IND vs PAK FINAL: कैसी रही हैं भारत-पाकिस्तान के बीच फाइनल मुकाबलों की हिस्ट्री? आंकड़ों से समझें पूरा गणित

Published - 26 Sep 2025, 07:50 PM | Updated - 26 Sep 2025, 11:38 PM

IND Vs PAK FINAL How Has Been History Of Final Matches Between India And Pakistan Understand Complete Mathematics From Figures

IND vs PAK FINAL: भारतीय क्रिकेट टीम और पाकिस्तान टीम एक बार फिर से आमने-सामने हैं। एशिया कप 2025 का फाइनल मैच टीम इंडिया और पाकिस्तान के बीच में 28 सितंबर को खेला जाना है। इस टूर्नामेंट में दोनों टीमों के बीच में ये तीसरी भिड़त है।

लेकिन एशिया कप 2025 के फाइनल मैच (IND vs PAK) में टीम इंडिया और पाकिस्तान के बीच मुकाबले ने क्रिकेट जगत का बज़ क्रिएट कर दिया है। लेकिन इस आर्टिकल में हम आपको भारत और पाकिस्तान के बीच में फाइनल की रायवलरी के बारे में बताने वाले हैं।

ये भी पढ़ें- IND vs PAK FINAL MATCH Live Streaming: कब कहां और कैसे देखें भारत-पाकिस्तान फाइनल मुकाबला? फ्री में देखने का ये हैं रामबाण इलाज

साल 2017 के फाइनल में आखिरी बार आमने-सामने थी पाकिस्तान

एशिया कप 205 में भारतीय क्रिकेट टीम और पाकिस्तान टीम के बीच में मैच (IND vs PAK) खेला जाना है। इससे पहले साल 2017 में दोनों टीमें फाइनल में आमने-सामने हैं। चैंपियंस ट्रॉफी 2017 का फाइनल भारत और पाकिस्तान के बीच में हुआ था। इस मैच में पाकिस्तान ने टीम इंडिया को हार का स्वाद थमाई थी। हसन अली, मोहम्मद आमिर और शादाब खान की घातक गेंदबाजी के आगे टीम इंडिया 158 पर ही ढेर हो गई थी। लेकिन अब एशिया कप में जीत के साथ टीम इंडिया के पास उस हार का जवाब देने का सुनहरा मौका है।

IND vs PAK में कैसा रहा है फाइनल का समीकरण

भारत और पाकिस्तान के बीच (IND vs PAK) में हार-जीत की रायवलरी हमेशा से ही चर्चा में रही है। लेकिन फाइनल के आमने-सामने की बात करे, तो कुल 12 फाइनल में पाकिस्तान और भारत आमने-सामने रहा है। जहां पर पाकिस्तान ने 8 बार जीत हासिल की है और टीम इंडिया 4 बार खिताबी जीती है।

जैसा कि हमने आपको बताया कि आखिरी बार दोनों टीमें चैंपियंस ट्रॉफी 2017 में आखिरी बार खिताबी मुकाबले में आमने-सामने थी। उस मैच में पाकिस्तान ने भारत को 180 रनों से हराया था। वहीं, विश्र कप में दोनों टीमें एक बार फाइनल में एक-दूसरे के खिलाफ रही है। 2007 के टी-20 विश्व कप के फाइनल में भारत ने पाकिस्तान को 5 रनों से हराया था।

28 सितंबर को होगा IND vs PAK मुकाबला

एशिया कप 2025 में भारतीय टीम और पाकिस्तान टीम के बीच में 28 सितंबर को फाइनल मैच खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान टीम दो बार आमने-सामने आ चुकी है। दोनों ही बार टीम इंडिया ने बाजी मारी है। पहले लीग स्टेज और फिर सुपर-4 में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को आसानी से हराया है।

एशिया कप में दोनों टीमों के बीच टी-20 मुकाबले के बारे में बात करें, तो दोनों टीमों के मध्य कुल 15 मैच हुए हैं। जहां पर टीम इंडिया ने 12 मैचों में जीत हासिल की है और पाकिस्तान टीम को कुल 3 मैच में जीत मिली है। एशिया कप में एक बार फिर से भारत और पाकिस्तान का आमना-सामना होगा, जिसकी तेजी से चर्चा हो रही है।

IND vs PAK के बीच में फाइनल की भिड़त और रिजल्ट

सालटूर्नामेंटविजेताजीत का अंतर
1985विश्व चैंपियनशिपभारत8 विकेट
1986ऑस्ट्रल एशिया कपपाकिस्तान1 विकेट
1991विल्स ट्रॉफीपाकिस्तान72 रन
1994ऑस्ट्रल एशिया कपपाकिस्तान39 रन
1998सिल्वर जुबली इंडिपेंडेंस कपभारत2-1 (इसमें तीन फ़ाइनल खेले गए थे)
1999पेप्सी कपपाकिस्तान123 रन
1999कोका-कोला कपपाकिस्तान8 विकेट
2007टी20 वर्ल्ड कपभारत5 रन
2008किटपलाई कपपाकिस्तान25 रन
2017चैंपियंस ट्रॉफीपाकिस्तान180 रन

ये भी पढ़ें- "हम किसी भी टीम को..." बांग्लादेश पर जीत के बाद सलमान आगा का बड़बोला बयान, टीम इंडिया को दी सरेआम चेतावनी!

Tagged:

indian cricket team team india IND vs PAK asia cup Paksitan Cricket Team Asia Cup 2025
Poonam Nishad

क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं त्योहार है। जिसका जश्न मैंने बचपन में कई बार देखा, लेकिन इसमें शामिल साल 2... रीड मोर

एशिया कप 2025 का फाइनल 28 सितंबर को भारत औऱ पाकिस्तान के बीच में खेला जाना है।

भारतीय टीम और पाकिस्तान टीम के बीच में एशिया कप में 15 टी-20 मुकाबले हो चुके हैं, जहां पर भारतीय टीम को 12 में जीत मिली है।