IND vs PAK: हाईवोल्टेज मुकाबला देखने के लिए अब फैंस से नहीं हो रहा सब्र, घंटों पहले ही स्टेडियम में लगा जमावड़ा

Published - 28 Aug 2022, 01:07 PM

IND vs PAK

कुछ ही घंटों में भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच खेले जाने वाला महामुकाबला शुरू होने वाला है। लगभग दस महीनों बाद दोनो टीमों का आमना-सामना होने जा रहा है। क्रिकेट के मैदान पर इन दोनों टीमों की आखिरी मुलाकात पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप 2021 में हुई थी, जहां भारतीय टीम को पाकिस्तान टीम ने 10 विकेट से बड़ी शिकस्त दी थी। जिसके बाद आज भारतीय टीम हर हाल में अपनी पिछली हार का बदला लेना चाहेगी। वहीं, इस मुकाबले को देखने के लिए फैंस इतने उत्सुक है कि वे दो घंटे पहले ही स्टेडियम पहुंच गए।

IND vs PAK को देखने के लिए 2 घंटे पहले ही स्टेडियम पहुंचे फैंस

IND vs PAK

फैंस पिछले कई महीनों से जिस दिन का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे वो दिन आ चुका है। कुछ ही देर में भारत और पाकिस्तान के बीच मैच शुरू होने से पहले टॉस का सिक्का उछाला जाएगा और फिर ठीक आधे घंटे बाद दोनो चिर-प्रतिद्वंद्वी टीमें मैदान पर आपस में भिड़ती हुई नजर आएगी। भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाले मैच को देखने के लिए फैंस हमेशा ही बेताब रहते हैं।

ये एक ऐसा मुकाबला होता है जिसे शायद ही कोई मिस करना चाहता है। हमेशा इस मुकाबले की टिकट जमकर बिकती है। वहीं, एशिया कप 2022 के दूसरे मैच में भारत और पाकिस्तान की भिड़ंत को देखने के लिए दो घंटे से पहले ही स्टेडियम में फैंस जमा होना शुरू हो गए हैं। इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि फैंस इस मैच के लिए कितने एक्साइटेड हैं!

पाकिस्तान को मात देने के इरादे से मैदान पर उतरेगा भारत

रविवार को होना वाला ये मुकाबला (IND vs PAK) बेहद ही रोमांचक होने वाला है। पिछले साल पाकिस्तान के हाथों टी20 वर्ल्ड कप में मिली हार को भारत अब तक भुला नहीं होगा। जब आखिरी बार दोनो टीमों के बीच भिड़ंत हुई थी तब पाक ने 10 विकेट से जीत हासिल की थी। जिसके बाद अब रोहित एंड कंपनी ग्रीन आर्मी से हर कीमत में बदला लेना चाहेगी। हालांकि पाकिस्तान की सबसे बड़ी ताकत शाहीन अफरीदी चोटिल होने की वजह से इस टूर्नामेंट का हिस्सा नहीं हैं। जिस वजह से भारत (IND vs PAK) के खिलाफ मुकाबले में पाक टीम को उनकी कमी जरूर खलने वाली है।

Tagged:

team india IND vs PAK Asia Cup 2022 ind vs pak 2022
Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर