IND vs PAK: 5 मौके जब भारत-पाक के खिलाड़ियों ने एक दूसरे पर उछाला कीचड़, बेशर्मी की सारी हदें कर दी थी पार

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
IND vs PAK - 5 Controversial Statement

राजनीति हो या क्रिकेट का मैदान भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच कड़ा मुकाबला रहा है। जहां पाकिस्तान के प्रधानमंत्री भारत को लेकर बयानबाजी करते हुए नजर आते हैं, वहीं पड़ोसी मुल्क के खिलाड़ी भी भारतीय टीम (IND vs PAK) के खिलाड़ियों को लेकर बयान देने से पीछे नहीं हटते।

वह आए दिन टीम इंडिया (IND vs PAK) के खिलाड़ियों को लेकर बयान देते हुए नजर आते हैं। कई बार तो इनके बयान ऐसे होते हैं जो नए विवादों को जन्म दे देते हैं और दोनों देशों (IND vs PAK) के बीच दूरियों को बढ़ाने का काम करते हैं।

दोनों टीमों  (IND vs PAK) के बीच कई बार ऐसे बयान दिए गए हैं, जिसने दोनों देशों के बीच चल रही दुश्मनी की आग में घी का काम किया है। आज इस लेख के जरिए हम आपको भारत-पाक (IND vs PAK) के बीच हुई बयानबाजी ऐसे ही 5 बयानों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसने क्रिकेट जगत में बवाल मचा दिया था।

IND vs PAK: दोनो टीमों के बीच अब तक हुए 5 सबसे बड़े विवादित बयान

'तेंदुलकर और द्रविड़ मैच विजेता नहीं हैं': शोएब अख्तर

Shoaib Akhtar

रावलपिंडी एक्सप्रेस आए दिन विवादों का हिस्सा बने हुए नजर आते हैं क्योंकि वह कभी भी साहसिक बयान देने से नहीं कतराते हैं। शोएब अख्तर को अपने साथी क्रिकेटरों पर तंज कसने की आदत है। अपने पूरे करियर के दौरान, उनकी विवादास्पद दर और गेंदबाजी की गति कभी कम नहीं हुई। अपनी अंतरराष्ट्रीय यात्रा के बाद भी, अख्तर अभी भी विवाद की दुनिया में अपना लंबा रन-अप जारी रखे हुए है और यह उनकी आत्मकथा "कंट्रोवर्सीली योर्स" से स्पष्ट होता है।

अपनी इस किताब में, तेज गेंदबाज ने अपने कठिन समय और गौरवशाली दिनों के साथ-साथ कट्टर प्रतिद्वंद्वियों, भारतीय क्रिकेटरों पर अपने विचारों का स्पष्ट रूप से उल्लेख किया है। अख्तर के अनुसार भारतीय क्रिकेट के दिग्गज सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ में कौशल की कमी थी। उनके मुताबिक ये दोनों खिलाड़ी अपनी टीम के सटीक मैच विजेता नहीं थे। उन्होंने यह भी कहा कि ये दोनो खिलाड़ी आमतौर पर उसकी गति से निपटने के लिए संघर्ष करते थे।

"पाकिस्तान से हारने के बाद टीम इंडिया माफी मगती थी" : शाहिद अफरीदी

SHAHID AFRIDI- IND vs PAK

इस लिस्ट में एक और बयान शाहिद अफरीदी का है जिसने एक नए विवाद को जन्म दिया था, अफरीदी को कई मौकों पर भारतीय टीम के खिलाड़ियों पर निशान साधते हुए देखा गया है। वहीं, दो साल पहले पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान ने एक ऐसा बयान दिया था जिससे भारतीय क्रिकेट फैंस का खून खौल उठा था। दरअसल, उन्होंने क्रिक कास्‍ट के यूट्यूब शो पर सवेरा पाशा के साथ बातचीत करते हुए भारतीय टीम के लिए कहा था कि हमने भारत के खिलाफ (IND vs PAK) खेलना हमेशा पसंद किया है।

हमने अनेक बार भारत को बुरी तरह हराया है। हमने उनकी इतनी पिटाई की है कि वे मैच के बाद हमसे माफी मांगते थे। उनके इस बयान के बाद भारतीय फैंस का गुस्सा चरम पर पहुंच गया था और उन्होंने इस खिलाड़ी को जमकर ट्रोल किया था। बता दें कि अफरीदी न सिर्फ टीम इंडिया या उसके खिलाड़ियों बल्कि भारत के प्रधानमंत्री को लेकर भी कई बार बयान दे चुके हैं।

"Team India के पास नहीं है काबिलियत" : अब्दुल रज्जाक

publive-image

टी20 वर्ल्ड 2021 में भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच होने वाले मुकाबले से पहले पाक टीम के पूर्व ऑलराउंडर अब्दुल रज्जाक की ओर से धधकता बयान आया है, जिसमें उन्होंने विराट एंड कंपनी को बाबर आजम की टीम से कम आंका है। उन्होंने टीम इंडिया के टैलेंट पर सवाल उठाते हुए कहा था कि पाकिस्तान के पास बेमिसाल टैलेंट है, जो कि हाई प्रेशर मुकाबलों में मैदान मारने में सक्षम है। ऐसी काबिलियत भारतीय टीम के पास नहीं है।

साथ ही उन्होंने ये भी कहा था कि उनको नहीं लगता कि भारत की टीम पाकिस्तान (IND vs PAK) का मुकाबला कर सकती है। पाकिस्तान के पास जो टैलेंट है वो पूरी तरह से अलग है। ऐसे में मुझे नहीं लगता कि ये क्रिकेट के लिए सही है कि भारत और पाकिस्तान एक दूसरे के साथ क्रिकेट नहीं खेल रहे। मुझे लगता है कि ऐसा होना चाहिए ताकि लोगों को ये पता चले कि पाकिस्तान के पास जो टैलेंट है, वो भारत के पास नहीं है। उनके इस बयान को सुनने के बाद भारतीय फैंस भड़क गए थे और उन्होंने पूर्व खिलाड़ी को जमकर ट्रोल किया था।

"विराट कोहली की खराब फॉर्म की वजह रवि शास्त्री है" : राशिद लतीफ़

Rashid Latif Latest Statement

विराट कोहली को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शतक बनाए हुए दो साल से अधिक समय हो गया है। जिस वजह क्रिकेट जगत के कई खिलाड़ी उन्हें फटकारते हुए नजर आ रहे हैं, तो कुछ खिलाड़ी अपनी राय देते हुए नजर आ रहे हैं। साध रहे हैं। इसी कड़ी में पाकिस्तान के पूर्व कप्तान राशिद लतीफ का नाम भी जुड़ गया है। दरअसल, रवि शास्त्री ने खराब फॉर्म के चलते कोहली को क्रिकेट से आराम लेने की सलाह दी थी। रवि की ये कोच सुनने के बाद लतीफ ने कहा था कि यह सब उन्हीं (रवि शास्त्री) की वजह से हुआ है।

2019 में आपने अनिल कुंबले जैसे खिलाड़ी को साइडलाइन करते हुए रवि शास्त्री को कोचिंग दी थी। मुझे नहीं पता कि उसकी पहचान थी या नहीं। वह (रवि शास्त्री) एक कमेंटेटर थे। इसका कोचिंग से कोई लेना-देना नहीं था। इसके अलावा उन्होंने कहा था कि उन्हें नहीं लगता कि विराट कोहली के अलावा किसी और ने रवि शास्त्री को लाने में भूमिका निभाई होगी। लेकिन अब यह दांव उल्टा पड़ गया है, क्या यह सही है? अगर वह (रवि शास्त्री) कोच नहीं बनते तो वह (कोहली) भी आउट नहीं होते।

हरभजन सिंह और मोहम्मद आमिर का ट्विटर वॉर

IND vs PAK

साल 2021 में टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान (IND vs PAK) के हाथों मिली हार के बाद भारतीय टीम का पाकिस्तानी फैंस और खिलाड़ियों ने जमकर मजाक उड़ाया था। वहीं, आमिर भी इन्हीं में से एक थे। पाक के हाथों मिली हार के बाद जीत के नशे में चूर आमिर ने हरभजन पर तंज़ कसते हुए ट्वीट किया। जिसके बाद उनके ट्वीट को देखकर हरभजन सिंह भी चुप नहीं बैठे और उन्होंने भी आमिर के ट्विट्स का मुंह तोड़ जवाब दिया।

इन दोनो के बीच की ये ट्विटर वॉर कई दिनों तक चली थी। ये जंग तब खत्म हुई जब भज्जी ने आमिर को उनके मैच फिक्सिंग की बात याद दिलवाई। भारतीय टीम के टर्बनेटर ने अंत में ट्वीट करते हुए कहा कि सिक्सर टू फिक्सर.. आउट ऑफ द पार्क.. आमिर... चलो चलते हैं। इसके बाद आमिर गुड नाईट कहकर चले गए। इससे पहले दोनो ही खिलाड़ियों ने एक दूसरे को खूब भला-बुरा कहा था।

sachin tendulkar team india indian cricket team SHOAIB AKHTAR IND vs PAK