IND vs PAK: रिजर्व-डे वाले दिन भी रद्द हुआ मुकाबला, तो फिर इस तारीख को भिड़ेंगे भारत-पाकिस्तान

author-image
Rubin Ahmad
New Update
IND vs PAK: रिजर्व-डे वाले दिन भी रद्द हुआ मुकाबला, तो फिर इस तारीख को भिड़ेंगे भारत-पाकिस्तान

IND vs PAK: एशिया कप के सुपर-4 में भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच खेला गया मुकाबला बारिश की वजह से निर्धारित दिन पर नहीं हो पाया. अंपायर ने खराब मौसम की वजह से मैच को रिजर्व डे के लिए फिक्स कर दिया. वहीं अब यह मैच रिजर्व डे यानी कल (सोमवार) को 24.1 ओवर से खेला जाएगा.

लेकिन इस पहले फैंस के मन में सवाल चल रहा हैं कि अगर यह मुकाबला रिजर्व डे पर भी कैंसिल हो गया तो क्या होगा? क्या भारतीय टीम एशिया कप से बाहर हो जाएगी या फिर फाइनल में पाकिस्तान से भिडेंगी? आइए इस रिपोर्ट के जरिए जानते हैं कि क्या कहते हैं समीकरण?

रिजर्व-डे पर IND vs PAK का मैच हो सकता है रद्द?

publive-image R.premadasa stadium Colombo weather report

भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) का मुकाबला कोलंबों के आर.प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जा रहा है. जहां आगामी दिनों में जमाझम बारिश होने की संभावना जताई जा रही है. रविवार को यहां मुकाबला बारिश की वजह से रदद हो गया. अब 11 सितंबर को यानी रिजर्व डे को यहीं से 50-50 ओवरों का खेला जाएगा.

लेकिन वैदर रिपोर्ट फैंस को निराश कर सकती है. क्योंकि सोमवार को कोलंबों में 90 फीसद बारिश की संभावना जताई जा रही हैं. रिजर्व डे पर भी मैच कैंसिल होने की पूरी आशंका जताई रही है तो क्या भारत एशिया कप से बाहर जाएगी? जी, बिल्कुल नहीं अगर आप ऐसा सोच रहे हैं तो आपकी यह शंका हम अभी दूर किए देते हैं.

फाइनल में IND vs PAK की हो सकती है भिड़ंत

Asia Cup 2023

देखिए अगर 11 सितंबर को यानी रिजर्व डे को भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) रद्द होता है क्या होगा?  दोनों टीमों के एक-एक अंक मिल जाएगा. पाकिस्तान अपने दो मुकाबले खेल चुकी है. जिसके कारन उनके 3 अंक हो जाएंगे.क्योंकि पाक पहले से फाइनल में कदम बढ़ा लेगा और इंडिया शेष 2 मैच जीतकर पहुंच सकता है.

जबकि भारत अपने आगामी मुकाबले श्रीलंका और बांग्लादेश के साथ खेलने हैं. अगर रोहित शर्मा एंड कंपनी ये दोनों मैच जीतने में सफल हो जाती है. वह फाइनल में पहुंच सकती है. इस समीकरण के साथ भारत और पाकिस्तान को एक बार फिर फाइनल में खेलते हुए देखने को मिल सकता है. हालांकि श्रीलंका और बांग्लादेश जीतने का पूरा जोर लगाएंगी.

यह भी पढ़े: IND vs PAK: बारिश के चलते 10 सितंबर का खेल हुआ रद्द, जानिए कब है रिजर्व-डे और कितने ओवर का होगा मुकाबला

asia cup 2023 IND vs PAK 2023