IND vs PAK: आगामी महीने से आईसीसी महिला क्रिकेट वर्ल्डकप की शुरुआत होने वाली है. उसके लिए भारतीय महिला टीम खूब मेहनत कर रही है. इसी के साथ भारतीय टीम का पहला ही मुकाबला इस मेगा इवेंट में अपने सबसे बड़े राइवल्स पाकिस्तान के साथ है. जिसके लिए दर्शकों के बीच में काफी उत्साह बना हुआ है. भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप में खेले जाने वाला मुकाबला 6 मार्च को न्यूज़ीलैंड के तौरंगा में खेला जाएगा. ऐसे में पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम की कप्तान बिसमाह मारूफ ने बहुत बड़ा बयान दिया है.
IND vs PAK के मैच को लेकर बिसमाह मारूफ ने दिया बड़ा बयान
आपको बता दें कि मार्च में शुरू होने वाला आईसीसी वूमेंस वर्ल्डकप 2022 न्यूज़ीलैंड के 6 शहरों में खेला जाएगा, जिसमें आकलैंड, क्राइस्टचर्च, वेलिंगटन, तौरंगा, हैमिल्टन और डुनेडिन शामिल हैं.
ऐसे में भारतीय महिला क्रिकेट टीम के साथ (IND vs PAK), मां बनने के बाद मैदान पर वापसी कर रही पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम की कप्तान बिसमाह मारूफ ने एक साक्षात्कार में कहा है कि,
’ भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) का मैच किसी भी खिलाड़ी के लिये अपनी प्रतिभा साबित करने का बेहतरीन मंच है लेकिन आखिर में है तो यह क्रिकेट का मैच ही जिसमें अपने बेसिक्स सही रखकर एक आम मैच की तरह खेलना होता है . यह मैच भारत और पाकिस्तान की लड़कियों को क्रिकेट में पदार्पण के लिये प्रेरित करेगा . यह क्रिकेट की सबसे बड़ी प्रतिद्वंद्विता है और दर्शकों की नजरें इस मैच पर लगी होंगी . उम्मीद है कि दोनों देशों की लाखों लड़कियां इस मैच को देखकर क्रिकेट खेलने के लिये प्रेरित होंगी .’
बिसमाह ने की भारतीय महिला टीम की सरहाना
पाकिस्तान महिला टीम की दिग्गज खिलाड़ी बिसमाह मारूफ ने भारतीय महिला टीम की मुकाबले (IND vs PAK) से पहले जमकर तारीफ की है. उन्होंने इंटरव्यू के दौरान भारतीय टीम के संदर्भ में कहा है कि,
‘ भारतीय टीम बहुत अच्छी है जिसने हाल ही में शानदार प्रदर्शन किया है . उनके पास कई अच्छे युवा खिलाड़ी हैं . हमारा लक्ष्य पहली बार सेमीफाइनल में पहुंचने का है .मेरा मानना है कि मेरी टीम ऐसा कर सकती है . हमारे पास अनुभव, प्रतिभा और कुछ शानदार युवा खिलाड़ी भी हैं .’
आपको बता दें कि बिसमाह ने मां बनने के बाद क्रिकेट से सन्यास लेने का मन बनालिया था. लेकिन वे रुक गई और अब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. अपने करियर के संबंध में इन्होंने कहा कि,
’ यह सफर शानदार रहा और मैने पूरा मजा लिया . कई उतार-चढ़ाव आये जिनसे सीखने को मिला . वापसी करके खुश हूं और लग रहा है मानो फिर क्रिेकेट में पदार्पण कर रही हूं . मैं अपने परिवार खासकर पति की शुक्रगुजार हूं जिन्होंने पूरा साथ दिया . पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की मातृत्व अवकाश नीति से भी बहुत मदद मिली .’
वर्ल्डकप के लिए खुद को लेकर कही बड़ी बात
बिसमाह मारूफ का मानना है कि अगर बतौर मोस्ट सीनियर खिलाड़ी और टीम की कप्तान होने के नाते उनको खुद को आगामी आईसीसी वर्ल्डकप में अच्छा प्रदर्शन करना होगा. उन्होंने कहा कि,
"अगर मैं ही अच्छा नहीं खेल सकूंगी तो दूसरों को प्रेरित नहीं कर पाऊंगी . हम पिछले साल अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाये और इस बारे में आपस में बात की है . खिलाड़ियों को पता है कि कहां सुधार करना है और कैसे प्रदर्शन को ढर्रे पर लाना है."
अगर बिसमाह मारूफ के क्रिकेट करियर की बात करें तो उन्होंने पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए 108 एकदिवसीय मुकाबले खेले हैं, जिसमें इन्होंने 2602 रन बनाने के साथ-साथ 44 विकेट भी लिए हैं. वहीं अगर क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप T20 की बात करें तो उसमें भी बिसमाह ने 108 मुकाबले खेले हैं और 2225 रन भी जड़े हैं. साथ ही गेंदबाज़ी करते हुए T20 में इन्होंने 36 भी झटकाए हैं.
हालांकि अंत में इस दिग्गज खिलाड़ी ने महिला क्रिकेट में भी आईपीएल और पीएसएल जैसी लीग की बात की है. इन्होंने कहा कि
"यह जरूरी है कि महिला क्रिकेटर ज्यादा से ज्यादा प्रतिस्पर्धी क्रिकेट खेलें . आईसीसी महिला चैम्पियनशिप ने महिला क्रिकेट में जान फूंकी है . हमें जितनी ज्यादा लीग खेलने को मिलेगी, उतना ही अच्छा होगा."