IND vs PAK के बीच होगी अब सीरीज, दोनों देशो को आमने-सामने लाने के लिए बनाया गया ये प्लान

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
ind vs pak

IND vs PAK: भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच क्रिकेट सीरीज को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल खबरें आ रही है कि टीम इंडिया और टीम पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच एक सीरीज खेली जा सकती है। जिसके लिए एक तगड़ा प्लान तैयार हुआ है। साल 2008 से भारत पाकिस्तान दौरे पर नहीं गया है। वहीं अब यह खबरें सामने आ रही हैं कि भारत पाकिस्तान दौरे के लिए जा सकता है। बता दें कि, पाकिस्तान ने वनडे और टी-20 सीरीज के लिए आखिरी बार 2012 में भारत का दौरा किया था। इस दोनों देशों ने पिछले 10 साल से एक दूसरे के साथ कोई बाइलेटरल सीरीज नहीं खेली है।

IND vs PAK सीरीज पर बड़ी खबर

publive-image

आईसीसी द्वारा आयोजित टूर्नामेंट्स और एशिया कप में भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) एक दूसरे के आमने-सामने आते रहता है। बीसीसीआई पहले ही साफ कर चुका है कि पाकिस्तान (IND vs PAK) के साथ बाइलेटरल क्रिकेट सीरीज तब तक खेलना मुश्किल है जब तक भारत सरकार से अनुमति नहीं मिलती। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के मुख्य कार्यकारी (सीईओ) निक हॉकले ने कहा कि हम भारत और पाकिस्तान के साथ त्रिकोणीय श्रृंखला आयोजित करने पर विचार करने के लिए तैयार हैं।

यह प्लान है IND vs PAK सीरीज के लिए

ind vs pak

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के सीईओ निक हॉकले ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान और भारत के बीच एक सीरीज की मेजबानी करने के लिए तैयार है। उन्होंने यह बात रावलपिंडी में कही, जहां मंगलवार को ही ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला टेस्ट ड्रॉ हुआ है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के मुख्य कार्यकारी (सीईओ) निक हॉकले ने कहा,

"व्यक्तिगत रूप से, मुझे वास्तव में त्रिकोणीय सीरीज की अवधारणा पसंद है। इसने अतीत में अच्छा काम किया है। हम मेजबानी के लिए तैयार हैं। वास्तव में, ऑस्ट्रेलिया में भारत और पाकिस्तान के काफी लोग हैं। यह एक ऐसा मुकाबला है, जिसे हर कोई विश्व क्रिकेट में देखना चाहता है। अगर हम इसमें मदद कर सकते हैं, तो हम ऐसा करना पसंद करेंगे।"

bcci team india TEAM PAKISTAN IND vs PAK