"हमारी बहन-बेटी को नचा रहे हैं इनके लिए..", पाकिस्तान टीम का अहमदाबाद में हुआ सांस्कृतिक स्वागत, तो भड़के फैंस ने BCCI को किया जमकर ट्रोल 

author-image
Rubin Ahmad
New Update
IND vs PAK: पाकिस्तान टीम पर अहमदाबाद में हुई फूलों वर्षा तो सोशल मीडिया फैंस ने BCCI पर निकाली भड़ासा 

IND vs PAK: विश्व कप (World Cup 2024) में भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) की टीमें बार एक बार फिर आमने-सामने होगी. यह मुकाबला 14 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. इसके लिए दोनों टीमें वहां पहुंच चुकी है. पाकिस्तान क्रिकेट टीम जैसे ही अहमदाबाद पहुंची तो उनका हैदराबाद से भी जोरदार स्वागत किया. पारम्परिक गुजराती परिधान चनिया चोली में सजी कुछ युवतियां इस दौरान डासं कर रहीं थीं. आसमां से फूल और गुब्बारे की बौछार हो रही है. इतना भव्य स्वागत देखने के बाद सोशल मीडिया पर फैंस भड़क गए सोशल मीडिया पर BCCI पर जमकर गुस्सा निकाला.

अहमदाबाद में पाकिस्तान का हुआ भव्य स्वागत

IND vs PAK 2023 IND vs PAK 2023

पाकिस्तान क्रिकेट टीम जब से विश्व कप खेलने भारत आई. जब से वह अपने खेल ज्यादा मेहमाननवाजी के लिए सुर्खियों में बनी हुई है. भारत में बीसीसीआई की ओर से स्वागत में उनका विशेष प्रबंध किया गया गया है. हैदराबाद में उन्हें ग्रेंड वेलकम मिला. पाकिस्तान अपना तीसरा मुकाबला भारत से खेलने के लिए अहमदाबाद पहुंची. जहां उनका एक बार फिर ग्रेंड वेलकम किया.

वीडियो में देखा जा सकता है कि खिलाड़ी होटल में प्रवेश कर रहे हैं. जहां उन्हें स्वागत में गुजराती गम्छा पहनाया जा रहा है. ढोल नगाड़े बच रहे हैं. गुजराती परिधान चनिया चोली में सजी कुछ युवतियां इस दौरान डासं कर रहीं थीं. आसमां से फूल और गुब्बारे बरस रहे हैं. यह सब देखने के बाद कुछ फैंस भड़क गए और बीसीसीआई पर लानत-मनालत भेज रहे हैं.

IND vs PAK: सोशल मीडिया पर भड़के फैंस

https://twitter.com/Rohitjain9999/status/1712342398473548145

https://twitter.com/SahuAnything/status/1712373918097711185

यह भी पढ़े:  VIDEO: पाकिस्तान से भिड़ने अहमदाबाद पहुंची टीम इंडिया का हुआ स्वागत, लेकिन इन 2 खिलाड़ियों ने तिलक लगवाने से किया मना

bcci Pakistan Cricket Team IND vs PAK World Cup 2023