IND vs PAK: 18 अक्टूबर से ओमान में एमर्जिंग टीम्स एशिया कप 2024 (Emerging Teams Asia Cup 2024) का पहला मुकाबला खेला जाएगा। इसके बाद 19 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच भिडंत देखने को मिलेगी। इस महामुकाबले का हर कोई बेसब्री से इंतजार कर रहा है। इस मुकाबले को लेकर खिलाड़ियों से प्रतिक्रियाएं मिलनी भी शुरु हो गई है।
इसी बीच टूर्नामेंट से ठीक पहले पाकिस्तान ए के कप्तान मोहम्मद हारिस (Mohammad Haris) ने ड्रेसिंग रूम को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है। जिसे सुनने के बाद आपको भी अपने कानों पर यकीन नहीं होगा।
यह भी पढ़ेंः 27 चौके- 7 छक्के..., Shreyas Iyer ने घरेलू क्रिकेट में मचाई तबाही, दोहरा शतक जड़ किया कमाल
पाकिस्तान के ड्रेसिंग रूम में भारत की बात करना बैन
क्रिकेट जगत में किसी भी टीम के ड्रेसिंग रूम में विपक्षी टीम की बात करना आम बात होती है। टीम मैनेजमेंट मैच से पहले विपक्षी टीम को लेकर कुछ रणनीति ड्रेसिंग रूम में भी तैयार करते हैं। लेकिन पाकिस्तान के ड्रेसिंग रूम में भारत की बात करने पर पूरी तरह से पाबंदी लगी हुई है।
पाकिस्तान ए के कप्तान मोहम्मद हारिस ने इस बात खुद खुलासा किया है कि मैनेजमेंट की तरफ से साफ तौर पर निर्देश दिए गए हैं कि पाकिस्तान ए टीम का कोई भी खिलाड़ी टूर्नामेंट के दौरान भारत के बारे में बात नहीं करेगा।
मैनेजमेंट के इस फैसले से हैरान हैं Mohammad Haris
हैरान करने वाली बात ये है कि कप्तान हारिस खुद भी मैनेजमेंट के इस फैसले से हैरान हैं। मीडिया से बात करते हुए उन्होंने बताया कि- "ऐसा पहली बार होगा जब टूर्नामेंट के दौरान हमारी टीम में इंडिया के बारे में बात नहीं करेगा। यह पूरी तरह से बैन होगा। मैं जब वनडे विश्व कप के दौरान में था तो इंडिया के बारे में खूब बातें होती थी जिससे की खिलाड़ियों पर दबाव बढ़ गया था।"
Humare Dressing Room Mein India Par Baat Karne Pe Pabandi Hai;
— Shahzaib Ali 🇵🇰 (@DSBcricket) October 15, 2024
Captain Pakistan Emerging Team Muhammad Haris. pic.twitter.com/rrD3HIlyTI
इस दिन शुरु होगा टूर्नामेंट
इमर्जिंग एशिया कप 2024 की शुरुआत 18 अक्टूबर से होगी। इस टूर्नामेंट के सभी मुकाबले ओमान क्रिकेट अकैडमी, मस्कट में खेले जाएंगे। इमर्जिंग एशिया कप कुल टीमों के बीच खेली जानी हैजिसे दो ग्रुप ए और बी में बांटा गया है। ग्रुप ए में अफगानिस्तानबांग्लादेशहॉन्गकॉन्ग और श्रीलंका की टीम शामिल है। वहीं ग्रुप बी में भारतओमानपाकिस्तान और यूएई की टीम है।
यह भी पढ़ेंः Hanuma Vihari ने अचानक संन्यास लेने का किया फैसला! इस वजह से अब भारत के लिए नहीं खेलना चाहते कभी क्रिकेट