पाकिस्तान को हराकर भारत सीधा फाइनल में करेगा एंट्री, यहां समझें एशिया कप 2022 पॉइंट्स टेबल का पूरा गणित

Published - 04 Sep 2022, 12:49 PM

IND vs PAK: Asia Cup 2022 Points Table

IND vs PAK: भारतीय क्रिकेट टीम आज यानि 4 सितंबर को एशिया कप 2022 में अपना तीसरा और सुपर-4 स्टेज का पहला मुकाबला पाकिस्तान (IND vs PAK) के खिलाफ खेलने वाली है। ग्रुप-ए में अबतक टीम इंडिया ने अपने दोनों मैचों में फतेह हासिल की थी। जिसमें से एक मैच पाकिस्तान के खिलाफ 28 अगस्त को जीता था, ऐसे में अब एक बार फिर रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम पाक को धूल चटाने के मकसद से उतरेगी। साथ ही इस जीत के साथ भारत एशिया कप 2022 के फाइनल मुकाबले में भी जीत हासिल कर सकता है।

ग्रुप स्टेज में एक भी मुकाबला नहीं हारी टीम इंडिया

सबसे पहले एशिया कप 2022 के फॉर्मेट की बात करें तो मुख्य प्रतियोगिता में भाग लेने वाली सभी 6 टीमों को 2 ग्रुप में बांटा गया था। ग्रुप-ए में भारत, पाकिस्तान और हांग-कांग टीम थी। जिसमें से हांग-कांग क्वालीफायर राउंड में अपने सभी मैच जीतकर आई थी। दूसरी ओर ग्रुप-बी की 3 टीम श्रीलंका, अफगानिस्तान और बांग्लादेश रेटिंग के आधार पर पहले ही क्वालिफ़ाई कर चुकी थी।

ग्रुप-ए में भारत अपने दोनों मैच जीतकर अगले चरण की ओर बढ़ा और पाकिस्तान ने हांग-कांग को मात देकर रास्ता तय किया। ग्रुप-बी में अफ़ग़ानिस्तान ने दोनों मुकाबले जीतकर टॉप किया और श्रीलंका ने बांगलादेश को चित कर टूर्नामेंट से बाहर का रास्ता दिखाया।

एशिया कप 2022 में सुपर-4 की लड़ाई है दिलचस्प

अब एशिया कप 2022 का कारवां सुपर-4 में पहुंच चुका है, जिसमें हर टीम को दूसरी टीमों के साथ एक-एक मैच खेलना है। इनमें से जो टीम टॉप-2 में रहेगी वे फाइनल की ओर कूच करेगी। सुपर-4 के पहले मैच में श्रीलंका ने अफगानिस्तान को मात दी थी और अब दूसरे मैच में भारत-पाकिस्तान की भिड़ंत होने वाली है। यहां से जो भी टीम सबसे ज्यादा पॉइंट्स और बेहतर रनरेट के साथ जीतेगी उसके लिए फाइनल की राह आसान हो जाएगी।

पाकिस्तान की जीत के साथ भारतीय टीम कर सकती है फाइनल में जगह पक्की

IND vs PAK - Team India

गौरतलब है कि भारतीय टीम ने एशिया कप 2022 में अबतक एक भी मैच नहीं गंवाया है। वहीं सुपर-4 में मौजूद पाकिस्तान, श्रीलंका और अफगानिस्तान एक-एक मुकाबला हार चुकी है। जाहिर तौर पर टीम इंडिया को भी अपने तीनों मैच में जीतने की पुरजोर कोशिश करनी होगी, लेकिन अगर भारत इस बीच 1 मैच भी गंवा देता है तो मामला नेट रनरेट पर आकर अटक जाएगा। भारतीय टीम सुपर-4 में आज यानि 4 सितंबर को पाकिस्तान, फिर 6 सितंबर को श्रीलंका और 8 सितंबर को अफगानिस्तान के खिलाफ मैदान में उतरने वाली है।

IND vs PAK मैच से पहले एशिया कप 2022 पॉइंट्स टेबल

Super Four Mat Won Lost Tied NR Pts NRR
Sri Lanka
1 1 0 0 0 2 +0.589
India
0 0 0 0 0 0 0.000
Pakistan
0 0 0 0 0 0 0.000
Afghanistan
1 0 1 0 0 0 -0.589

Tagged:

team india IND vs PAK Asia Cup 2022 bcci Indian National Cricket team ind vs pak 2022