पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया की घटिया फील्डिंग ने चढ़ाया फैंस का पारा, सोशल मीडिया पर जमकर सुनाई खरी-खोटी

Published - 21 Sep 2025, 10:01 PM | Updated - 21 Sep 2025, 10:11 PM

Ind VS Pak 2

IND vs PAK: भारत-पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2025 के सुपर-4 का दूसरा मुकाबला इस समय दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में भारतीय टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले पाकिस्तान को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया था। उन्होंने 20 ओवरों में 171/5 रन स्कोर बोर्ड पर लगा दिए हैं।

भारत के खिलाफ इस मैच में पाकिस्तान (IND vs PAK) क्रिकेट अलग बदलाव के साथ क्रीज पर उतरी। इस बार पारी की शुरुआत सैम अयूब नहीं बल्कि अनुभवी बल्लेबाज फखर जमान और साहिबजादा फरहान करने आए थे। लेकिन, पहले ही ओवर में अभिषेक शर्मा ने फरहान को जीवन दान दे दिया। जबकि उप कप्तान शुभमन गिल ने 19वें ओवर में फहीम अशरफ का कैच छोड़ दिया।

जबकि इस मैच में भारत ने एक या दो नहीं बल्कि पूरे 4 आसान कैच टपकाए। इस खराब फील्डिंग के बाद सोशल मीडिया पर भारत की फील्डिंग की जमकर आलोचनाएं की जा रही हैं। जबकि फैंस इसपर अपनी अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। चलिए आपको बताते हैं कि भारत (IND vs PAK) की खराब फील्डिंग पर फैंस का सोशल मीडिया पर क्या मिला-जुला रिएक्शन सामने आ रहा है।

IND vs PAK: पाकिस्तान को मिली दमदार शुरुआत

एशिया कप 2025 के लीग चरण मैचों में पाकिस्तान (IND vs PAK) के लिए पारी की शुरुआत सैम अयूब और साहिबजादा फरहान कर रहे थे, लेकिन बैक टू बैक तीन गोल्डन डक के बाद अयूब को नंबर तीन पर शिफ्ट कर दिया गया, जबकि फखर जमान को प्रमोट करते हुए पारी की शुरुआत करने की जिम्मेदारी सौंपी गई।

पहले बैटिंग करने उतरी पाकिस्तान (IND vs PAK) की शुरुआत फिर एक बार निराशाजनक रही, क्योंकि फखर जमान 9 गेंदों पर 15 रन बनाकर हार्दिक पंड्या का शिकार बने। हार्दिक ने फखर को विकेट के पीछे संजू सैमसन के हाथों कैच करवाया।

इसके बाद नंबर तीन पर उतरे सैम अयूब ने चौके के साथ एशिया कप 2025 में अपना खाता खोला, जबकि दूसरे छोर से साहिबजादा फरहान अपना बल्ला घूमा रहे थे। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 49 गेंदों पर 72 रन की साझेदारी की, और पाकिस्तान (IND vs PAK) को मैच में शानदार वापसी करवाई। हालांकि, सैम 17 गेंदों पर 21 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।

भारत की फील्डिंग ने किया निराश

पाकिस्तान (IND vs PAK) के खिलाफ सुपर-4 में पहला मुकाबला खेल रही भारतीय टीम की फील्डिंग ने सभी को काफी निराश किया। विश्व की बेहतर फील्डिंग साइड मानी जाने वाली मैन इन ब्लू ने इस मैच में पाकिस्तानी बल्लेबाजों के तीस आसान कैच टपका दिए, जबकि अकेले ने दो कैच छोड़े। मैच के शुरुआती ओवर में अभिषेक शर्मा ने साहिबजादा फरहान को शून्य के स्कोर पर जीवनदान दे दिया।

इसके बाद पारी के पांचवें ओवर में कुलदीप यादव ने सैम अयूब का आसान कैच टपका दिया। जबकि 7.3 ओवर में अभिषेक ने फिर एक बार फरहान का कैच छोड़ दिया। इस मैच में फरहान के दो कैच छुटे, जिसका फायदा उन्होंने भारतीय टीम (IND vs PAK) के खिलाफ बखूबी उठाया, और ताबड़तोड़ अर्धशतक ठोक दिया।

हालांकि, अभिषेक शर्मा ने सैम अयूब का शानदार कैच पकड़ उन्हें पवेलियन भेज दिया। जबकि पारी के 19वें ओवर में उप कप्तान शुभमन गिल ने फहीम अशरफ का आसान कैच छोड़ दिया। भारत ने इस मैच में कुल चार आसान कैच छोड़े हैं।

VIDEO: पहले ही ओवर में ही अभिषेक शर्मा ने की बड़ी गलती, टपकाया लड्डू जैसा कैच, फैंस का भड़का गुस्सा

सोशल मीडिया पर फैंस ने किया ट्रोल

भारत (IND vs PAK) की लचर फील्डिंग के बाद सोशल मीडिया पर फैंस अभिषेक शर्मा और कुलदीप यादव की जमकर आलोचना कर रहे हैं। एक फैन ने कुलदीप यादव के लिए लिखा कि कुलदीप यादव ने आसान कैच छोड़ दिया, जो कि काफी शर्मनाक है। वहीं, एक फैन ने लिखा कि कुलदीप यादव आज दिल मत तोड़ देना आप।

जबकि एक ने लिखा कि कुलदीप ने आसान कैच छोड़ दिया। वहीं, इस मैच में दो कैच छोड़ने वाले अभिषेक शर्मा को ट्रोल करते हुए फैंस अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। एक ने लिखा कि अभिषेक शर्मा ने आसान कैच छोड़कर छक्का दे दिया।

ये साहिबज़ादा फरहान के 2 कैच छोड़ दिए हैं, मेरा खून खौल रहा है। वहीं, एक ने लिखा कि अभिषेक-कुलदीप के हाथों में आज मक्खन लगा हुआ है। वहीं, शुभमन गिल के कैच ड्रॉप भी उन्हें जमकर खरी-खोटी सुननी पड़ रही है।

यहां देखें फैंस के रिएक्शन

IND vs PAK: सूर्यकुमार ने टॉस जीतकर चुनी पहले गेंदबाजी, इन दो स्टार खिलाड़ियों को किया प्लेइंग इलेवन से बाहर

Tagged:

abhishek sharma kuldeep yadav india vs pakistan Asia Cup 2025
Aman Sharma

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर

भारतीय टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले पाकिस्तान को बल्लेबाजी के लिए बुलाया।

पाकिस्तान के लिए साहिबजादा फरहान ने अर्धशतक बनाया।

भारतीय टीम ने इस मैच में खराब फील्डिंग की, जिसमें तीन आसान कैच छूटे।