फिर भिड़ने वाले हैं IND vs PAK! तो अब क्या 21 सितंबर को होगा हैंडशेक? आ गया बड़ा फैसला

Published - 16 Sep 2025, 08:08 PM | Updated - 16 Sep 2025, 11:37 PM

फिर भिड़ने वाले हैं IND vs PAK! तो अब क्या 21 सितंबर को होगा हैंडशेक? आ गया बड़ा फैसला

IND vs PAK: एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में 14 सितंबर को भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच मुकाबला खेला गया. इस मैच में भारतीय टीम ने बड़ी-बड़ी बातें करने वाली पाकिस्तान क्रिकेट टीम की सारी हेकड़ी निकाल दी. भारत ने लीग स्टेज के पहले मैच में पाकिस्तान को एकतरफा मुकाबले में 7 विकेट से शर्मनाक शिकस्त दी थी.

इस मैच में टॉस के दौरान कप्तान सूर्यकुमार यादव ने पाकिस्तानी कप्तान सलमान अली आगा से हाथ नहीं मिलाया. वहीं मैच जीतने के बाद भारतीय खिलाड़ियों ने ड्रेसिंग रूम के दरवाजे बंद कर लिए थे, जिसके बाद इस विवाद ने काफी तूल पकड़ा था. हालांकि, इसके बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इस मामले की शिकायत ICC में दर्ज कराई थी, और मैच रैफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट को हटाने की मांग भी की थी.

मगर पीसीबी की इस अपील को ICC ने एक सिरे ठुकरा दिया गया. ऐसे में बड़ा सवाल यह कि भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) 21 सितंबर को एक बार फिर आमने सामने होती हैं तो क्या भारतीय कप्तान पाकिस्तानी कप्तान सलमान अली आगा से हैंडशेक करेंगे ?

सुपर-4 में IND vs PAK की फिर से होगी टक्कर !

भारतीय क्रिकेट टीम ने अपने शुरूआती 2 मुकाबले जीतकर एशिया कप 2025 के सुपर फॉर के लिए अपनी जगह मजबूत कर ली है. भारत को अपना तीसरा मैच 19 सितंबर को ओमान के खिलाफ खेलना है. इस मैच को जीतने के बाद भारत सीधा सुपर-4 के लिए क्वालीफाई कर जाएगा.

वहीं पाकिस्तान अगर अपना तीसरा मुकाबला 17 सितंबर को यूएई के खिलाफ जीत जाती है तो पाकिस्तान की टीम भी ग्रुप ए से क्वालिफाई करने वाली दूसरी टीम बन जाएगी. ऐसे में 21 सितंबर को सुपर-4 के लिए A1 और A2 के बीच टक्कर होगी, जिसके तहत भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) की टीमें आमने-सामने होंगी.

क्या सूर्या 21 सितंबर को सलमान आगा से करेंगे हैंडशेक?

भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) की टीमें एक बार फिर 21 सितंबर को खेलती हुई नजर आएंगी. दोनों टीमों के बीच 14 सितंबर को खेले गए मैच में काफी गर्म माहौल देखने को मिला था. दरअसल, भारतीय कप्तान ने पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तानी टीम और उसके कप्तान सलमान अली आगा को कोई भाव नहीं दिया, और मैच के दौरान हाथ मिलाना भी सही नहीं समझा.

इस मामले के बाद पाकिस्तानी क्रिकेटर्स और वहां की आवाम बुरी तरह से भड़की हुई हैं. इस मामले ने इतना तूल पकड़ लिया है कि अब शायद पाकिस्तान की टीम भारत से अगला मैच ना खेले. हालांकि पाकिस्तान ऐसा नहीं करेगा. वह हर हाल में भारत के साथ मैच खेलेगा. ना खेलने पर पाकिस्तान को तगड़ा नुकसान झेलना पड़ सकता है.

वहीं ऐसे में जब 21 सितंबर को भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) की टीमें मैदान पर होंगी तो सबकी निगाहें भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव पर ही रहेंगी, क्योंकि यह देखना दिलचस्प होगा कि वह पाकिस्तान के कप्तान से हाथ मिलाते हैं या फिर नहीं. हालांकि, भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव पहले ही प्रेस कॉन्फ्रेंस में साफ कर चुके हैं कि पाकिस्तान के साथ ऐसे ही मैच खेला जाएगा. जिसका मतलब साफ है कि सूर्या हैंडशेक से दूरी जारी बनाए रखेंगे.

हाथ मिलाना कोई कानून नहीं- BCCI सूत्र

इस मामले पर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के ऑफिशियल सूत्र की बड़ी प्रतिक्रिया सामने आ चुकी है, जिन्होंने इस हैंडशेक विवाद पर अपनी राय रखी. पीटीआई से सूत्र ने बताया कि

''अगर आप रूल बुक पढ़ेंगे, तो उसमें कहीं भी विरोधी से हाथ मिलाने के बारे में नहीं लिखा गया है. यह सिर्फ एक अच्छा भाव होता है. ऐसा कोई कानून नहीं है लेकिन पूरी दुनिया में इसे फॉलो किया जाता है. अगर कोई कानून नहीं है, तो फिर भारतीय टीम को उन विरोधियों से हाथ मिलाने की कोई जरूरत नहीं, जिनके साथ हमारा रिलेशन तनावपूर्ण रहा है.''

यह भी पढ़े : मातम में बदली पाकिस्तान के खिलाफ भारत के जीत की ख़ुशी, 2 दिग्गज क्रिकेटरों का निधन, एक भारतीय तो दूसरा ऑस्ट्रेलियाई

Tagged:

IND vs PAK PCB Suryakumar Yadav bcci IND vs PAK 2025 Salman Ali Agha
Rubin Ahmad

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर

एशिया कप 2023 के फॉर्मेट को समझने पर यह साफ हो जाता है कि सुपर-4 में भारत (IND) और पाकिस्तान (PAK) की फिर से भिड़ंत तभी होती है जब दोनों अपनी ग्रुप स्टेज से क्वालिफाई करें. जिसके बाद 21 सितंबर को दोनों टीमों के बीच दोबारा मैच देखने को मिल सकता है.

एशिया कप 2025 का फाइनल 28 सितंबर 2025 को खेला जाना है