New Update
IND vs PAK: भारत और पाकिस्तान राजनीति से लेकर क्रिकेट के मैदान तक एक दूसरे के कट्टर प्रतिद्वंद्वी हैं. लेकिन, दोनों के बीच मैच सिर्फ एशियन कप और आईसीसी इवेंट में ही होते हैं. पिछले साल वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तान की टीम भारत आई थी. लेकिन टीम इंडिया अभी तक पाकिस्तान जाने से कतराती रही है.
आगामी वर्ष फरवरी में चैंपियन ट्रॉफी खेली जानी है, जिसकी मेजबानी पाकिस्तान करेगा. भारतीय टीम पड़ोसी देश जायेगी या नहीं यह तो भविष्य में पता चलेगा. लेकिन जब इस मुद्दे पर खेल मंत्री अनुराग ठाकुर से पूछा गया तो उन्होंने दो टूक जवाब दे दिया, जिससे पड़ोसियों को मिर्ची भी लग सकती है, आइए आपको बताते हैं उन्होंने क्या कुछ कहा?
IND vs PAK द्विपक्षीय सीरीज पर अनुराग ठाकुर ने तोड़ी चुप्पी
- आपको बता दें कि पीसीबी लगातार भारतीय क्रिकेट टीम से चैंपियन ट्रॉफी 2025 के लिए पाकिस्तान का दौरा करने का अनुरोध कर रहा है.
- इस मामले पर जब खेल मंत्री अनुरंग ठाकुर से पूछा गया तो उन्होंने सीधे और साफ शब्दों में पाकिस्तान बोर्ड को खरी-खोटी सुनाई.
- उन्होंने कहा कि जब तक पाकिस्तान आतंकवाद खत्म नहीं कर देता तब तक भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच कोई मैच होने की उम्मीद नहीं की जा सकती.
- उन्होंने यह भी कहा कि पाकिस्तान जाने का फैसला बीसीसीआई के हाथ में है.
"एक साथ नहीं चल सकती दो चीज"- अनुराग ठाकुर
भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच मैच को लेकर अनुराग ठाकुर ने कहा,
- 'इसका फैसला बीसीसीआई करेगी, लेकिन जब मैं बोर्ड का सदस्य था तो मैंने साफ कर दिया था कि कौन सी दो चीजें एक साथ नहीं चल सकतीं. आप भारत में आतंकवाद फैलाओगे, बम लगाओगे और ये सब करने के बाद क्रिकेट खेलने की बात करोगे तो यह दोनों चीजें एक साथ तो पॉसिबल नहीं हो पाएगी.
- सबसे पहले गोलीबारी बंद करो, बम फोड़ना बंद करो और आतंकवाद फैलाना बंद करो. इसके बाद मैदान में चहल-पहल देखने की उम्मीद कर सकते हो, जब तक आतंकवादी गतिविधियां इसी तरह से चलती रहेंगे. भारतीय टीम को क्रिकेट खेलने के लिए पाकिस्तान नहीं जाना चाहिए, जब मैं बीसीसीआई में था, तब मैंने यह कहा था और अब भी बोर्ड ने इस नीति पर काम करना जारी रखा है.'
एशिया कप 2023 के दौरान श्रीलंका में भारत ने खेले थे अपने मैच
- गौरतलब हो कि पिछले साल एशिया कप की मेजबानी पाकिस्तान ने की थी. लेकिन बीसीसीआई ने साफ आदेश देते हुए भारतीय टीम को पाकिस्तान (IND vs PAK) भेजने से इनकार कर दिया था.
- ऐसे में यह टूर्नामेंट श्रीलंका और पाकिस्तान की संयुक्त मेजबानी में खेला गया. भारतीय टीम ने अपने सभी मैच श्रीलंका में खेले.
- इस बार चैंपियन ट्रॉफी 2025 की मेजबानी पाकिस्तान के हाथ में है.
- ऐसे में देखने वाली बात ये होगी कि क्या टीम इंडिया पाक सरजमीं पर जाएगी या इस बार भी हाइब्रिड मॉडल के तहत आयोजन स्थल में बदलाव किया जाएगा.