VIDEO: भारत को सपोर्ट करने पहुंची अफगानिस्तान की खूबसूरत मॉडल, बोल्ड अदाओं से जीता करोड़ों दिल, भारत से की खास मांग

Published - 10 Sep 2023, 11:12 AM

ind vs pak afghanistan model wazhma ayoubi supporting team india against pakistan

IND vs PAK: एशिया कप के सुपर-4 में भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) का एक बार फिर आमना-सामना हुआ. इस मैच में बाबर आजम ने टॉस जीतकर बॉलिंग करने का फैसला किया. पारी की शुरुआत करने आए रोहित शर्मा और शुभमन गिल पॉवर प्ले में पाकिस्तान के तेज गेंदबाजों की जमकर कुटाई की. जिसकी वजह से स्टेडियम में मौजूद दर्शकों ने भारतीय बैटिंग को जमकर चीयर किया. लेकिन इस दौरान महिला अफगानी मॉडल चर्चा का विषय बनी. जो अपने पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान को छोड़ भारतीय जर्सी में टीम इंडिया को खुलकर सपोर्ट करती हुई नजर आई. इससे जुड़ी वीडियो भी वायरल हो रही है. क्या है पूरा मामला आइये जानते हैं.

IND vs PAK: अफगानी मॉडल टीम इंडिया को कर रही सपोर्ट

Wazhma Ayoubi
Wazhma Ayoubi

भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) मैच को लेकर दुनिया के कोने-कोने से दुआ की जारी थी कि बारिश इस मैच में कोई अड़चन पैदा ना करें और फैंस की दुआ रंग लाई. जिसकी वजह से कोलंबो के प्रेमदासा स्टेडियम का मौसम साफ रहा. जिसकी वजह से फैंस को हाइबोल्टेज मुकाबला देखने को मिला. फैंस भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) मुकाबले का बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. इस मैच के दौरान दोनों टीमों के फैंस काफी जोश और उत्साह में नजर आए.

लेकिन सुपर-फोर से बाहर हो चुकी अफगानिस्तान के फैन भी टीम इंडिया को सपोर्ट करती हुई नजर आई. बता दें कि वाजमा अयूबी (Wazhma Ayoubi) अफ़ग़ानिस्तान की हैं. लेकिन वह भारत और पाकिस्तान मैच में टीम इंडिया को खुलकर सपोर्ट कर रही हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक फोटो और वीडियो शेयर किया है. जिसमें टीम इंडिया की जर्सी पहने हुए विक्ट्री का साइन दिखाया.

कौन है ये मिस्ट्री गर्ल

Wazhma Ayoubi
Wazhma Ayoubi

वाजमा अयूबी (Wazhma Ayoubi) खूबसूरती के मामले किसी बॉलीवुड अभिनेत्री से कम नहीं है. वह जैसे ही क्रिकेट के स्टेडियम पर नजर आती है. तो वह कैमरे की नजर से बच नहीं पाती हैं. 28 साल की वाजमा अयूबी एक अफ़ग़ानी शहरी हैं. रिपोर्ट के मुताबिक़ वाजमा अयूबी अफ़ग़ानिस्तान की एक कामयाब बिज़नेसवुमेन होने के साथ-साथ एक समाजी कार्यकर्ता और मॉडल भी हैं. अक्सर उन्हें क्रिकेट के मैदान अफगान टीम को सपोर्ट करते हुए देखा जाता रहा है. इससे पहले भी टी20 वर्ल्ड कप में वो भारत को पाकिस्तान के खिलाफ सपोर्ट कर चुकी हैं.

यह भी पढ़ें: अपनी जगह बचाने के लिए रोहित शर्मा ने तबाह किया इन 3 खिलाड़ियों का करियर, टीम इंडिया के थे सबसे बड़े मैच विनर

Tagged:

team india IND vs PAK Wazhma Ayoubi
Rubin Ahmad

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर