IND vs PAK: टीम इंडिया के इस खिलाड़ी से खौफ में आया पाकिस्तानी दिग्गज, कहा - "हमारे पास वैसा कोई नहीं"

author-image
Mohit Kumar
New Update
Aaqib Javed On IND vs PAK

एशिया कप 2022 में भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच होने जा रहे मुकाबले को बेसब्री बढ़ती जा रही है। क्रिकेट के जुनून से लबरेज इन दोनों देशों के फैन एक दूसरे के खिलाफ अपनी टीम को हारता हुआ कतई भी देखना नहीं चाहते हैं। ऐसे में सभी की नजरें टिकी है कि इस बार जब भारत-पाक की क्रिकेट टीमों की भिड़ंत होगी बाजी किसके पक्ष में जाएगी।

तमाम क्रिकेट विश्लेषक इस पर अपनी-अपनी राय रख रहे हैं। इसी बीच पाकिस्तान क्रिकेट टीम के ही पूर्व तेज गेंदबाज आकिब जावेद का मानना है कि रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम पाकिस्तान पर भारी पड़ सकती है। आखिर उन्होंने ऐसा क्यों कहा, आइए इस लेख के जरिए आपको इसी वजह बताते हैं।

आकिब जावेद ने हार्दिक पांड्या को लेकर दिया बयान

Asia Cup 2022 | Pakistan does not have a Hardik Pandya-like all-rounder, asserts Aaqib Javed

भारत-पाकिस्तान (IND vs PAK) के हाई वोल्टेज मुकाबले में तमाम खिलाड़ी अपना 100 प्रतिशत देना चाहते हैं, दोनों मुल्कों की आवाम की उम्मीदों का दबाव खेल में साफ झलकता है। इसके अलावा बेहतर संतुलन वाली टीम अपनी जीत का परचम बुलंद करती है।

इसके मद्देनजर पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज आकिब जावेद का मानना है कि भारतीय क्रिकेट टीम पाकिस्तान से बेहतर है क्योंकि पाक टीम के पास हार्दिक पांड्या जैसे हरफनमौला खिलाड़ी की कमी है। एक टीवी इंटरव्यू के दौरान पत्रकार के सवाल देते हुआ जावेद ने कहा,

"भारत और पाकिस्तान की क्रिकेट टीम में अंतर बल्लेबाजी का है, उनके पास ज्यादा अनुभवी बल्लेबाज है। रोहित शर्मा अकेले दम पर मैच जिता सकता है। इसके अलावा उनके पास हार्दिक पांड्या जैसा ऑल राउंडर है जो पाकिस्तान के पास नहीं है। यही दोनों टीमों के बीच बड़ा अंतर बनाता है।"

एशिया कप 2022 में 3 बार हो सकता है IND vs PAK

India vs Pakistan: India's Playing XI For Asia Cup 2022 Match

इसके साथ ही आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) एशिया कप 2022 में एक नहीं बल्कि 3 बार आमने-सामने हो सकती है। दरअसल, दोनों टीमें एक ही ग्रुप में है, ऐसे में एशिया कप 2022 के प्रारूप के अनुसार भारत-पाक पहले ग्रुप स्टेज, फिर सुपर-4 और फाइनल मुकाबले में भिड़ सकती है।

दोनों टीमों के बीच संभवतः पहला मुकाबला 28 अगस्त को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में होने वाला है। आखिरी बार साल 2018 के एशिया कप में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को दोनों मुकाबलों में मात दी थी।

team india hardik pandya IND vs PAK Asia Cup 2022 Aaqib Javed