IND vs PAK: एशिया कप 2022 में दूसरे ही दिन भारत और पाकिस्तान की टीमों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला था. इस मैच में भारतीय टीम ने जीत हासिल की अब एक बार फिर से रविवार यानि 4 सितम्बर को एक बार फिर से भारत और पाक के बीच मुकाबला (IND vs PAK) खेला जायेगा और भारतीय कप्तान रोहित शर्मा जीत के लिए कर कोशिश करेंगे. दोनों देशों में से भारत का पलड़ा इन पांच खिलाड़ियों की वजह से भारी कहा जा सकता है क्योकि यह पांचों खिलाड़ी एक ओवर में ही पूरे मैच का रुख बदलने में माहिर है.
1. हार्दिक पांड्या
कुंगफू पांड्या के नाम से मशहूर हार्दिक इस समय अपने करियर की सबसे शानदार फॉर्म में है. पिछले रविवार भारत पाक मुकाबले (IND vs PAK) में वो जीत के हीरो रहे थे. उन्होंने तीन विकेट चटकाने के अलावा 17 गेंदों में 33 रन की मैच जीताऊ पारी भी खेली थी. ऐसे में हार्दिक कल होने वाले पाकिस्तान के मैच में भारतीय टीम के लिए सबसे अहम खिलाड़ी होने वाले है. निचले क्रम में टीम इंडिया के लिए वो मौजूदा दौर के सबसे बेहतरीन आलराउंडरों में से एक है.
2. सूर्यकुमार यादव
भारत के लिए मिडल आर्डर में तूफानी बल्लेबाज़ी करने वाले सूर्यकुमार यादव भी इस लिस्ट में अपनी जगह बनाते है. पाकिस्तान (IND vs PAK) के खिलाफ पहले मैच में भले ही वो कोई ख़ास प्रदर्शन नहीं कर सके लेकिन दूसरे मैच में उन्होंने ताबड़तोड़ अर्शधतक लगाकर अपनी काबिलियत का परिचय दिया है. सूर्यकुमार यादव जब अपनी लय में हों तो किसी भी गेंदबाजी आक्रामण की धज्जियां उड़ा सकते हैं और ऐसे में पाकिस्तान को उनसे बचकर रहना होगा.
3. विराट कोहली
किंग कोहली किसी भी टीम के लिए सबसे बड़ा खतरा साबित होते है. दुनिया के सबसे बेहतरीन खिलाड़ियों में शुमार कोहली ने पाकिस्तान (IND vs PAK) के खिलाफ पहले मुकाबले में संभली हुई पारी खेली जबकि हांगकांग के खिलाफ़ वो अपने पुराने रंग में दिखे. ऐसे में टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में नंबर तीन पर खड़े कोहली पाकिस्तान के खिलाफ भारत का बड़ा हथियार साबित हो सकते है.
4. भुवनेश्वर कुमार
भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) ने पाकिस्तान (IND vs PAK) के खिलाफ बेहतरीन गेंदबाजी की थी. उन्होंने मैच में सबसे ज्यादा 4 विकेट हासिल किए थे. इसके अलावा वो पाकिस्तान के खिलाफ टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट हासिल करने वाले भारतीय गेंदबाज हैं. इसके अलावा उनकी किफायती गेंदबाज़ी किसी भी टीम के लिए बड़ी परेशानी साबित हो सकती है. तो आने वाले रविवार को पकिस्तान के बल्लेबाजों को भुवी से बच कर रहना होगा.
5. अर्शदीप सिंह
बुमराह और हर्शल पटेल के चोटिल होने के चलते अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) को तेज़ गेंदबाज़ी की बड़ी जिम्मेदारी दी गयी है. भुवी के जोड़ीदार के तौर पर उन्हें टीम के लिए नियमित विकेट चटकाने की जरूरत है और वो ये काम बखूबी अंजाम दे रहे है. दो मैचों में वो 3 विकेट चटका चुके है ऐसे में पाकिस्तान के खिलाफ अर्शदीप की डेथ ओवर में बोलिंग मैच का रुख पलटने का माद्दा रखती है.