पाकिस्तान के खिलाफ करो या मरो के मुकाबले में ये 4 भारतीय खिलाड़ी बाहर, गंभीर ने टीम से निकालने का बनाया प्लान
Published - 10 Sep 2025, 02:50 PM | Updated - 10 Sep 2025, 02:53 PM

Table of Contents
IND vs PAK : टीम इंडिया एशिया कप 2025 का आगाज यूएई के खिलाफ खेलकर करने जा रही है। यह मैच 10 सितंबर को होने वाला है। लेकिन भारत के लिए असली चुनौती यूएई नहीं, बल्कि 14 सितंबर को है, जब उसका सामना अपने कट्टर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से होगा। वैसे तो हर बार पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबला हाई वोल्टेज होता है। लेकिन इस बार यह मुकाबला पिछले सभी मैचों से ज़्यादा हाई वोल्टेज होगा, क्योंकि पहलगाम आतंकी हमले के बाद दोनों देशों के बीच हालिया राजनीतिक रिश्ते बेहद खराब स्थिति में हैं।
यही वजह है कि रविवार, 14 सितंबर को होने वाला मैच भारत और पाकिस्तान के बीच सिर्फ़ एक क्रिकेट मैच नहीं, बल्कि दोनों देशों के बीच एक मैदानी जंग है, जो क्रिकेट के ज़रिए लड़ी जाएगी। ऐसे में कोच गौतम गंभीर इस अहम मुकाबले में किस तरह की प्लेइंग 11 चुनेंगे? इस पर सबकी नज़र रहेगी और किन 4 खिलाड़ियों को बेंच पर बिठाया जा सकता है। आइए जानते हैं इसके बारे में।
IND vs PAK पाकिस्तान के खिलाफ मैच में नहीं खेल पाएंगे ये 4 खिलाड़ी
शुरुआत करते हैं उन खिलाड़ियों से जिन्हें पाकिस्तान के खिलाफ (IND vs PAK) प्लेइंग 11 में शायद ही जगह मिले। इनमें पहला नाम हर्षित राणा का है। पूरी संभावना है कि तेज़ गेंदबाज़ी विभाग में हर्षित की जगह जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह लें।
हर्षित ने अब तक एक मैच खेला है, जिसमें उन्होंने 3 विकेट लिए हैं। इसके अलावा उन्हें मौका नहीं मिला है। हर्षित राणा के अलावा संजू सैमसन को भी प्लेइंग 11 में मौका नहीं मिला।
संजू सैमसन होंगे बाहर
दरअसल, संजू सैमसन एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया में जगह बना चुके हैं। लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ(IND vs PAK) प्लेइंग 11 में उनकी जगह बनाना मुश्किल लग रहा है। क्योंकि उनकी जगह शुभमन गिल ओपनिंग कर सकते हैं और तिलक वर्मा नंबर 3 पर खेलने वाले हैं। बता दें कि गिल उप-कप्तान हैं।
इसके अलावा, अगर संजू टॉप ऑर्डर में नहीं खेलते हैं, तो उनके लिए मिडिल ऑर्डर में जगह बनाना मुश्किल होगा। यही वजह है कि उनके लिए विकेटकीपिंग में जगह बनाना मुश्किल होगा। फिर उनकी जगह जितेश शर्मा को मौका मिल सकता है। इसके बावजूद, संजू अच्छी फॉर्म में हैं और पिछले साल उन्होंने शानदार बल्लेबाजी करते हुए टी20 में 3 शतक लगाए हैं।
ये भी पढ़िए : जिस बात का डर था वही हुआ, संजू सैमसन को गंभीर ने प्लेइंग इलेवन से निकाला बाहर, अपने चहेते को दी उनकी जगह
रिंकू सिंह होंगे बाहर
संजू सैमसन के पाकिस्तान के खिलाफ (IND vs PAK) प्लेइंग 11 में जगह न बनाने की वजह से रिंकू सिंह की जगह भी मुश्किल है। ऐसा इसलिए क्योंकि जितेश शर्मा छठे नंबर पर खेलने वाले हैं, जो एक खाली जगह है। इसके बाद अक्षर पटेल और शिवम दुबे क्रमशः सातवें और आठवें नंबर पर होंगे।
इन दोनों को मौका मिलना संभव है, क्योंकि ये दोनों ही ऑलराउंडर हैं और कप्तान को अतिरिक्त बल्लेबाजी और गेंदबाजी का विकल्प देते हैं। यही वजह है कि रिंकू को मौका मिलना थोड़ा मुश्किल लग रहा है। रिंकू ने अब तक कुल 33 मैच खेले हैं, जिनमें उन्होंने 42 की औसत और 161 के स्ट्राइक रेट से कुल 546 रन बनाए हैं।
कुलदीप यादव की जगह भी मुश्किल में
इन तीनों के अलावा, कुलदीप यादव का पाकिस्तान के (IND vs PAK) खिलाफ प्लेइंग 11 में जगह बनाना मुश्किल लग रहा है। वरुण चक्रवर्ती इस दौरान टीम इंडिया में मुख्य स्पिनर के तौर पर प्लेइंग 11 में जगह बना सकते हैं, क्योंकि बल्लेबाजों के लिए उनकी स्पिन गेंदबाजी को पढ़ना मुश्किल होता है। ऐसे में उन्हें तरजीह मिलने की पूरी संभावना है।
उन्होंने कुल 18 टी20 मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 33 विकेट लिए हैं, जिसमें उनका औसत 14.58 और इकॉनमी रेट 7.02 रहा है। उनके बेहतरीन आंकड़े (5/17 और 5/24) उनके हालिया शानदार प्रदर्शन को दर्शाते हैं।
IND vs PAK एशिया कप 2025 में पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग 11
शुबमन गिल, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जसप्रित बुमरा, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती
ये भी पढ़िए : एशिया कप 2025 में अफगानिस्तान ने किया उलटफेर, पहले मैच में हांगकांग को पीटकर बड़ी टीमों के लिए खड़ी की मुसीबत
ऑथर के बारे में

मैं निशांत कुमार, एक समर्पित क्रिकेट विशेषज्ञ, कंटेंट राइटर और पेशे से पत्रकार हूँ। पत्रकारिता का मे... रीड मोर