एशिया कप 2023 का शेड्यूल आया सामने, 1 या 2 नहीं बल्कि तीन बार भारत-पाकिस्तान की होगी भिड़ंत
Published - 03 Jul 2023, 10:22 AM

Table of Contents
Asia Cup 2023: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के बीच चले लंबे विवाद को खत्म करते हुए एशियन क्रिकेट काउंसिल ने एशिया कप 2023 की तारीखें घोषित कर दी हैं. वनडे फॉर्मेट में हो रहा एशिया कप इस बार हाईब्रिड मॉडल में 31 अगस्त से 17 सितंबर के बीच खेला जाएगा.
पहले 4 मैच पाकिस्तान में जबकि बाद के 9 मैच श्रीलंका में खेले जाएंगे. खैर, एशिया कप होने का मतलब है भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) की भिड़ंत जिसका रोमांच दोनों मुल्कों के क्रिकेट फैंस के लिए किसी भी दूसरी चीज से बढ़कर है. एशिया कप 2022 में भारत और पाकिस्तान 2 बार आमने सामने आए थे. इस बार ये दोनों टीमें तीन बार एक दूसरे से टकरा सकती हैं. आईए देखते हैं कैंसे...
पहली टक्कर
एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) में भारत और पाकिस्तान के बीच पहली भिड़ंत ग्रुप स्टेज में होगी. इस मुकाबले के बाद एशिया कप का पारा चढ़ेगा और रोमांच बढ़ेगा. क्योंकि इन दोनों टीमों के बीच कोई मैच हुआ बिना किसी भी ICC या ACC ट्राफी का समां नहीं बंधता है. इसलिए इस पहले मुकाबले पर सिर्फ भारत और पाकिस्तान के क्रिकेट फैंस की नहीं बल्कि दुनियाभर के क्रिकेट फैंस की निगाहें होंगी.
दूसरी टक्कर
एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) में भारत और पाकिस्तान की दूसरी टक्कर सुपर 4 में होगी. ये मुकाबला ग्रुप स्टेज से ज्यादा रोमांचक होगा क्योंकि दोनों टीमों एक दूसरे के खिलाफ जीत दर्जकर फाइनल में जगह बनाना चाहेंगी. दूसरी बात ये कि जिस भी टीम को ग्रुप स्टेज में हार मिलेगी वो सुपर 4 में जीत दर्ज कर अपने आंकड़े ठीक करना चाहेगा. इसलिए ये मुकाबला काफी कड़ा और रोमांचक होने की उम्मीद है.
तीसरी टक्कर
भारत और पाकिस्तान के बीच तीसरे मुकाबले की उम्मीद दुनियाभर के क्रिकेट फैंस जरुर करेंगे और ये मुकाबला होगा फाइनल में. ग्रुप स्टेज में अगर इन दोनों टीमों का प्रदर्शन अच्छा रहता है तो ये निश्चित रुप से फाइनल में इनका आमना सामना होगा. अगर ऐसा होता है तो एक बड़ा हाई वोल्टेज ड्रामेवाला मैच हमें देखने को मिलेगा जो लंबे समय तक याद रखा जाएगा. बता दें कि इन दोनों टीमों अगर फाइनल होता है तो विजेता चाहे जो हो इसकी चर्चा लंबे समय तक होगी. बता दें कि भारत और पाकिस्तान की आखिरी मुलाकात ऑस्ट्रेलिया में टी 20 विश्व 2022 में हुई थी जिसमें भारत ने बाजी मारी थी.
ये भी पढ़ें- “सब पॉलिटिक्स की वजह से…”, टीम के खराब प्रदर्शन पर बुरी तरह भड़के वीरेंद्र सहवाग, बोर्ड पर लगाया गंदी राजनीति का आरोप
Tagged:
IND vs PAK asia cup 2023