खूब जमेगा रंग जब एक दूसरे केआमने-सामने होंगे ये 6 खिलाड़ी, IND vs PAK मुकाबले का मजा हो जाएगा दोगुना

author-image
Shivam Rajvanshi
New Update
खूब जमेगा रंग जब एक दूसरे केआमने-सामने होंगे ये 6 खिलाड़ी, IND vs PAK मुकाबले का मजा हो जाएगा दोगुना

भारत पाक मुकाबला (IND vs PAK) एशिया कप 2022 के दौरान दुबई में 28 अगस्त को खेला जायेगा. टूर्नामेंट के लिए दोनों ही देशों ने अपनी टीम की घोषणा कर दी है. भारत पाकिस्तान मुकाबले में हमेशा ही भारत का पलड़ा भारी नज़र आता रहा है लेकिन पिछला मुकबला भारतीय टीम के लेकिन बड़ा झटका साबित हुई जब पाकिस्तान ने भारत को 10 विकेट से करारी हार दी. ऐसे में पाकिस्तान का आत्मविश्वास काफी बढ़ा हुआ है. आज हम बात करने वाले है IND vs PAK मुकाबले में भारतीय टीम के बल्लेबाजों को किन गेंदबाजों के सामने करना पड़ सकता है परेशानी का सामना.

1. विराट कोहली बनाम मोहम्मद हसनैन

publive-image

भारतीय टीम के लिए पाक के खिलाफ मैच (IND vs PAK) में सबसे बड़े खिलाड़ी की बात करे तो विराट कोहली का नाम सबसे पहले सामने आता है. कोहली पाकिस्तान के खिलाफ आखरी बार टी20 वर्ल्ड कप में भी कोहली ने अकेले दम पर टीम को संभाले रखा था. ऐसे में अगर कोहली क्रीज़ पर टिके रहे तो पाकिस्तान की टीम को काफी मुश्किल हो सकती है. ऐसे में पाकिस्तान की टीम ने टीम में शामिल किये मोहम्मद हसनैन कोहली के लिए एक बड़ा सिरदर्द साबित हो सकते है.

ऑफ स्टंप से बाहर निकने वाले गेंदो पर कोहली को पिछले कुछ समय से काफी परेशानी हो रही है. उसके अलावा भारतीय बल्लेबाजों को बाएं हाथ के गेंदबाजों के सामने असहज महसूस करते है ऐसे में कोहली को फॉर्म में वापसी की उम्मीदों को हसनैन तगड़ा झटका दे सकते है. किंग कोहली के खिलाफ उनकी गेंदबाज़ी देखने लायक रहेगी.

2. रोहित शर्मा बनाम शाहनवाज़ दहानी

publive-image

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम एक बार एशिया कप जीत चुकी है लेकिन वर्ल्ड कप की हार के बाद पाकिस्तान के खिलाफ़ टीम का शत प्रतिशत का रिकॉर्ड कायम नहीं रहा जिसके चलते आगामी 28 अगस्त का मुकाबला भारतीय टीम के लिए काफी अहम हो जाता है. ऐसे में रोहित शर्मा से टीम को एक शानदार शुरूआत की जरूरत है. लेकिन पाकिस्तान की टीम में शामिल शाहनवाज़ दहानी रोहित के लिए खतरा साबित हो सकते है.

दहानी पारी की शुरुआत करने आये भारतीय कप्तान को अपनी तेज़ गति और स्विंग से चकमा दे सकते है. दहानी पाकिस्तान प्रीमियर लीग के सबसे सफल गेंदबाजों में से एक है उनके नाम 31 मैचों में 48 विकेट दर्ज है. ऐसे में भारतीय टीम इस खतरनाक गेंदबाज़ का पहली बार सामना करेगी जिसके चलते रोहित और दहानी के बीच मुकाबला (IND vs PAK) काफी रोमंचक होने वाला है.

3. ऋषभ पंत बनाम शादाब खान

IND vs PAK

पाकिस्तान के खिलाफ़ (IND vs PAK) ऋषभ पंत एक बार ही मैदान पर उतरे है. पिछले साल खेले गये टी20 वर्ल्ड कप 2021 में में पंत ने टीम को सँभालते हुए 30 गेंदों पर 39 रन की पारी खेली थी. लेकिन इस पारी पर रोक लगायी थी पाकिस्तान के आलराउंडर शादाब खान ने. उन्होंने शानदार तरीके से पंत को अपनी स्पिन के जाल में फँसा कर खुद की ही गेंद पर कैच आउट किया था.

पाकिस्तान की टीम में सबसे अनुभवी खिलाड़ियों में से एक शादाब खान ने अभी तक 64 टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 73 विकेट अपने नाम किये है. ऐसे में टीम के लिए वो मिडिल ओवर में  गेंदबाज़ी करते हुए ऋषभ पंत को काफी तंग कर सकते है. पंत जल्दी रन बनाने के चक्कर में शादाब की स्पिन में फंस कर अपना विकेट गवां सकते है. ऐसे में पंत और शादाब के बीच की टक्कर देखने लायक रहने वाली है.

Virat Kohli Rohit Sharma shadab khan IND vs PAK Asia Cup 2022