IND vs PAK: बारिश के कारण रद्द हुआ मैच तो पाकिस्तान को होगा फायदा?, जानिए क्या कहते हैं ICC के नियम

Published - 20 Oct 2022, 01:12 PM

IND vs PAK

भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच 16 अक्टूबर को खेले जाने वाले महामुकाबले की उल्टी गिनती शुरू हो गई हैं. इस मैच को लेकर सरहद पार भी उतना ही उत्साह है जितना की भारत में देखने को मिल रहा है. फैंस इस मुकाबले का बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. हालांकि मैच को लेकर बुरी खबर सामने आ रही है कि 16 अक्टूबर इस मुकाबले को बारिश की नजर लग सकती है. अगर ऐसा हुआ तो पाकिस्तान की टीम को फायदा पहुंच सकता है. अब आपके मन में सवाल चल रहा होगा कि वो कैसे तो चलिए हम आपको बताते हैं?

IND vs PAK मैच का मचा बारिश कर सकती है किरकिरा

IND vs PAK मुकाबले से पहले थोड़ा निराश कर देने वाली खबरें सामने आ रही है कि बारिश इस मैच का मजा किरकिरा कर सकती है. मौसम विज्ञान ब्यूरो उस दिन मेलबर्न में बारिश की 80 प्रतिशत संभावना का अनुमान लगा रहा है. इस मैच में बादल बने रहेंगे जबकि 19 प्रति किलोमिटर घंटा की रफ्तार से हवाए चलेगी. गौरतलब है कि भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला ऑस्ट्रेलियाई समय के अनुसार शाम 7 बजे शुरू होगा. अगर मौसम विभाग की भविष्यवाणी सच साबित हुई यह मैच होना पाना मुश्किल है और ऐसे में करोंडों फैंस का दिल टूट जाएंगे जो इस मैच के खेले जाने का काफी अरसे से इंतजार कर रहे हैं

मैच रद्द हुआ तो पाकिस्तान को होगा फायदा

IND vs PAK मुकाबले में टीम इंडिया को काफी मजबूत माना जा रहै. क्योंकि पाकिस्तान की टीम बल्लेबाजी के लिहाज से काफी कमजोर नजर आ रही है, लेकिन गेंदबाजी के मामले में पाक टीम भारत से थोड़ा आगे है. मगर पाकिस्तान के गेंदबाज अतिरिक्त दबाव वाले मैच में अच्छी गेंदबाजी करने से भटक जाते हैं जिसका फायदा भारतीय बल्लेबाजों को मिल जाता है.

वहीं इस मुकाबले को लेकर क्रिकेट एक्सपर्ट और क्रिकेट पंड़ितों का मानना है किअगर यह मुकाबला हुआ तो पाकिस्तान को फायदा हो जाएगा, मैच रद्द होने के बाद दोनों टीमों 1-1 अंक मिल जाएगा, इस लिहाज से भारत को अपना एक महत्वपूर्ण अंक पाकिस्तान के साथ बांटना पड़ेगा और जिसका सीधा पाकिस्तान को हो जाएगा.

Tagged:

T20 World Cup 2022 ind vs pak 2022 Weather Reports Melbourne cricket ground
Rubin Ahmad

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर