फैंस को एक बार फिर भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच रोमांचक मुकाबला देखने को मिलने वाला है. पाकिस्तान ने हांगकांग को हराकर टॉप-4 में जगह बना ली है. ये महामुकाबला 4 सितंबर को खेला जाएगा. इस मैच में रोहित शर्मा और बाबर आजम आमने-सामने होंगे. दोनों टीमों के बीच इस मुकाबले में हमेशा की तरह कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है. चलिए इससे पहले दोनों टीमों के सलामी बल्लेबाजों के बारे में जान लेते हैं कि आखिरकार वो कौन से खिलाड़ी हैं जो इस मैच में ओपनिंग करते हुए नजर आ सकते हैं?
IND vs PAK: हिटमैन और लोकेश राहुल
टीम इंडिया इस मुकाबले में पाकिस्तान के खिलाफ अपने ओपनिंग क्रम में कोई फेरबदल नहीं करना चाहेंगी. इस लिहाज से स्टार बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) और कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को पारी का आगाज करते हुए देखा जा सकता है. हालांकि दोनों खिलाड़ी पिछले दोनों मुकाबले में कोई बड़ी पारी नहीं खेल पाए है. ऐसे में उम्मीद लगाई जा सकती है कि वो इस मुकाबले में पिछले मैचों की बरपाई करेंगे.
दोनों ही बल्लेबाज शुरूआत अच्छी बल्लेबाजी करते हुए ताबड़तोड़ रन बनाने के लिए जाते है. अगर ये दोनों खिलाड़ी पॉवर प्ले में खेल जाते हैं, तो स्कोर बोर्ड पर बड़ा स्कोर लगना तय है. लेकिन, पिछले दोनों मुकाबलों में इन दोनों खिलाड़ियों ने अपना विकेट जल्दी गंवा दिया था. हालांकि गनीमत ये रहीं कि पिछल्ले बल्लेबाजों ने टीम को संभाल लिया. मगर इस बार ये दोनों खिलाड़ी इस गलती दोबारा दोहराने से बचना चाहेंगे.
मोहम्मद रिजवान और बाबर आजम
मोहम्मद रिजवान अच्छी फॉर्म में चल रहे है. वो एशिया कप में अच्छी लय में नजर आ रहे हैं. उन्होंने भारत के खिलाफ पिछले मैच में 43 रनों की पारी खेली थी, लेकिन पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम इस मैच में कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए और 10 रन बनाकर सस्ते में अपना विकेट गंवा दिया. मगर इस बार वो बड़ी पारी खेलकर अपनी टीम को मजबूत शुरूआत दिलाने की कोशिश करेंगे.
मोहम्मद रिजवान और बाबर आजम का बल्ला एक भारत के खिलाफ चल गया तो, वो टीम इंडिया को मुश्किल में डाल सकते हैं, पिछले मैच में ये दोनों खिलाड़ी नहीं चले तो कप्तान रोहित शर्मा हलके में नहीं लेना चाहेंगे, क्योंकि ये दोनों वहीं खिलाड़ी जिन्होंने टी20 विश्व कप में भारत को 10 विकेट से हारने पर मजबूर कर दिया था.