IND vs OMN 12th Match Prediction in Hindi: संभावित स्कोर, विजेता टीम और पिच से लेकर प्लेइंग XI तक की पूरी जानकारी
Published - 19 Sep 2025, 09:22 AM | Updated - 19 Sep 2025, 09:23 AM

Table of Contents
IND vs OMN 12th Match Prediction: भारत बनाम ओमान के बीच आज एशिया कप टूर्नामेंट का 12वां मैच खेला जाएगा। भारतीय टीम ने टूर्नामेंट में अभी तक शानदार प्रदर्शन करते हुए सुपर-4 में अपनी जगह बना ली है। भारत ने पिछले मैच में पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया है।
ओमान टीम यूएई के खिलाफ पिछला मैच 42 रन से हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी वह आज अपना ग्रुप स्टेज पर आखिरी मुकाबला खेलेगी। तो आइए इस लेख के जरिए जानते हैं इस मैच से जुड़ी कुछ जानकारियों के बारे में....
भारत बनाम ओमान हेड-टू-हेड स्टैट्स:
भारत और ओमान T20I फॉर्मेट में पहली बार आमने-सामने होगी। इंडिया-ए बनाम ओमान के बीच ACC Men's T20 इमर्जिंग कप 2024 में एक मैच कोलंबो में खेला गया था। जिसमें इंडिया-ए 6 विकेट से विजेता रही थी।
भारत बनाम ओमान हालिया प्रदर्शन:
टीम इंडिया का T20 फॉर्मेट में शानदार प्रदर्शन जारी है। पिछले मैच में पाकिस्तान को हराकर भारतीय टीम ने T20 फॉर्मेट में लगातार चौथ की जीत दर्ज की है। दूसरी तरफ ओमान टीम अपने पिछले पांच मैच में जीत दर्ज नहीं कर पाई है।
भारत | W | W | W | W | L |
ओमान | L | L | L | L | L |
IND vs OMN 12th Match Prediction: मैच में कुल कितने रन बनेंगे? जानें एक्सपर्ट अनुमान
भारत बनाम ओमान मैच शेख जायेद क्रिकेट स्टेडियम अबू धाबी में खेला जाएगा। इस मैदान पर पहली पारी में अच्छे स्कोर देखने को मिले हैं दूसरी पारी में पिच थोड़ी स्लो नजर आई है।
पिछले 5 मैचों में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 80% मुकाबले जीते हैं। तेज गेंदबाजों ने इस पिच पर 71% विकेट लिए हैं। आईए जानते हैं कैसा रहा है इस शेख जायद क्रिकेट स्टेडियम पर स्कोरिंग पैटर्न…
Overs | 1st Inn | 2nd Inn |
6 Overs | 43 Runs | 42 Runs |
10 Overs | 72 Runs | 73 Runs |
15 Overs | 114 Runs | 116 Runs |
20 Overs | 166 Runs | 149 Runs |
इस मैच में टीम इंडिया पहले बल्लेबाजी करती है तो 200 रन का आंकड़ा भी छू सकती है। वहीं अगर ओमान टीम इस मैच में पहले बल्लेबाजी करती है तो ओमान टीम के 110-120 रन के अंदर ऑल आउट होने की संभावना ज्यादा है।
भारत बनाम ओमान मैच में कौन बनाएगा सबसे ज्यादा रन?
खिलाड़ी | हालिया प्रदर्शन | अनुमानित |
अभिषेक शर्मा | 31(13), 30(16) | 40-50 रन |
शुबमन गिल | 10(7), 20(9)* | 30-40 रन |
अभिषेक शर्मा: यह काफी आक्रामक शैली के बल्लेबाज है। पाकिस्तान के खिलाफ इन्होंने 33 रन की विस्फोटक पारी खेली है। इस मैच में भी है पावरप्ले में तेजी से रन बना सकते हैं।
शुबमन गिल: यह काफी बेहतरीन बल्लेबाज है अभी तक टूर्नामेंट में कुछ खास योगदान नहीं कर पाए हैं आज यह एक बड़ी पारी खेल सकते हैं।
भारत बनाम ओमान मैच में कौन लेगा सबसे ज्यादा विकेट?
खिलाड़ी | हालिया प्रदर्शन | अनुमानित |
कुलदीप यादव | 3-18, 4-7 | 2-3 विकेट |
अक्षर पटेल | 2-18 | 1-2 विकेट |
कुलदीप यादव: इन्होंने अभी तक काफी अच्छा प्रदर्शन किया है 2 मैच में 7 विकेट ले चुके हैं आज भी यह 2 से 3 विकेट निकाल सकते हैं।
अक्षर पटेल: पाकिस्तान के खिलाफ इन्होंने काफी अच्छी गेंदबाजी की है अभी तक टूर्नामेंट में 3 विकेट ले चुके हैं। यह बल्ले से भी अच्छा योगदान कर सकते हैं।
IND vs OMN 12th Match Prediction: किस टीम की होगी जीत?
टीम इंडिया इस मैच में जीत की प्रबल दावेदार नजर आ रही है। पाकिस्तान को 7 विकेट से रौंदकर टीम का मनोबल काफी ऊपर है। कुलदीप यादव काफी बेहतरीन फार्म में चल रहे हैं इन्होंने 2 मैच में 7 विकेट चटकाए हैं। सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा तथा कप्तान सूर्यकुमार यादव बल्ले से कहर बरपा रहे हैं।
टीम इंडिया एक बार फिर से एशिया कप जीतने के लिए पूरी तरह से तैयार है। इस मैच को जीतकर वह अपने जीत के अभियान को जारी रखना चाहेगी। दूसरी तरफ ओमान टीम ने काफी खराब प्रदर्शन किया है। आमिर कलीम को छोड़कर टीम के बाकी खिलाड़ियों का प्रदर्शन निराशाजनक रहा है। ओमान इस आखिरी मैच मेंअच्छी टक्कर देना चाहेगी।
भारत बनाम ओमान मैच में क्या रहेगी दोनों टीमों की प्लेइंग-XI:

भारतीय टीम इस मैच में अपनी गेंदबाजी यूनिट में कुछ बदलाव कर सकती है तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को इस मैच में मौका मिल सकता है।
इंडिया: 1. अभिषेक शर्मा, 2. शुबमन गिल, 3. सूर्यकुमार यादव (कप्तान), 4. तिलक वर्मा, 5. शिवम दुबे, 6. संजू सैमसन (विकेटकीपर), 7. हार्दिक पंड्या, 8. अक्षर पटेल, 9. कुलदीप यादव, 10. जसप्रित बुमरा/अर्शदीप सिंह, 11. वरुण चक्रवर्ती
ओमान: 1. आमिर कलीम, 2. जतिंदर सिंह (कप्तान), 3. हम्माद मिर्जा, 4. वसीम अली, 5. फैसल शाह, 6. आर्यन बिष्ट, 7. विनायक शुक्ला (विकेटकीपर), 8. जितेनकुमार रामानंदी, 9. हसनैन अली, 10. शकील अहमद, 11. समय श्रीवास्तव
भारत बनाम ओमान एशिया कप के लिए स्क्वाड:
इंडिया: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुबमन गिल, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा, जसप्रित बुमरा, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, संजू सैमसन, हर्षित राणा, रिंकू सिंह
ओमान: जतिंदर सिंह, विनायक शुक्ला, मोहम्मद नदीम, हम्माद मिर्जा, आशीष ओडेदरा, आमिर कलीम, सुफयान महमूद, शकील अहमद, आर्यन बिष्ट, समय श्रीवास्तव, करण सोनावले, हसनैन शाह, मोहम्मद इमरान, मोहम्मद नदीम
Tagged:
Asia Cup 2025 ind vs omn IND vs OMN 12th Match Prediction