IND vs OMAN : अब तक पानी पिला रहे ये 4 खिलाड़ी ओमान के खिलाफ खेलेंगे मैच, हार्दिक-बुमराह समेत ये चार खिलाड़ी करेंगे आराम
Published - 17 Sep 2025, 12:46 AM

Table of Contents
IND vs OMAN : भारतीय टीम ने एशिया कप 2025 Asia Cup 2025) में शानदार प्रदर्शन किया. सूर्या एंड कंपनी ने यूएई और पाकिस्तान के खिलाफ शानदार जीत हासिल की. वहीं भारत लीग स्टेज का तीसरा मुकबला 19 सितंबर को ओमान (IND vs OMAN) के साथ भिड़ेगी. भारत ने लगभग अपनी जगह सुपर-4 के लिए सुनिश्चित कर ली.
ऐसे में भारत ओमान जैसी छोटी टीम के खिलाफ बेंच पर बैठे खिलाड़ियों को प्लेइंग-11 में शामिल किया जा सकता है. जबकि सीनियर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या और जसप्रीत बुमराह को आराम दिया जा सकता है. आइए ओमान (IND vs OMAN) के खिलाफ खेले जाने वाले मैच से पहले टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग-11 के बारे में जान लेते हैं.
फिर भिड़ने वाले हैं IND vs PAK! तो अब क्या 21 सितंबर को होगा हैंडशेक? आ गया बड़ा फैसला
IND vs OMAN मैच में हार्दिक-बुमराह मिल सकता है आराम
एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) का 12 मैच 19 सितंबर को भारत और ओमान (IND vs OMAN) के बीच खेला जाएगा. ओमान की टीम अपने शुरुआती दोनों मुकाबले हारने के बाद सुपर-4 की रेस से बाहर हो चुकी है. जबकि भारत शुरुआती 2 मैच जीतकर सुपर-फॉर के लिए क्वालीफाई कर लिया है.
अंक तालिका में भारत के नाम के आगे ऑफिशियली तौर पर Q लग चुका है. ऐसे में भारत ओमान के खिलाफ खिलाफ सीनियर खिलाड़ी जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) और हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को आराम दिया सकता है, ताकि सुपर-4 में A1-A2 मैच में पाकिस्तान से सामना होता है दोनों खिलाड़ी तरोताजा होकर मैदान पर वापसी कर सकते हैं.
बता दें कि हार्दिक पांड्या ने शुरुआती 2 मैच खेले हैं, जिसमें उन्हें बल्लेबाजी का मौका नहीं मिल सका. जबकि गेंदबाजी में 1 विकेट अपने नाम किए हैं. जबकि जसप्रीत बुमराह ने 2 मैचों में 3 विकेट अपने नाम किए हैं. पाक के खिलाफ 2 और यूएई के विरुद्ध 1 विकेट अपने नाम किया.
इस मामले में बुरे फंसे युवराज सिंह और रॉबिन उथप्पा, खानी पड़ेगी अब जेल की हवा
अर्शदीप सिंह और रिंकू सिंह को मिल सकता है चांस
ओमान (IND vs OMAN) के खिलाफ कप्तान बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) को प्लेइंग-11 में शामिल किया जा सकता है. अर्शदीप शुरुआती 2 मैचों में बेंच गर्म करते हुए नजर आए थे. सुपर-4 में पहुंचने से पहले कप्तान सूर्यकुमार यादव अपने तेज गेंदबाज को हाथ खोलने का मौका दे सकते हैं.
पाकिस्तान के खिलाफ अर्शदीप सिंह को मौका नहीं मिलने पर फैंस ने नाराजगी जाहिर की थी. बता दें कि टी20 में अर्शदीप का अच्छा कंट्रोल हैं. नई बॉल से विकेट लेने के लिए जाने जाते हैं. जबकि डेथ ओवर्स में कसी हुई बॉलिंग करने के आदी है. ऐसे में कप्तान बुमराह की जगह अर्शदीप को प्लेइंग-11 का हिस्सा बना सकता है.
वहीं हार्दिक पांड्या को आराम दिया जाता है तो धाकड़ बल्लेबाज रिंकू सिंह (Rinku Singh) को मौका मिल सकता है. रिंकू मौका मिलने पर फिनिशर की भूमिका निभा सकते हैं. जबकि 1-2 ओवर भी आराम से निकाल सकते हैं. उन्हें इंटरनेशनल क्रिकेट में गेंदबाजी करते हुए देखा जा चुका है. उनके खाते में 2 विकेट है. दुबई की पिच वैसे भी स्पिनर को मदद कर रही है जहां रिंकू अपनी फिरकी में ओमान के बल्लेबाजों को फंसा सकते हैं.
ये 2 खिलाड़ी पिलाते रह जाएंगे पानी
एशिया कप 2025 में जितेश शर्मा और हर्षित राणा अभी तक 1 मैच में शामिल नहीं किया गया है. संजू सैमसन को रहते जितेश शर्मा का प्लेइंग-11 में चुना जाना मुश्किल है. वहीं भारत 1 तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के साथ खेल रहा है. जिसकी वजब से हर्षित राणा का भी एक भी मैच खेला पाना संभव नहीं दिख रहा है. ये खिलाड़ी एशिया कप में 1 भी मैच खेले ही वापस भारत लौट सकते हैं.
ओमान के खिलाफ भारत की संभावित प्लेइंग-11
अभिषेक शर्मा, शुबमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रित बुमरा, वरुण चक्रवर्ती
एकादश से बाहर रह सकते हैं: जितेश शर्मा, हर्षित राणा, हार्दिक पांड्या, जसप्रीत बुमराह
यह भी पढ़े : इस मामले में बुरे फंसे युवराज सिंह और रॉबिन उथप्पा, खानी पड़ेगी अब जेल की हवा
ऑथर के बारे में

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर