IND vs NZ: टॉस होने के बाद तेज बारिश ने डाला मैच में खलल, रद्द हो सकता है सीरीज का महत्वपूर्ण टी20 मुकाबला?∼
भारत बनाम न्यूजीलैंड (IND vs NZ) टी20 सीरीज में बारिश सबसे बड़ी विलेन साबित हुई है। 18 नवंबर को वेलिंग्टन में मूसलधार बारिश होने के कारण मैच को रद्द करने का फैसला किया गया था, जिसके बाद 20 नवंबर को बे ओवल में दूसरा टी20 मैच खेला गया, जहां मेहमान टीम ने शानदार जीत हासिल की।
अब सीरीज का आखिरी और निर्णायक मुकाबला 22 नवंबर को नेपियर में खेला जाना है। वहीं इस मैच के शुरू होने से पहले नेपियर में हल्की-फुल्की बारिश हो रही है. ऐसे में अब एक बाद फिर इस मुकाबले के रद्द होने पर संकट मंडराने लगा है। आखिर कैसा है नेपियर के मौसम का मिजाज आइये जानते हैं।
IND vs NZ: बारिश की भेंट चढ़ेगा तीसरा टी20 मुकाबला?
दरअसल, भारत बनाम न्यूजीलैंड टी20 सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला नेपियर के मैक्लीन पार्क मैदान पर खेला जा रहा है। वहीं इस मुकाबले के शुरू होने से पहले नेपियर में रिमझिम बारिश हो रही थी, जिसके चलते यह कयास जाने लगे कि ये मुकाबले में बारिश की भेंट चढ़ जाएगा। पर ऐसा नहीं हुआ और फैंस की दुआएं काम आ गई। मैच के टॉस होने से पहले बारिश थम गई और धूप निकल आई।
हालांकि फील्ड के गीले होने की वजह से टॉस करने में देरी हुई। वहीं टॉस प्रक्रिया के बाद दोनों टीमें मैच खेलने के लिए मैदान पर उतरने के लिए तैयार थी, लेकिन बारिश एक बार फिर विलेन बनी और मैच को थोड़ी देर के लिए रोका गया। अब तक यह पता नहीं चल पाया है कि मैच जब तक शुरू होगा। संभावना है कि जैसे ही बारिश रुकेगी, तो मैच शुरू होगा।
IND vs NZ: दूसरे मुकाबले में भारत को हुई थी जीत हासिल
टी20 वर्ल्ड कप 2022 के बाद भारतीय टीम न्यूजीलैंड दौरे के लिए रवाना हुई थी। इस दौरे में दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज और तीन ही मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है। दौरे की शुरुआत 18 नवंबर को पहला टी20 मुकाबला खेलकर होनी थी, लेकिन बारिश के चलते इस मैच को रद्द करना पड़ा। वहीं माउंट मॉन्गनुई में खेले गए दूसरे मुकाबले में मेहमान टीम ने 65 रन से शानदार जीत हासिल की। अब अगर भारत को सीरीज अपने नाम करने के लिए यह मुकाबला किसी भी हाल में जीतना ही होगा।