IND vs NZ: Wankhede Stadium में दर्शकों को जाने की मिली अनुमति, सिर्फ इतने लोग ही देख सकते हैं जाकर मैच

author-image
Shilpi Sharma
New Update
IND vs NZ-wankhede stadium

भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच मुंबई में होने वाले सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच (2nd Test) से पहले एक बड़ी अपडेट सामने आई है. पहला टेस्ट मुकाबला दोनों टीमों के बीच कानपुर में खेला जा रहा है. इस मैच के बाद सीरीज का आखिरी और दूसरा मैच वानखेड़े स्टेडियम (Wankhede Stadium) में खेला जाएगा. लेकिन, अब दर्शकों की संख्या में कटौती कर दी गई है. क्या है इससे संबंधित पूरा मामला जानिए इस रिपोर्ट में...

वानखेड़े स्टेडियम में मैच से पहले दर्शकों के लिए आई बुरी खबर

wankhede stadium

दरअसल वानखेड़े स्टेडियम में सिर्फ 25 प्रतिशत दर्शकों को ही जाने की अनुमति दी जाएगी. ये मुकाबला 3 दिसंबर से 7 दिसंबर के बीच खेला जाएगा. हालांकि इस बारे में भारतीय क्रिकेट संघ का कहना है कि वह संख्या बढ़ाने के प्रयास में हैं. लेकिन, अभी तक यह संभव नहीं हो पाया है. स्टेडियम की बात करें तो इसमें 30,000 दर्शकों के बैठने की क्षमता है.

भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच टेस्ट सीरीज में 2 ही मैच खेले जाने हैं. इस सीरीज का पहला टेस्ट मैच कानपुर के ग्रीन पार्क में खेला जा रहा है. आज टेस्ट का चौथा दिन है और भारतीय टीम की शुरूआत बेहद खराब रही हैं. फिलहाल मुंबई क्रिकेट संघ (एमसीए) के एक अधिकारी ने इस खबर पर बड़ी अपडेट दी है. उनका कहना है कि इस सीमा को बढ़ाकर 50 प्रतिशत तक कराने की वो कोशिश करेंगे.

सिर्फ 25 प्रतिशत दर्शकों को ही दी गई है अनुमति

IND vs NZ test

इस बारे में जानकारी देते हुए अधिकारी ने कहा,

‘महाराष्ट्र सरकार के मुख्य सचिव की ओर से हस्ताक्षरित आम आदेश के मुताबिक अभी तक वानखेड़े टेस्ट के लिए 25 प्रतिशत दर्शकों को अनुमति दी जाएगी. एमसीए उम्मीद लगाए है कि वो 50 प्रतिशत दर्शकों की अनुमति भी दे सकते हैं.’

वानखेड़े स्टेडियम में भारत-न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच होने वाले इस मैच को लेकर अभी चर्चा जारी है. इस स्टेडियम में अंतिम टेस्ट इंग्लैंड के खिलाफ दिसंबर 2016 में खेला गया था. इसके बाद से काफी लंबे इंतजार के बाद यहां अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की वापसी हो रही है. दरअसल कोरोना महामारी की वजह से बीते साल सभी तरह की खेल गतिविधियां बंद हो गई थीं.

wankhede stadium IND vs NZ Test Series 2021 IND vs NZ 2nd test