IND vs NZ: Virat Kohli और रोहित शर्मा को अब तो संन्यास ले लेना चाहिए, वानखेड़े में फ्लॉप हुए दोनों बल्लेबाज, तो इस दिग्गज ने कह दी कड़वी बात
Published - 02 Nov 2024, 04:22 AM

Table of Contents
IND vs NZ: टीम इंडिया (Team India) मौजूदा समय में टेस्ट क्रिकेट के सबसे बुरे दौर से गुजर रही है। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में टीम इंडिया को 12 साल बाद अपने ही घर में न्यूजीलैंड के हाथों तीन मैचों की टेस्ट सीरीज गंवानी पड़ी। टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में न्यूजीलैंड की भारतीय धरती पर यह पहली सीरीज जीत थी।
मेहमान टीम ने बेंगलुरु और पुणे में पहले दो टेस्ट मैचों में भारत को हराने के लिए विदेशी परिस्थितियों का खूबसूरती से इस्तेमाल किया। मुंबई में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट में भी भारतीय टीम की हालत खराब दिखी। इस पूरी सीरीज में रोहित शर्मा और विराट कोहली (Virat Kohli) की फॉर्म चिंता का विषय रही। अब इन दोनों को लेकर पूर्व खिलाड़ी ने बड़ा बयान दिया है।
Rohit Sharma और Virat Kohli की बढ़ती उम्र पर उठे सवाल
टीम इंडिया के टेस्ट और वनडे कप्तान रोहित शर्मा और दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली के प्रदर्शन पर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ी इयान चैपल ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि दोनों खिलाड़ियों की उम्र बढ़ती जा रही है और यह बात उनके दिमाग में भी चल रही होगी। गौरतलब है कि विराट कोहली आगमी साल में 36 साल के हो जाएंगे जबकि शर्मा 37 साल पूरे करेंगे।
Ian Chappel ने क्या कहा?
वर्ल्ड वाइड स्पोर्ट्स से रोहित और विराट को लेकर चर्चा करते हुए इयान चैपल ने कहा- "भारत की बल्लेबाजी में कुछ समस्याएं हैं। यशस्वी जायसवाल एक बहुत ही अच्छे दिखने वाले युवा खिलाड़ी हैं. वे बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज हैं। मुझे लगता है कि शुभमन गिल वास्तव में खेल सकते हैं, लेकिन फिर आपके पास विराट कोहली और रोहित शर्मा हैं, जो दोनों उम्रदराज हैं। और आप उस बिंदु पर पहुंच जाते हैं जहां लोग इसके बारे में बात करना शुरू कर देते हैं और शायद यह थोड़ा दिमाग में घुसना शुरू हो जाता है कि क्या मैं उस उम्र में पहुंच गया हूं जहां सब कुछ नीचे की ओर जाने लगता है। वे दोनों उस उम्र में हैं।”
न्यूजीलैंड के खिलाफ नहीं चला रोहित-विराट का बल्ला
कीवी टीम के खिलाफ टेस्ट सीरीज शुरु होने से पहले रोहित शर्मा और विराट कोहली से फैंस को काफी उम्मीदें थी। बांग्लादेश के खिलाफ दोनों ही फ्लॉप साबित हुए थे। न्यूजीलैंड के खिलाफ भी अभी तक दोनों की ओर से कोई बड़ी पारी देखने को नहीं मिली है। रोहित के नाम इस सीरीज में अभी तक जहां 80 रन दर्ज हैं तो वहीं कोहली ने भी सिर्फ 92 रन ही बनाए हैं।
यह भी पढ़ेंः हो गया खुलासा, तो इस वजह से टूटा दिल्ली और Rishabh Pant का रिश्ता, IPL विजेता कप्तान है वजह