IND vs NZ: मुशीर खान ने बल्ले से मचाई तबाही, तो सौम्य पांडे ने गेंद से मचाया गदर, भारत ने सुपर-6 में न्यूजीलैंड को दी शर्मनाक हार

Published - 31 Jan 2024, 06:03 AM

ind vs nz

भारत और न्यूज़ीलैंड (IND vs NZ) के बीच आईसीसी वनडे अंडर-19 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर सिक्स का पहला मुक़ाबला खेला गया। ब्लोमफोंटेन के मांगाउंग ओवल स्टेडियम में दोनों टीमों का आमना-सामना हुआ, जिसमें भारतीय खिलाड़ियों ने दमदार प्रदर्शन कर शानदार जीत हासिल की। ग्रुप लेवल के अपने सभी मुक़ाबले जीतने वाली उदय सहारन की टीम ने न्यूज़ीलैंड (IND vs NZ) को 214 रनो से कड़ी शिकस्त दी। भारत की इस जीत के हीरो सरफराज ख़ान के भाई मुशीर ख़ान रहें, जिन्होंने धुंआधार पारी खेल भारत की जीत की कहानी लिखी।

IND vs NZ: सरफराज ख़ान के भाई के बल्ले ने मचाया ग़दर

musheer khan

टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए भारतीय अंडर-19 टीम (IND vs NZ) ने बल्ले से ग़दर मचा दिया। भारत ने निर्धारित 50 ओवर में आठ विकेट के नुक़सान पर 295 रन का लक्ष्य रखा। हालांकि, इसमें अहम योगदान मुशीर ख़ान का रहा। तीसरे नंबर पर बल्लेबाज़ी करने आए इस खिलाड़ी ने शानदार शतकीय पारी खेली। उन्होंने 126 गेंदों में 13 चौके और तीन छक्के जड़ते हुए 131 रन बनाए।

इस दौरान मुशीर ख़ान को कप्तान उदय सहारन और सलामी बल्लेबाज आदर्श सिंह का सहयोग मिला। इन दोनों खिलाड़ियों के साथ उनकी क्रमशः 87 रन और 77 रन की अर्धशतकीय साझेदारी हुई। वहीं, आदर्श सिंह 52 रन, उदय सहारन 34 रन, अरावेल्ली अवनीश 17 रन, प्रियांशु मोलिया 10 रन और सचिन ढास 15 रन बनाकर आउट हुए।

अर्शीन कुलकर्णी (9), मुरुगन अभिषेक (4), नमन तिवारी (3) और राज लिम्बानी (2) दहाई अंक का आंकड़ा भी नहीं छू पाए। न्यूजीलैंड की ओर से मेसन कलर्क ने चार विकेट झटकाई, रयान त्सोर्गस, इवाल्ड श्रेडर, जैक कमिंग और ओलिवर तेवतिया ने एक-एक सफलता हासिल की।

यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू

IND vs NZ: भारत ने दर्ज की शानदार जीत

raj limbani

भारत द्वारा दिए गए 296 रन के लक्ष्य का पीछा करने के लिए उतरी न्यूजीलैंड (IND vs NZ) की टीम बल्लेबाजी में बुरी तरह फ्लॉप हुई। भारतीय गेंदबाजों ने कीवी टीम की पारी 28.1 ओवर में ही समेट दी। इस दौरान टीम महज 81 रन बना पाई और 214 रन से मुकाबला हार गई। न्यूजीलैंड की ओर से सर्वाधिक स्कोर 19 रन रहा, जो उसके कप्तान ऑस्कर जैक्सन ने बनाया।

चार बल्लेबाज खाता खोलने में नाकाम रहें। कप्तान के अलावा जेम्स नेल्सन (10), जैक कमिंग (16) और अलेक्स थॉमप्सन (12) ही दहाई अंक की पारी खेलने में कामयाब हुए। भारत के लिए सौमी पांडे ने चार विकेट हासिल की, जबकि राज लिम्बानी और मुशीर खान के हाथ दो-दो सफलता लगी। नं तिवारी और अर्शीन कुलकर्णी ने एक-एक विकेट ली।

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

Tagged:

IND vs NZ Musheer Khan icc u19 world cup 2024
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.