IND vs NZ: टीम इंडिया इस समय बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज खेल रही है। टी20 सीरीज के बाद भारत को तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए कीवी टीम की मेजबानी करनी है। भारत और न्यूजीलैंड सीरीज का पहला मैच 16 अक्टूबर को एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा।
इसके लिए न्यूजीलैंड ने भारत दौरे के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। न्यूजीलैंड टीम की जिम्मेदारी टॉम लैथम को दी गई थी। अब बहुत जल्द भारत की टीम का भी ऐलान होना है। इस दौरान एक खिलाड़ी की भारतीय टीम में वापसी होने वाली है। कौन है यह खिलाड़ी, आइए आपको बताते हैं?
IND vs NZ सीरीज से वापसी करेगा यह दिग्गज गेंदबाज
मालूम हो कि मोहम्मद शमी लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर हैं। वनडे वर्ल्ड कप में उनके पैर में चोट लग गई थी। तब से वह मैदान से बाहर थे। लेकिन अब वह ठीक हो चुके हैं, ऐसे में पूरी संभावना है कि वह भारत बनाम न्यूजीलैंड (IND vs NZ) सीरीज में मैदान पर वापसी करेंगे।
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी से पहले उनकी वापसी एक अच्छा संकेत है। शमी भारत के अनुभवी गेंदबाज हैं, जिनका प्रदर्शन भी शानदार रहा है। ऐसे में अगर वह बीजीटी सीरीज से पहले न्यूजीलैंड सीरीज में वापसी करते हैं तो उनके लिए फॉर्म में वापस आने का यह सही मौका होगा।
सरफराज खान को आजमाया जा सकता
मोहम्मद शमी के अलावा न्यूजीलैंड सीरीज (IND vs NZ) सरफराज खान (Sarfaraz Khan) के लिए भी अहम है। आपको बता दें कि बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में सरफराज खान को मौका नहीं दिया गया था। उनकी जगह केएल राहुल को प्लेइंग 11 में आजमाया गया था।
लेकिन न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में टीम मैनेजमेंट सरफराज खान को आजमाना चाहेगी। ताकि ऑस्ट्रेलिया के मुश्किल दौरे पर जरूरत पढ़ने पर वह बढ़िया खेल दिखाए। बताते चले कि मुंबई के इस खिलाड़ी ने ईरानी ट्रॉफी में दोहरा शतक लगाया था। यह शतक काफी शानदार रहा था।
टीम इंडिया में ज्यादा छेड़छाड़ नहीं करना चाहेंगे गौतम गंभीर
सरफराज खान और मोहम्मद शमी के अलावा अन्य खिलाड़ियों की बात करें तो गौतम गंभीर और रोहित शर्मा भारत बनाम न्यूजीलैंड (IND vs NZ) सीरीज को हल्के में नहीं लेंगे। यही वजह है कि न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम का स्क्वाड में कोई प्रयोग नहीं होगा।
इसकी वजह सबसे पहले अंक हासिल करके विश्व टेस्ट चैंपियन की अंकतालिका में अपनी स्थिति मजबूत करना। वहीं, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले टेस्ट सीरीज को देखते हुए टीम इंडिया परखना भी जरूरी है, इसलिए संभावना है कि न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत का स्क्वॉड लगभग वैसा ही होगा जैसा बांग्लादेश के खिलाफ था।
IND vs NZ न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज के लिए संभावित भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी
ये भी पढ़ें : खुल गया Hardik Pandya के पहले टी20 में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी का राज, सामने खड़ा था सबसे बड़ा दुश्मन