IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) बीच 16 अक्टूबर से तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2024-25 (World Test Championship 2024-25) के लिहाज से ये टेस्ट सीरीज दोनों ही टीमों के लिए अहम है। भारत कीवी टीम को इस सीरीज में क्लीन स्वीप कर WTC के फाइनल में अपनी पकड़ और मजबूत करना चाहेगा। इसके लिए टीम में कई बड़े बदलाव होने की भी उम्मीद है। टीम मैनेजमेंट न्यूजीलैंड से लोहा लेने के लिए दो दिग्गज खिलाड़ियों को पहली बार मैदान पर उतार सकता है।
न्यूजीलैंड के खिलाफ युवा खिलाड़ियों को मिलेगा मौका
ऐसा माना जा रहा है कि न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय टीम मैनेजमेंट युवा खिलाड़ियों को ज्यादा मौका देने पर विचार कर रहा है। जिसके चलते इस सीरीज में टीम से कई बड़े चेहरों को बाहर बैठना पड़ सकता है। न्यूजीलैंड के बाद भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) का दौरा करना है। बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) से पहले टीम इंडिया (Team India) की नजर टीम कॉम्बिनेशन को बेहतर करने पर है।
IND vs NZ टेस्ट सीरीज में इन दो खिलाड़ियों का होगा डेब्यू
इस सीरीज में राजस्थान की रणजी टीम का हिस्सा रहने वाले युवा लेग स्पिनर रवि बिश्नोई (Ravi Bishnoi) को मौका दिया जा सकता है। इसके साथ ही यह भी खबर आई है कि, टीम इंडिया (Team India) के सबसे बेहतरीन लेग स्पिनर्स में से एक युजवेन्द्र चहल (Yuzvendra Chahal) भी न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज का हिस्सा हो सकते हैं। बता दें कि इन दोनों खिलाड़ियों ने ही टीम इंडिया के लिए अभी तक एक भी टेस्ट मैच नहीं खेला है।
IND vs NZ टेस्ट सीरीज के लिए 16 सदस्यीय संभावित टीम इंडिया Team India
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रवि बिश्नोई, युजवेन्द्र चहल, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह और यश दयाल।
यह भी पढ़ेंः तीसरे टी20 से Sanju Samson का कटा पत्ता, गौतम गंभीर ने इस धाकड़ बल्लेबाज से किया रिप्लेस