भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी के मैदान पर खेला जा रहा है। बारिश के कारण पहला दिन रद्द होने के बाद दूसरे दिन मेहमान टीम ने टीम इंडिया (Team India) को पहली पारी में 49 रनों पर ही समेट दिया।
भारत की आधी टीम खाता भी नहीं खेल पाई। भारतीय टीम के लिए अपने घर में खेलते हुए अब तक का ये सबसे कम टोटल रहा। भारत के इस शर्मनाक प्रदर्शन पर इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ी माइकल वॉन (Michael Vaughan) ने टीम इंडिया को लेकर ऐसा कुछ कहा है, जिससे फैंस उनसे काफी नाराज दिखाई दे रहे हैं।
Michael Vaughan ने सोशल मीडिया पर की भारतीय फैंस की खिंचाई
भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट में टीम इंडिया की हालत देख इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज माइकल वॉन ने मजे लिये हैं। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ऐसा ट्वीट किया, जिसके बाद भारतीय फैंस भड़क उठे। वॉन ने ट्वीट करते हुअ लिखा, 'तुम इसकी ब्राइट साइड पर देखो भारतीय फैंस... कम से कम आप 36 रन के स्कोर को तो पार कर पाए।'
आपको बता दें कि भारतीय टीम 2020 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 36 रन के स्कोर पर आउट हो गई थी। इसी पारी को लेकर उन्होंने फैंस से मजे लेने शुरु किए। लेकिन ये ट्वीट वॉन को ही भारी पड़ गया।
Look on the bright side Indian fans .. at least you have got past 36 .. 😜😜
— Michael Vaughan (@MichaelVaughan) October 17, 2024
भारतीय फैंस ने दिया मुंहतोड़ जवाब
भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) टेस्ट मैच पर कमेंट करने वाले माइकल वॉन सोशल मीडिया पर हमेशा ही भारत को नीचा दिखाने के मौके की तलाश में रहते हैं। लेकिन हर बार उन्हें मुंह की ही खानी पड़ती है। इस बार भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला। वॉन के इस ट्वीट का जवाब फैंस ने उन्हीं की भाषा में दिया। एक यूजर ने उनके ट्वीट पर कमेंट करते हुए लिखा- 'अंग्रेजी प्रशंसकों का उजला पक्ष देखिए...आप छोटी पाकिस्तानी टीम से हारते हुए भी भारत की हार का जश्न मना सकते हैं।'
Look at the bright side English fans...you can celebrate India's loss while getting thrashed by minnow Pakistani side.
— Johns (@JohnyBravo183) October 17, 2024
T eam India की खराब शुरुआत
बेंगलुरु में भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच इस मुकाबले की बात करें तो पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारत की शुरुआत कुछ खास नहीं रही। पहली पारी में बल्लेबाजों का शर्मनाक प्रदर्शन देखने को मिला। पांच बल्लेबाज तो बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए।
इसमें विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, रविंद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन शामिल हैं। कीवी टीम की तरफ से मैट हेनरी ने सबसे ज्यादा 5 विकेट चटकाए। जिसके चलते भारत पहली पारी में 49 रनों के स्कोर पर ऑलआउट हो गई।