IND vs NZ: भारतीय क्रिकेट टीम कल यानि 21 जनवरी को न्यूज़ीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला रायपुर में खेलने वाली है। पहले मैच में 12 रन से रोमांचक अंदाज में जीत दर्ज कर सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। अब दूसरे मुकाबले में भारत सीरीज पर कब्जा करने एक इरादे से मैदान पर उतरेगी।
हालांकि यह इतना आसान नहीं होने वाला है। क्योंकि कीवी टीम ने जिस प्रकार पहले मुकाबले में टीम इंडिया की कमजोरियों को टटोला वह जाहिर और पर रायपुर में और भी ज्यादा तैयारी के साथ जाएंगे। इसके लिए भारत के कप्तान रोहित भी प्लेइंग एलेवन में बड़ा बदलाव कर सकते हैं।
रोहित शर्मा और शुभमन गिल हो सकते हैं सलामी जोड़ीदार
सबसे पहले बात की जाए टीम इंडिया की सलामी जोड़ी की तो इसमें कोई दो राय नहीं है कि भारत के कप्तान रोहित शर्मा के साथ शुभमन गिल पारी की शुरुआत करते हुए नजर आएंगे। 23 वर्षीय खिलाड़ी शुभमन ने आखिरी मुकाबले में 149 गेंदों के भीतर 19 चौके और 9 छक्कों के साथ 208 रन की पारी खेल कर ओपनिंग पोजीशन में अपना रुमाल डाल दिया है।
न्यूज़ीलैंड के खिलाफ पहले मुकाबले में रोहित और शुभमन ने 60 रन की साझेदारी की थी। इस दौरान कप्तान को 34 रन की अच्छी शुरुआत मिल गई थी, लेकिन इसके बावजद वह अपना विकेट फेंक कर चले गए थे। अब दूसरे वनडे में रोहित से टीम को एक बड़ी पारी की दरकार रहेगी।
IND vs NZ: मिडल ऑर्डर में इन खिलाड़ियों पर होगी जिम्मेदारी
भारतीय मिडल ऑर्डर न्यूज़ीलैंड के खिलाफ पहले मुकाबले में बेअसर साबित हुआ था। कोई भी खिलाड़ी शभमन गिल का उम्मीद के मुताबिक साथ नहीं दे पाया था। हालांकि इसके बावजूद प्रबंधन कोई बड़ा बदलाव नहीं करना चाहेगा, क्योंकि विराट कोहली इससे पहले पिछली 4 पारियों में 3 शतक जड़कर आ रहे हैं।
वहीं ईशान किशन और सूर्यकुमार यादव जैसे बल्लेबाजों की काबिलियत सिर्फ 1 मैच से निर्धारित नहीं की जा सकती है। दोनों ही मौजूदा समय में शानदार फॉर्म में है, हालांकि हार्दिक पंड्या लगातार फ्लॉप हो रहे हैं लेकिन टीम के संतुलन के लिहाज से उन्हें बाहर रख पाना लगभग नामुमकिन है।
उमरान मलिक की हो सकती है गेंदबाजी क्रम में वापसी
बात की जाए टीम इंडिया के गेंदबाजी क्रम की तो, पहले मुकाबले में भारतीय टीम ने उमरान मलिक को बाहर बिठाकर शार्दुल ठाकुर को मौका दिया गया था। टीम प्रबंधन की ओर से यह फैसला उनकी बल्लेबाजी के कौशल को मद्देनजर रखते हुए लिया गया। लेकिन इसके कारण गेंदबाजी में धार का खामियाजा टीम इंडिया को भुगतना पड़ा।
मिडल ओवर के दौरान पुछल्ले गेंदबाजों से मार खाते हुए टीम इंडिया ने लगभग मैच गंवा ही दिया था। जाहिर तौर पर भारत को उमरान मलिक की कमी खली जो अपनी रफ्तार भरी गेंदों से बीच के ओवर में लगातार विकेट चटकाने का दमखम रखते हैं। ऐसे में रोहित शर्मा सीरीज के दूसरे मैच में ठाकुर को बाहर बिठाकर उमरान को प्लेइंग एलेवन में शामिल कर सकते हैं।
IND vs NZ: दूसरे वनडे के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग-XI
भारत - रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, हार्दिक पांड्या, वॉशिंगटन सुंदर, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव।
यह भी पढ़ें - IND vs NZ सीरीज का बदलेगा शेड्यूल? कांग्रेस नेता की जिद्द पर मचा हंगामा, हाई कोर्ट ने भी सुनाया फ़ैसला