IND vs NZ हार्दिक पांड्या समेत इन 5 ऑलराउंडरों को मिलेगी जगह, न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में ऐसी होगी टीम इंडिया
IND vs NZ हार्दिक पांड्या समेत इन 5 ऑलराउंडरों को मिलेगी जगह, न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में ऐसी होगी टीम इंडिया

IND vs NZ: बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बाद टीम इंडिया को न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलनी है। भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज होगी। सीरीज की शुरुआत 16 अक्टूबर से होने जा रही है। इस सीरीज में टीम इंडिया के स्क्वॉड में बदलाव हो सकता है। इस सीरीज से कई खिलाड़ी भारतीय टीम में वापसी करने वाले हैं। ऐसे में इन खिलाड़ियों की वापसी के बाद स्क्वॉड कैसा होगा, आइए आपको बताते हैं

IND vs NZ सीरीज के लिए कैसा होगा टीम इंडिया का स्क्वाड

आपको बता दें कि बांग्लादेश के बाद टीम इंडिया को कीवी टीम (IND vs NZ )की मेजबानी करनी है। अगर भारत के स्क्वॉड की बात करें तो हार्दिक पांड्या टीम इंडिया के स्क्वॉड में एंट्री कर सकते हैं। आपको बता दें कि पिछले कुछ दिनों से उनके रेड बॉल क्रिकेट में वापसी के कयास लगाए जा रहे हैं।

इस तरह के कयास उनके रेड बॉल से अभ्यास करने के बाद लगे हैं। अगर वह वापस लौटते हैं तो नवंबर में शुरू होने वाले बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के ऑस्ट्रेलिया दौरे में भारत को फायदा होगा। ऐसा इसलिए क्योंकि ऑस्ट्रेलिया की पिच तेज गेंदबाजी के लिए अनुकूल है।

हार्दिक पांड्या को मिलेगा मौका

हार्दिक पांड्या जिस तरह की क्वालिटी लेकर आते हैं। वह कप्तान को लग्शरी देते है, जिसका फायदा भारतीय टीम को मिल सकता है। ऐसे में अगर हार्दिक टेस्ट क्रिकेट में वापसी करते हैं तो न्यूजीलैंड (IND vs NZ )टेस्ट सीरीज उनके लिए अच्छा मौका है। अगर वह वापस लौटते हैं तो यह 6 साल बाद उनकी टेस्ट में वापसी होगी।

उनके साथ आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल और वाशिंगटन सुंदर का चयन होगा। यानी कुल पांच ऑलराउंडर कीवी टीम के खिलाफ खेलते नजर आ सकते हैं।

मोहम्मद शमी की हो सकती है वापसी

हार्दिक पांड्या के अलावा मोहम्मद शमी की वापसी हो सकती है। आपको बता दें कि शमी चोट के कारण पिछले साल से भारतीय टीम से बाहर हैं। लेकिन अब वह ठीक हो चुके हैं और उनकी वापसी न्यूजीलैंड के खिलाफ (IND vs NZ ) हो सकती है। हालांकि, अगर शमी की वापसी होती है तो यह देखना दिलचस्प होगा कि सीरीज से कौन सा गेंदबाज बाहर होगा। पूरी संभावना है कि आकाशदीप को बाहर किया जा सकता है।

IND vs NZ: भारत की संभावित टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, आर अश्विन, रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, ध्रुव जुरेल, मोहम्मद सिराज, जसप्रित बुमरा, मोहम्मद शमी

ये भी पढ़ें : भारत को धूल चटाने के लिए न्यूजीलैंड ने चली ये चाल

ये भी पढ़ें : रोहित-गंभीर के लिए IND vs NZ टेस्ट सीरीज जीतना हुआ मुश्किल, भारत को धूल चटाने के लिए न्यूजीलैंड ने चली ये चाल