IND vs NZ: सीरीज जीतन के लिए इस खिलाड़ी की कुर्बानी देंगे हार्दिक पांड्या, निर्णायक T20 में ऐसी हो सकती है भारत की प्लेइंग-XI

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
Hardik Pandya Team India

IND vs NZ:  भारतीय टीम के लिए न्यूज़ीलैंड (IND vs NZ) के खिलाफ तीसरा टी20 मुकाबला 'करो या मरो' जैसा होने वाला है। क्योंकि इस समय दोनों टीमें सीरीज में 1-1 से बराबरी पर है। यानी जो टीम आखिरी मैच जीतेगी सीरीज उसके नाम होगी और भारत ने जुलाई 2021 के बाद से कोई भी टी20 सीरीज नहीं गंवाई है। ऐसे में हार्दिक पांड्या जीत के लिए कई कड़े फैसले लेते हुए प्लेइंग इलेवन में बड़े बदलाव कर सकते हैं। तो चलिए जानते हैं कि तीसरे टी20 मैच में टीम की अंतिम ग्यारह क्या हो सकती है...

IND vs NZ: सलामी जोड़ी में हो सकता है यह बदलाव

Ishan Kishan

सबसे पहले बात करें टीम इंडिया (IND vs NZ) की ओपनिंग जोड़ी की तो इसमें बड़ा बदलाव देखने को सकता है। सीरीज के शुरुआती दो मुकाबलों में ओपनिंग के लिए शुभमन गिल आ रहे थे। लेकिन वह इन मैच में बिल्कुल भी प्रभावशाली नहीं रहे। उन्होंने श्रृंखला में निराशाजनक प्रदर्शन करते हुए अब तक 18 रन ही बनाए हैं।

इसलिए वह तीसरे मैच के दौरान बेंच पर बैठे नजर आ सकते हैं। उनकी जगह लेने के प्रबल दावेदार पृथ्वी शॉ हैं। ऐसे में शॉ भारत के लिए पारी का आगाज कर सकते हैं। वहीं, इस मैच में ईशान किशन का उनका जोड़ीदार होने लगभग तय है। क्योंकि पहले और दूसरे मैच ईशान ने ही ओपनिंग की है।

मिडिल ऑर्डर में नजर आ सकते हैं ये खिलाड़ी नजर

Suryakumar Yadav

तीसरे वनडे मुकाबले के लिए भारत (IND vs NZ) के मिडिल ऑर्डर की बात करें तो इसमें सूर्यकुमार यादव, राहुल त्रिपाठी और हार्दिक पांड्या नजर आ सकते हैं। तीसरे नंबर पर सूर्या बल्लेबाजी करते दिखाई दे सकते हैं। क्योंकि इस बल्लेबाज ने पिछले कुछ समय में इस क्रम पर काफी प्रभावशाली प्रदर्शन दिखाया है। दूसरे मैच में टीम इंडिया की जीत के हीरो सूर्या ही थे।

वहीं चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए राहुल त्रिपाठी की जगह जितेश शर्मा आ सकते हैं। राहुल को शुरुआती दो मुकाबलों में खुद को साबित करने का मौका दिया था। मगर वह इन मौकों का फायदा उठाने में नाकामयाब हुए। जिसके बाद कप्तान उनकी जगह जितेश को आजमा सकते हैं। पांचवें नंबर पर खुद कप्तान उतर सकते हैं।

IND vs NZ: फिनिशर की भूमिका निभा सकते हैं ये खिलाड़ी

Washington Sundar

अगर न्यूज़ीलैंड टीम के फिनिशर की बात करें तो इस रोल में वॉशिंगटन सुंदर नजर आ सकते हैं। वॉशिंगटन भारत के लिए छठे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए नजर आ सकते हैं। उनको कातिलाना गेंदबाजी और धाकड़ बल्लेबाजी करने में महारथ हासिल है। उन्होंने रांची में हुए पहले टी20 मुकाबले में टीम एक लिए ताबड़तोड़ सम्मानजनक पारी खेली थी। वहीं, उनके साथ इस रोल में दीपक हुड्डा दिखाई दे सकते हैं। उन्हें अब तक इस सीरीज में एक ही बार बल्लेबाजी करने का मौका मिला था। जिसमें वह कुछ खास नहीं रहे।

इन खिलाड़ियों को गेंदबाजी के लिए भेज सकते हैं हार्दिक

Arshdeep Singh - IND vs NZ

अगर तीसरे टी20 मैच (IND vs NZ) में भारत के गेंदबाजी विभाग की बात करें तो टीम चार तेज गेंदबाज और तीन स्पिनर्स के साथ उतर सकती है। तेज गेंदबाजी के लिए शिवम मावी, दीपक हुड्डा और अर्शदीप सिंह पर भरोसा जता सकते हैं। इनके अलावा कप्तान खुद तेज गेंदबाजी करते हैं। हालांकि, उनकी तेज गेंदबाजी अब तक कुछ खास नहीं नजर आई है। वहीं, स्पिनर्स के तौर पर टीम के पास वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव का विकल्प मौजूद होगा।

IND vs NZ: तीसरे टी20 मैच के लिए भारत की संभावित प्लेइंग-XI

पृथ्वी शॉ, ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, जितेश शर्मा, हार्दिक पांड्या (कप्तान), दीपक हुड्डा, वाशिंगटन सुंदर, शिवम मावी, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह।

indian cricket team hardik pandya ISHAN KISHAN IND vs NZ Suryakumar Yadav jitesh sharma