भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच 3 मैचों की सीरीज आखिरी मुकाबला इंदौर में खेला गया. टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड के सामने जीत के लिए 386 रनों का विशाल लक्ष्य रखा. जिसमें मेहमान टीम 295 रन ही बना सकी और भारत ने यह मुकाबला 90 रनों से अपने नाम कर लिया.
वहीं इस मैच में मिली जीत के बाद रोहित शर्मा एंड कंपनी ने न्यूजीलैंड का सूफड़ा साफ कर 3-0 से सीरीज पर कब्जा जमा लिया. वहीं इस मैच में मिली जीत के बाद टीम इंडिया वनडे रैकिंग में नबंर-1 बन गई. जिसके बाद सोशल मीडिया पर फैंस का खुशी का ठिकाना नहीं रहा.
IND vs NZ: भारत ने न्यूजीलैंड का किया क्लीन स्वीप
भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच आखिरी मुकाबला इंदौर में खेला गया. टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन ने न्यूजीलैंड पर धावा बोलते हुए सेंचुरी जड़ डाली. जिसकी वजह से 386 रनों का विशाल लक्ष्य का पहुंचना आसान हो गया.
जबकि न्यूजीलैंड की टीम पूरी सीरीज में जीत के लिए संघर्ष करती हुई नजर आई और एक मैच भी नहीं जीत सकी. इंदौर में खेले गए मुकाबले में 90 रनों से हार का सामना करना. वह इस सीरीज में 3-0 से पिछड़ गई. जबकि भारत ने इस सीरीज में सूफड़ा साफ कर दिया.
वहीं इस जीत के बाद टीम इंडिया को वनडे रैंकिंग में फायदा हुआ है. टीम इंडिया इस समय ODI रैंकिग में 114 रैटिंग के साथ पहले स्थान पर बनी हुई. जिसके बाद फैंस सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रिया दर्ज करा रहे हैं. जिसके चलते भारतीय समर्थकों ने सोशल मीडिया पर पाकिस्तान की खिल्ली भी उड़ाना शुरू कर दिया है, क्योंकि न्यूज़ीलैंड हाल ही में पाकिस्तान को उन्हीं के घर में वनडे सीरीज हराकर भारत आया था.
वनडे में नंबर-1 बनने पर फैंस ने पाकिस्तान का उड़ाया मजाक
https://twitter.com/solankiakash183/status/1617907811262005252
Indian beat New Zealand by 90 runs & completed the whitewash with 3-0. New Zealand came here after winning an ODI series in Pakistan & were No 1 ODI team but India just trashed them & clinched the Number One position as well alongside series. #INDvNZ #INDvsNZ #ICCRankings pic.twitter.com/89a3NIv7u3
— Ahmad Haseeb (@iamAhmadhaseeb) January 24, 2023
https://twitter.com/aaloo690/status/1617907687555223552
@ICC रैंकिंग में टीम इंडिया🇮🇳 बनी दुनिया की नंबर 1 ODI टीम.।
— विवेक पांडे (मोदी का परिवार) (@VPandey2210) January 24, 2023
भारत अब दुनिया में नंबर 1 🔥💯@BCCI
Team India's ICC rankings:
— Tanuj Singh (@ImTanujSingh) January 24, 2023
•In Tests - No.2
•In ODIs - No.1
•In T20Is - No.1
The Best team in the world - India.!!
No.1 position ka asli haqdar aa raha hai💪#ViratKohli𓃵 #ICCRankings pic.twitter.com/ODuM9whcmn
— Arun Singh (@ArunTuThikHoGya) January 18, 2023