IND vs NZ: रोहित शर्मा की इस बेवकूफी के कारण दूसरे ही दिन फिसला पूरा टेस्ट, न्यूजीलैंड 301 रन से आगे, 12 साल बाद घर में हार तय

Published - 25 Oct 2024, 11:11 AM | Updated - 25 Oct 2024, 11:17 AM

IND vs NZ

पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन में भारत और बांग्लादेश (IND vs NZ) के बीच तीन मैच की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला जारी है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी के लिए आई कीवी टीम की पारी 259 रन पर सिमट गई। जवाब में भारतीय टीम 156 रन पर ऑलआउट हो गई। 25 अक्टूबर को हुए मैच के दूसरे दिन कीवी गेंदबाजी ने भारतीय बल्लेबाजों की पारी को ध्वस्त कर दिया। इसके बाद दूसरी पारी का आगाज करने के लिए आई न्यूजीलैंड टीम ने दिन की समाप्ति तक 5 विकेट के नुकसान पर 198 रन बनाकर 301 रन की बढ़त हासिल कर ली है।

IND vs NZ: विराट कोहली का बल्ला रहा खामोश

IND vs NZ विराट कोहली का बल्ला रहा खामोश

दूसरे दिन की शुरुआत की भारत की बल्लेबाजी के साथ हुई। शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल की जोड़ी टीम इंडिया के स्कोर को आगे बढ़ाने के लिए मैदान पर उतरी। हालांकि, मैच के शुरू होने के आधे घंटे बाद ही शुभमन गिल ने अपना विकेट खो दिया। उन्होंने 72 गेंद में दो चौके और एक छक्के की बदौलत 30 रन बनाए।

इसके बाद किसी भी खिलाड़ी के बीच कोई बड़ी साझेदारी नहीं बन सकी और टीम नियमित अंतराल पर अपने विकेट गंवाती रही। धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली भी अच्छी पारी खेलने में नाकाम रहे और मिचेल सैन्टनर की गेंद पर एक रन बनाकर क्लीन बोल्ड हो गए। ऐसे प्रदर्शन के चलते भारतीय टीम ने लंच ब्रेक होने तक 107 रन के स्कोर पर 7 विकेट खो दिए थे।

मिचेल सैन्टनर ने मचाया भौकाल

मिचेल सैन्टनर ने मचाया भौकाल

दूसरे सेशन के शुरू होने के कुछ देर बाद ही मिचेल सैंटनर ने रवींद्र जडेजा को एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया। उन्होंने 46 गेंद में तीन चौके और दो छक्के की मदद से 38 रन की जुझारू पारी खेली। इस दौरान उनकी वॉशिंगटन सुंदर के साथ 33 रन की अहम साझेदारी हुई। दूसरा सेशन खत्म होने से पहले ही न्यूजीलैंड टीम ने भारत की पारी का अंत कर दिया था।

मैच दूसरे दिन दाएं हाथ स्पिनर मिचेल सैन्टनर ने सात विकेट झटकाई। शुभमन गिल (30), विराट कोहली (1), सरफराज खान (11), रविचंद्रन अश्विन (4), रवींद्र जडेजा (38), आकाश दीप (6) और जसप्रीत बुमराह (0) का विकेट उनके नाम रहा। ग्लेन फिलिप्स ने यशस्वी जायसवाल (30) और ऋषभ पंत (18) को पवेलीयन का रास्ता दिखाया। बता दें कि पहले दिन टिम साउदी ने कप्तान रोहित शर्मा (0) का विकेट लिया था।

टॉम लेथम ने खेली धुआंधार पारी

टॉम लेथम ने खेली धुआंधार पारी

दूसरी पारी का आगाज करने के लिए आई न्यूजीलैंड टीम का प्रदर्शन कमाल का रहा। टॉम लेथम ने 86 रन की धुआंधार पारी खेल टीम को मजबूत स्थिति तक पहुंचाया। इस स्कोर की बदौलत मेहमान टीम ने दिन का खेल खत्म होने तक 5 विकेट के नुकसान पर 198 रन बना लिए और 301 रनों की बढ़त हासिल कर ली। वॉशिंगटन सुंदर ने टॉम लेथम, ड्वेन कोवान, रचिन रवींद्र और डेरिल मिशेल के विकेट लेकर भारत की मुश्किलें कम कर दीं। इस बीच रविचंद्रन अश्विन के हाथ भी सफलता एक लगी।

रोहित शर्मा की गलती: रोहित शर्मा ने दूसरी पारी की शुरुआत रविचंद्रन अश्विन और वॉशिंगटन सुंदर से की। दोनों ही नई गेंद से विकेट लेने में नाकाम रहे। ऐसे में अगर नई गेंद से जसप्रीत बुमराह को आजमाया जाता तो वह टॉम लेथम को शिकार कर सकते हैं। पहले मैच की दोनों पारियों में जस्सी ने ही उनका विकेट लिया था। पुणे टेस्ट की दूसरी पारी में उन्होंने 86 रन बनाए, जिसके बूते कीवी टीम बड़ी बढ़त हासिल करने में कामयाब हुई।

यह भी पढ़ें: Cheteshwar Pujara का धमाल, लगातार 2 दिन तक बल्लेबाजी कर रणजी में ठोका दोहरा शतक, ऑस्ट्रेलिया के लिए टिकट पक्की

यह भी पढ़ें: न्यूजीलैंड के खिलाफ पुणे टेस्ट में एंट्री होते ही Washington Sundar ने रणजी 2024 में गेंद से बरपाया कहर, विकेटों का लगाया 'छक्का'

Tagged:

Virat Kohli IND vs NZ Rohit Sharma tom latham