"जब ऐसे खिलाड़ी हों तो स्कोर की चिंता नहीं करते", अय्यर-संजू ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर 300 के पार पहुंचाया स्कोर, तो फैंस बांधे तारीफों के पुल

Published - 25 Nov 2022, 05:28 AM

shreyas iyer and sanju samson trend after fantastic innings

"जब ऐसे खिलाड़ी हों तो स्कोर की चिंता नहीं करते", अय्यर-संजू ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर 300 के पार पहुंचाया स्कोर, तो फैंस बांधे तारीफों के पुल∼

न्यूज़ीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया (IND vs NZ) के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) और संजू सैमसन (Sanju Samson) ने शानदार पारी खेल टीम के स्कोर बोर्ड को 300 के पार पहुंचाने में मदद की। शुक्रवार यानी 25 नवंबर को न्यूज़ीलैंड के खिलाफ भारतीय टीम तीन मैच की एकदिवसीय सीरीज का पहला मुकाबला खेल रही है।

ऑकलैंड के ईडन पार्क में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए उतरी मेजबान टीम ने 7 विकेट के नुकसान पर 307 रन का लक्ष्य निर्धारित किया। संजू और श्रेयस की आतिशी साझेदारी की मदद से मेहमान टीम इस स्कोर को हासिल करने में कामयाब हुई।

श्रेयस-संजू ने टीम इंडिया के लिए आतिशी पारी

IND vs NZ

टॉस जीतकर न्यूज़ीलैंड ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया को शिखर धवन और शुभमन गिल की जोड़ी ने टीम को शानदार शुरुआत दिलवाई। इन दोनों ने शतकीय साझेदारी कर 124 रन बनाए। लेकिन लॉकी फर्ग्यूसन ने शुभमन को ड्वेन कॉनवे के हाथों आउट करवा इस जोड़ी को तोड़ने का काम किया। हालांकि गिल के आउट होते ही मेहमान टीम के विकेट थोड़े-थोड़े अंतराल में गिरने लगे।

लेकिन श्रेयस अय्यर और संजू सैमसन ने भी टीम के लिए तूफ़ानी साझेदारी कर विकेट गिरने के सिलसिले को रोका और 94 रन बनाए। इन दोनों की आतिशी पारी के मदद से भारतीय टीम 306 रन का स्कोर खड़ा किया। उनका ऐसा प्रदर्शन देख फैंस काफी खुश हुए, जिसके चलते उन्होंने अय्यर-संजू की सोशल मीडिया पर खूब तारीफ की।

IND vs NZ: Shreyas Iyer-Sanju Samson की आतिशी पारी देख खुश हुए फैंस

https://twitter.com/Devangi_J/status/1595982958870941696?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1595982958870941696%7Ctwgr%5E0ce0b01ddbb8914f8a383faacd1e18a5d782998a%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fhindi.sportzwiki.com%2F%3Fp%3D736610

https://twitter.com/iabhiiThakur/status/1596000485734899712


https://twitter.com/sureshbtweets/status/1595988658901090305

Tagged:

team india shreyas iyer IND vs NZ 1st ODI 2022 Sanju Samson
Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर