VIDEO: मैच में उतरने से पहले ही Shreyas Iyer और Sanju Samson ने कीवी टीम को दी चेतावनी, बल्ले से जमकर बरपाया कहर∼
भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला 18 नवंबर को यानी शुक्रवार को वेलिंग्टन में खेला जाएगा. इस मुकाबले से पहले टीम के सभी न्यूजीलैंड की धरती पर जमकर पसीना बहा रहे हैं. वहीं इस मैच से पहले सोशल मीडिया पर संजू सैमसन (Sanju Samson) और श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने अभ्यास सत्र में हिस्सा लिया. इस दौरान दोनों खिलाड़ियों का एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें दोनों खिलाड़ी खूबसूरत No Look Shot मारते नज़र आ रहे हैं.
IND vs NZ: मैच से पहले खिलाड़ियों ने अभ्यास सत्र में बहाया पसीना
इस मुकाबले में कप्तान के रूप में केन विलियमसन और हार्दिक पांड्या आमने-सामने होंगे. ऐसे में दोनों ही टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है. दोनों ही टीमें पहले मैच की जीत के साथ तीन मैचों की सीरीज में आगे बढ़ना चाहेंगी. इस मैच की तैयारी के लिए टीम इंडिया खिलाड़ी कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं.
संजू सैमसन (Sanju Samson) और श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने अभ्यास सत्र का वीडियो खुद बीसीसीआई ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से शेयर किया है. जिसमें देखा जा सकता है कि दोनों खिलाड़ी खूबसूरत No Look Shot मारते नज़र आए. अय्यर ही नहीं विकेटकीपर बैटर संजू सैमसन ने भी अपने खूब हाथ खोले इन दोनों ही खिलाड़ियों का एक बाद एक शानदार शॉट खेलेते हुए दिखाई दिए.
TICK..TICK..BOOM 💥💥
— BCCI (@BCCI) November 17, 2022
All charged up for the #NZvIND T20I series opener#TeamIndia 🇮🇳 pic.twitter.com/AsNSTeMqq8
दोनों ही खिलाड़ियों को वर्ल्ड कप में नहीं मिला था मौका
श्रेयस अय्यर और संजू सैमसन को टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में भारतीय टीम में शामिल नहीं किया गया था. फैंस लगातार दोनों खिलाड़ियों को टीम में शामिल करने की मांग करते रहे. जिसके लिए बीसीसीआई पर समकर निशाना साधा गया.
हालांकि विश्व कप मेंविकेटकीपर के तौर पर चयनकर्ताओं ने ऋषभ पंत और दिनेश कार्तिक पर भरोसा जताया था, वहीं श्रेयस अय्यर को उन्होंने स्टैंड बॉय के तौर पर चुना था. ऐसे में इस सीरीज में दोनों खिलाड़ियों के पास सुनहरा मौका है कि वो अच्छा प्रदर्शन कर टीम परमानेंट बना सके.