VIDEO: न्यूज़ीलैंड ने की कुटाई तो स्पिनर से पेसर बने कुलदीप यादव, फेंकी इतनी तेज गेंद, रोहित शर्मा हंस-हंसकर हुए लोटपोट

author-image
Pankaj Kumar
New Update
VIDEO: स्पिनर से पेसर बने Kuldeep Yadav, फेंकी इतनी तेज गेंद, रोहित शर्मा हंस-हंसकर हुए लोटपोट

Kuldeep Yadav: भारतीय क्रिकेट टीम के बाएं के स्पिन और करिश्माई गेंदबाज कुलदीप यादव विश्व कप 2023 में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. उनकी घूमती गेंदों का तोड़ अभी तक कोई बल्लेबाज नहीं निकाल पाया है. यही वजह है कि वे विश्व कप में टीम इंडिया के बड़े ट्रंप कार्ड साबित हो रहे हैं. न्यूजीलैंड के खिलाफ कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) ने कुछ ऐसा किया जिसे देखकर कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) भी अपनी हंसी नहीं रोक सके. आईए बताते हैं पूरा मामला क्या है?

कुलदीप यादव ने फेंकी दनदनाती गेंद

Kuldeep Yadav Kuldeep Yadav

कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) ने 33 वें ओवर की तीसरी गेंद पर न सिर्फ बल्लेबाज डेरिल मिचेल को सरप्राइज किया बल्कि अपने कप्तान रोहित शर्मा को भी हैरान कर दिया और उनके चेहरे पर मुस्कान ला दी. दरअसल, कुलदीप यादव ने 114 के स्पीड की गेंद फेंकी थी जो उनके औसत स्पीड के हिसाब से काफी तेज है. इसलिए बल्लेबाज और भारतीय कप्तान हैरान हो गए. बता दें कि कुलदीप यादव की औसत स्पीड 80 से 85 के बीच होती है.

मंहगे रहे कुलदीप

Kuldeep yadav Kuldeep Yadav

कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) न्यूजीलैंड के खिलाफ उम्मीद के मुताबिक सफल नहीं रहे और महंगे रहे. कुलदीप पर कीवी बल्लेबाजों ने शुरुआत से ही अटैक किया और पहले 5 ओवरों में वे काफी महंगे रहे और विकेट भी नहीं ले सके. लेकिन बाद के 5 ओवरों में उन्होंने वापसी की और 2 विकेट झटके. उन्होंने 10 ओवर में 73 रन देकर 2 विकेट झटके.

रोहित शर्मा के भरोसे पर खड़े उतरे कुलदीप

Kuldeep Yadav Kuldeep Yadav

कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) बेशक न्यूजीलैंड के खिलाफ महंगे रहे हैं लेकिन जिस भरोसे के साथ रोहित शर्मा ने उन्हें विश्व कप स्कवॉड में शामिल किया था उस पर वे खड़े उतरे हैं. जब-जब कप्तान ने उनको विकेट की तलाश में गेंद सौंपी उन्होंने विकेट दिलाई. वे अबतक 5 मैचों में 8 विकेट ले चुके हैं.

ये भी पढ़ें- VIDEO: जिसे रोहित शर्मा ने समझा नालायक, वही बना सबसे बड़ा नायक, पहली गेंद पर ही तोड़ा न्यूजीलैंड का घमंड

Rohit Sharma kuldeep yadav IND vs NZ ICC World Cup 2023