IND vs NZ: बारिश होने के बाद फैंस के लिए आई गुड न्यूज, इस मुकाबले के ओवर्स में हुई भारी कटौती, अब सिर्फ इतने ओवर का होगा मैच∼
भारत का न्यूज़ीलैंड (IND vs NZ) दौरा बारिश से काफी प्रभावित रहा है। टी20 सीरीज के बारिश की वजह से धूल जाने के बाद अब 27 नवंबर को खेले जा रहे मुकाबले में भी बारिश सबसे बड़ी विलेन साबित हुई। हैमिल्ट के सेडन पार्क में खेले जा रहे इस मुकाबले को खराब मौसम के चलते काफी घंटों के लिए रोका गया। बारिश थमने के बाद वनडे मैच को 50 ओवर से घटा दिया गया है।
IND vs NZ: दूसरे मैच के ओवर्स में हुई कटौती
दरअसल, हैमिल्टन में बीते दिन से ही खूब बारिश हो रही है। वहीं 27 नवंबर को भी ये बारिश जारी रही और मैच में विलेन साबित हुई। बारिश के चलते पहले टॉस प्रक्रिया में देर हुई, फिर चलते मैच को बीच में ही रोक दिया गया। हालांकि जब मैच दोबारा शुरू हुआ तो नियमों में क्यों बदलाव हुए। 50 ओवर का यह मुकाबला अब 29 ओवरों में खेला जा रहा है।
इसके आलवा इनिंग ब्रेक महज 10 मिनट का होगा और ड्रिंक्स ब्रेक की सुविधा उपलब्ध नहीं होगी। साथ ही भारत कीवी टीम के लिए जो टारगेट सेट करेगा उसको डीएलएस मेथड के जरिए रिवाइज्ड किया जाएगा। मेजबान टीम को जीत के लिए रिवाइज्ड टारगेट को ही हासिल करना होगा।
🚨 Update
— BCCI (@BCCI) November 27, 2022
The covers are OFF & the play is set to resume at 06.40 PM (Local Time) - 11.10 AM IST.
𝗨𝗽𝗱𝗮𝘁𝗲𝗱 𝗣𝗹𝗮𝘆𝗶𝗻𝗴 𝗖𝗼𝗻𝗱𝗶𝘁𝗶𝗼𝗻𝘀
29 overs/side
10 mins break between innings
No drinks break
Follow the match 👉 https://t.co/frOtF82cQ4 #TeamIndia | #NZvIND pic.twitter.com/IBzT5NOiU9
IND vs NZ: गब्बर ने दूसरे वनडे मैच के लिए किए ये बदलाव
दूसरे मुकाबले (IND vs NZ) में टीम इंडिया के कप्तान शिखर धवन ने संजू सैमसन और शार्दूल ठाकुर को टीम से बाहर का रास्ता दिखाया। जहां एक तरफ संजू की जगह दीपक हुड्डा को टीम में शामिल किया, तो वहीं ठाकुर को दीपक चाहर ने रिप्लेस किया। हालांकि फैंस धवन के इस फैसले से कुछ खस खुश नजर नहीं आए और इसके वजह है पंत का प्रदर्शन। दरअसल, पिछले मुकाबले में पहले वनडे में संजू सैमसन ने 38 गेंदों पर 36 रन बनाए थे, जबकि पंत ने 23 गेंदों पर महज 15 रनों की पारी खेली थी। इसी के साथ बता दें कि पहले मैच में भारत को 7 विकेट से शिकस्त का सामना करना पड़ा था।