भारतीय टीम के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल इस समय शानदार लय में नजर आ रहे हैं। श्रीलंका के बाद उन्होंने न्यूज़ीलैंड के खिलाफ भी दमदार प्रदर्शन सबको काफी प्रभावित किया है। इसी बीच पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष रमीज़ राजा (Ramiz Raja) ने गिल को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने हाल ही में अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो शेयर कर कहा है कि गिल रोहित शर्मा की तरह दिखते है। साथ ही उन्होंने युवा बल्लेबाज की बैटिंग स्टाइल की भी तारीफ की है। इसी के साथ ही अपनी टीम पाकिस्तान को चेतावनी भी दे डाली है।
Ramiz Raja शुभमन गिल को मानते हैं मिनी रोहित शर्मा
दरअसल, भारतीय युवा बल्लेबाज शुभमन गिल पिछले कुछ समय से शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। श्रीलंका के खिलाफ धमाकेदार पारी खेलने के बाद न्यूज़ीलैंड के साथ हुई वनडे सीरीज में भी वह कमाल के रहे। उन्होंने न्यूज़ीलैंड सीरीज के पहले मुकाबले में उन्होंने दोहरी शतकीय पारी खेली और दूसरे मैच में 40 रनों पर नाबाद रहे।
इसके अलावा उन्होंने रोहित शर्मा के साथ टीम को शानदार शुरुआत भी दिलाई। उनके इस प्रदर्शन को देखने के बाद पीसीबी पूर्व अध्यक्ष रमीज़ राजा ने गिल की तारीफ में कसीदे पढ़ें हैं। उन्होंने (Ramiz Raja) अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो शेयर कर कहा,
"शुभमन गिल एक मिनी-रोहित शर्मा की तरह दिखते हैं। उसके पास अतिरिक्त समय है और वह अच्छे दिखते हैं। उसके पास पर्याप्त क्षमता है। समय के साथ वे आक्रामक भी होते जाएंगे। उन्हें कुछ बदलने की जरूरत नहीं है। उन्होंने हाल ही में दोहरा शतक बनाया है।"
Ramiz Raja ने पाकिस्तान को दी नसीहत
रमीज़ (Ramiz Raja) ने आगे कहा कि भारत को उसके घर में हराना मुश्किल है। पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी और PCB के पूर्व चेयरमैन ने आगे कहा,
"भारत को भारत में हराना मुश्किल है। यह पाकिस्तान सहित उपमहाद्वीप की अन्य टीमों के लिए सीखने वाली बात है। पाकिस्तान के पास पर्याप्त क्षमता है, लेकिन सीरीज जीतने के मामले में घरेलू प्रदर्शन टीम इंडिया की तरह नहीं है। वनडे वर्ल्ड कप 2023 का आयोजन भारत में होना है। न्यूजीलैंड एक बुरी टीम नहीं है। वे रैंकिंग में टॉप की टीम हैं। न्यूजीलैंड टीम अपने खेल में ही फंस गई, क्योंकि उनकी बल्लेबाजी में आत्मविश्वास और लय नहीं थी।"
गौरतलब यह है कि वर्ल्ड कप 2019 के बाद से भारतीय टीम ने अपने घर में 19 वनडे मैच खेलते हुए 15 मैच जीते हैं। टीम इंडिया ने वनडे सीरीज खेलते हुए घरेलू मैदान पर वेस्टइंडीज, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका और न्यूजीलैंड को शिकस्त दी है। भारत के इस प्रदर्शन को देखने के बाद रमीज ने पाकिस्तान को वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिहाज से यह सलाह दी है।