IND vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम का ऐलान! सिराज-अय्यर-जुरेल बाहर, तो अर्शदीप-संजू-ईश्वरन को मिला मौका

Published - 06 Oct 2024, 09:21 AM

Team India predicted squad for IND vs NZ test series

IND vs NZ: भारतीय टीम (Team India) ने बांग्लादेश को टेस्ट सीरीज में 2-0 से शिकस्त दी थी। टीम इंडिया की भिड़त अब 16 अक्टूबर को 3 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए न्यूजीलैंड से होगी। आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 के फाइनल (ICC World Test Championship 2023-25 Final) के लिहाज से भारत के लिए ये सीरीज बेहद महत्वपूर्ण है।

कीवी टीम को 3-0 से हराकर भारत डबल्यूटीसी के फाइनल में अपनी दावेदारी मजबूत करने चाहेगा। ऐसे में बांग्लादेश के खिलाफ टीम का हिस्सा रहे कुछ खिलाड़ियों को आराम दिया जा सकता है। यदि ऐसा होता है तो न्यूजीलैंड के खिलाफ कैसी होगी भारत का 17 सदस्यीय दल आइये उस पर डालते हैं एक नजर?

यह भी पढ़ेंः IPL 2024 में मुंबई या इस टीम की कप्तानी करेंगे Suryakumar Yadav? खुद कर दिया चौंकाने वाला खुलासा

ये खिलाड़ी हो सकता है बैकअप ओपनर

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) इस समय टेस्ट टीम के दो प्रमुख सलामी बल्लेबाज हैं। लेकिन अभी तक भारतीय टीम ने अपने तीसरे ओपनर की खोज पूरी नहीं की है। ऑस्ट्रेलिया जाने से पहले गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) और रोहित शर्मा को तीसरे ओपनर का विकल्प तैयार करना है। इसके लिए ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) और अभिमन्यु ईश्वरन (Abhimanyu Easwran) का नाम चर्चा में है।

गायकवाड़ ने पिछले एक साल घरेलु क्रिकेट में लगातार रन बनाए हैं। साथ ही इस खिलाड़ी ने लगातार रेड बॉल क्रिकेट में टीम की कमान भी संभाली है। उनका नाम इस समय सबसे ज्यादा चर्चा में है। दूसरी तरफ अभिमन्यु ईश्वरन ने भी ईरानी कप में 191 रनों की पारी खेलकर अपनी दावेदारी पेश कर दी है। वहीं इसके पहले दलीप ट्रॉफी में भी बंगाल के इस ओपनर बल्लेबाज का बल्ला जमकर गरजा था। ऐसे में न्यूजीलैंड के खिलाफ इन दोनों खिलाड़ियों में से किसी एक खिलाड़ी को मौका मिलना तय है।

Ishan Kishan की हो सकती है वापसी

ईशान किशन इस समय फॉर्म में है। पिछले एक साल से वह लगातार घरेलु क्रिकेट में बल्ले से रन बना रहे हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ ध्रुव जुरेल (Dhruv Jurel) की जगह ईशान किशन को ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के बाद बतौर विकेटकीपर टीम में शामिल किया जा सकता है। जुरेल बांग्लादेश के खिलाफ टीम का हिस्सा थे लेकिन उन्हें प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिली थी।

पेस अटैक में होगा बड़ा बदलाव

टीम इंडिया न्यूजीलैंड के खिलाफ तेज गेंदबाजी अटैक में बड़े बदलाव कर सकती है। मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) को कीवी टीम के खिलाफ रेस्ट दिया जा सकता है। उनकी जगह टीम में मोहम्मद शमी (Mohammad Shami) की वापसी हो सकती है। शमी चोट के बाद वापसी करने जा रहे हैं। जबकि यश दयाल की जगह टीम में मुकेश कुमार को भी शामिल किया जा सकता है। इसके अलावा सेलेक्टर्स इस सीरीज से बांग्लादेश के खिलाफ शानदार गेंदबाजी करने वाले आकाश दीप को भी आराम दे सकती है। उनकी जगह तेज गेंदबाज अर्शदीप को डेब्यू करने का मौका मिल सकता है।

न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए Team India का संभावित स्क्वाड

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, सरफराज खान, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मुकेश कुमार,अर्शदीप, ऋतुराज गायकवाड़/अभिमन्यु ईश्वरन।

यह भी पढ़ेंः IND vs AUS: कंगारुओं की नाक में दम कर देगा ये भारतीय बल्लेहबाज, घरेलू क्रिकेट में तोड़ चुका है कई बड़े रिकॉर्ड

Tagged:

IND vs NZ team india Rohit Sharma
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.