IND vs NZ 2021: ये हैं वो 3 खिलाड़ी, जो भारत-न्यूजीलैंड सीरीज में जीत सकते हैं प्लेयर ऑफ़ द सीरीज

author-image
Amit Choudhary
New Update
Team India vs New Zealand

IND vs NZ 2021: भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे 3 टी20 मैचो की सीरीज के पहले 2 मुकाबलें में भारतीय टीम ने सीरीज पर अपना कब्ज़ा कर लिया है. अभी तक के खेले मुकाबलों में भारतीय टीम ने सभी क्षेत्रों में शानदार प्रदर्शन किया है. पहले मैच में जहाँ सूर्यकुमार यादव (Surya kumar Yadav) ने बल्लेबाजी में शानदार पारी खेलकर प्लेयर ऑफ़ द मैच का खिताब अपने नाम किया था तो वही दुसरे मुकाबलें में भारतीय टीम के लिए अपना पहला मैच खेल रहे हर्शल पटेल (Harshal Patel) अपनी शानदार गेंदबाजी के दम पर प्लेयर ऑफ़ द मैच बने थे.

अब IND vs NZ सीरीज का तीसरा और आखिरी टी20 मुकाबला 21 नवम्बर को कोलकाता के इडेन गार्डन (Eden Garden) मैदान में खेला जाएगा. हालाँकि भारतीय टीम के सीरीज जीतने के बाद इस मैच में अब बस ओपचारिकता ही बाकी रह गयी है. लेकिन भारतीय टीम इस मुकाबलें को जीतकर क्लीन स्वीप करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी. आज इस आर्टिकल में हम आपको उन 3 खिलाडियों के बारे में बताएँगे, आखिरी मुकाबलें के बाद प्लेयर ऑफ़ द सीरीज चुना जा सकता है.

ये हैं वो 3 खिलाड़ी जो IND vs NZ टी20 सीरीज में बन सकते है प्लेयर ऑफ़ द सीरीज

1. रोहित शर्मा 

IND vs NZ

टी20 क्रिकेट में भारतीय टीम का नियमित कप्तान बनने के बाद रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने अपने पहले ही सीरीज (IND vs NZ) में भारतीय टीम को सीरीज में 2-0 की अजय बढ़त दिला दी है. अब कोलकाता के एतिहासिक इडेन गार्डन मैदान में खेले जाने वाले आखिरी मुकाबलें को जीतकर हिटमैन न्यूजीलैंड का सूपड़ा साफ़ करने के इरादे से उतरेंगे. इस पुरे सीरीज में भारतीय टीम ने बल्लेबाजी में अपनी टीम को आगे से लीड किया है.

जयपुर में खेले गए पहले मुकाबलें में जहाँ रोहित ने 36 गेंदों पर 48 रनों की शानदार पारी खेली थी. पहले मुकाबलें में 2 रन अर्धशतक से चुक जाने के बाद हिटमैन ने दुसरे मुकाबलें में इस कसर को पूरा करते हुए 55 रनों की शानदार पारी खेली.

भारतीय कप्तान ने अभी तक 2 मुकाबलों में कुल 104 रन बना चुके है. और वो सीरीज में अभी तक सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज है. ऐसे में रोहित प्लेयर ऑफ़ द सीरीज अवार्ड के सबसे प्रबल दावेदार है.

2. रविचंद्रन आश्विन

IND vs NZ

साल 2017 से 2021 के बीच लगातार 4 सालों तक लिमिटेड ओवर क्रिकेट से दूर रहने के बाद भारत के तल्कालीन दिग्गज ऑफ स्पिनर रविचंद्रन आश्विन (Ravichandran Ashwin) ने अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर टी20 वर्ल्डकप की टीम में अपनी जगह बनायी. इस मेगा इवेंट में भारतीय टीम का प्रदर्शन जरुर निराशाजनक रहा. लेकिन आश्विन ने अपनी शानदार गेंदबाजी से सभी को प्रभावित किया.

न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के साथ खेले जा रहे घरेलु टी20 सीरीज में भी दिग्गज ऑफ स्पिनर ने अपने फॉर्म को जारी रखते हुए काफी प्रभावशाली प्रदर्शन किया है. आश्विन ने अभी तक खेले 2 मुकाबलें में कुल 3 विकेट हासिल किये है. इकॉनमी लगभग 6 के आसपास रहा है. ऐसे में 21 नवम्बर को होने वाले मुकाबलें में वो अपने इस शानदार प्रदर्शन को जारी रखते है तो उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज के खिताब पर कब्ज़ा करने से कोई नहीं रोक सकता.

3. भुवनेश्वर कुमार

IND vs NZ

भारतीय तेज गेंदबाजी इकाई के सबसे अनुभवी गेंदबाजों में से एक, स्विंग के बादशाह भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) का प्रदर्शन टी20 वर्ल्डकप 2021 में काफी निराशाजनक रहा. जिसके बाद उन्हें काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था. न्यूजीलैंड के साथ सीरीज (IND vs NZ) में भुवी ने अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर अपने आलोचकों को करार जवाब दिया है. दायें हाथ के इस गेंदबाज ने इस सीरीज के 2 मुकाबलों में अभी तक कुल 3 विकेट चटका चुके है.

21 नवम्बर को होने वाले सीरीज के आखिरी मुकाबलें में भुवि से टीम को एक बार फिर से ऐसी ही ख़ास प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी. ऐसे में आखिरी मैच में अगर भुवनेश्वर अपनी फॉर्म को जारी रख पाते है तो भारतीय टीम को सीरीज में क्लीन स्वीप की जीत दिलाने के अलावा प्लेयर ऑफ़ द सीरीज के खिताब पर भी कब्ज़ा कर सकते है.

Rohit Sharma bhuvneshwar kumar Ravichandran Ashwin surya kumar yadav harshal patel IND vs NZ 2021