IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला शुक्रवार को वेलिंग्टन में खेला जाएगा. इस मुकाबले में कप्तान के रूप में केन विलियमसन और हार्दिक पांड्या आमने-सामने होंगे. ऐसे में दोनों ही टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है. जबकि टी20 विश्व कप में भारत की ओपनिंग जोड़ी खराब शुरूआत के लिए काफी चर्चाओं में रही थी. वहीं इस मैच से पहले जान लेते हैं कि दोनों टीमों की तरफ से कौन से बल्लेबाज पारी का आगाज करते हुए नजर आ सकते हैं?
IND vs NZ: ईशान किशन के साथ इस खिलाड़ी को मिल सकती है ओपनिंग
भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच खेले जाने वाले टी20 सीरीज का पहले मुकाबले में बांए हाथ के सलामी बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) और शुभमन गिल (Shubhman Gill) को पारी की शुरूआत करते हुए देखा जा सकता है. दोनों ही बल्लेबाज धुआंधार बल्लेबाजी करने के लिए जाने जाते हैं. अगर यह दोनों खिलाड़ी एक बार पिच पर टिक गए तो न्यूजीलैंड के गेंदबाजों को विकेट लेने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ सकती है.
ईशान किशन की खास बात यह कि टी20 प्रारूप में उन्हें आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए देखा जाता है. बता दें कि ईशान किशन तेजी से रन बनाने की काबिलियत रखते हैं. उनका भारत के लिए खेलते हुए स्ट्राइक रेट 131.15 का है. उन्होंने 19 मैचों में 30 औसत से 543 रन बनाए हैं. वहीं शुभमन गिल भी बल्ले के साथ अच्छी लय में नजर आ रहे हैं. क्योंकि उन्होंने जिम्बाव्बे के खिलाफ शतक लगाया था. जिसका फायदा उन्हें यहां मिल सकता है.
फिन एलन और डेविड कॉन्वे
भारत के खिलाफ इस मुकाबले में न्यूजीलैंड की तरफ से फिन एलन और डेविड कॉन्वे (Finn Allen and Devon Conway) को ओपनिंग करते हुए देखा जा सकता है. दोनों खिलाड़ी न्यूजीलैंड के दल में शामिल हैं. अगर केन विलियमसन के द्वारा इन दोनों खिलाड़ियों प्लेइंग-11 में शामिल किया जाता है तो इन दोनों खिलाड़ियों का पारी का आगाज करना स्वाभाविक है.
क्योंकि इससे पहले ऑस्ट्रेलिया में खेले गए टी20 विश्व कप की फिन एलन और डेविड कॉन्वे की जोड़ी ने ताबड़तोड़ को ही इस भूमिका को निभाते हुए देखा गया था. इस वजह से न्यूजीलैंड सेमीफाइनल तक का सफर तय कर सकी. हालांकि भारतीय गेंदबाजों को इन दोनों खिलाड़ियों को जल्द से जल्द आउट करने के बारे में सोचना होगा, नहीं तो यह भारतीय टीम टीम के लिए बड़ा खतरा साबित हो सकते हैं.