IND vs NZ: पहला टेस्ट ड्रॉ होने के बाद क्या ओपनिंग जोड़ी में बदलाव करेगी भारतीय और न्यूजीलैंड टीम
Published - 03 Dec 2021, 03:52 AM

Table of Contents
भारत-न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच ड्रॉ हो चुके पहले कानपुर टेस्ट मैच के बाद दूसरा मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाना है. इसे लेकर दोनों टीमों के बीच तैयारी जारी है. पिछले मैच के 5वें दिन भारतीय गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया था. लेकिन, इस मुकाबले को ड्रॉ कराने में कीवी बल्लेबाज कामयाब रहे थेथ. भारत को जीत के लिए एक विकेट की जरूरत थी और इसमें गेंदबाज असफल रहे. दूसरे टेस्ट मैच में उम्मीद है कि टीम इंडिया जीत के साथ इस श्रृंखला का अंत करना चाहेगी. ऐसे में क्या होगी भारत-न्यूजीलैंड (IND vs NZ) की ओपनिंग जोड़ी आइए एक नजर डालते हैं इस आर्टिकल के जरिए....
IND vs NZ Opening Pair
Mayank Agrawal – Subhman Gill
IND vs NZ: न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ Team India की ओर से पारी की शुरुआत करने के लिए मयंक अग्रवाल और शुभमन गिल का उतरना लगभग तय है. इस सलामी जोड़ी ने पिछले टेस्ट मैच में भी भारतीय टीम को शुरूआत दी थी. कानपुर टेस्ट में दोनों अपनी पारी को बड़े स्कोर में तो नहीं बदल सकते थे. लेकिन इस बात की संभावना है कि दूसरे टेस्ट मैच में मिले मौका का फायदा ये दोनों बल्लेबाज उठाना चाहेंगे.
इन दोनों के ओपनिंग करने की दूसरी बड़ी वजह ये भी है कि इनके अलावा टीम के पास ज्यादा विकल्प भी मौजूद नहीं है. पहले टेस्ट में अग्रवाल ने दोनों पारियों में कुल मिलाकर 28 रन बनाए थे. जबकि गिल के बल्ले से पहले टेस्ट मैच में एक अर्धशतकीय पारी (52) निकली थी. पहले मैच में भले ही दोनों ज्यादा कामयाब नहीं हो सके थे लेकिन, विराट कोहली एक बार फिर भारत की ओर से न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के खिलाफ मुंबई टेस्ट में उन दोनों को मौका देना चाहेंगे.
Tom Latham - Will Young
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के अनुभवी सलामी बल्लेबाज टॉम लैथम इस समय बेहतरीन लय में हैं वहीं टीम के युवा बल्लेबाज विल यंग भी अपनी जबरदस्त फॉर्म में बल्लेबाजी कर रहे हैं. भारत-न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच खेले गए कानपुर टेस्ट मैच में ये दोनों ही बल्लेबाज शतक से कुछ रन दूर रह गए थे. इन दोनों बल्लेबाजों ने जिस तरह से ग्रीन पार्क की पिच पर बल्लेबाजी की थी वो कमाल की थी. दोनों अपनी टीम को बेहद शानदार शुरूआत दी थी.
इन दोनों का साथ ओपनिंग पेयर कमाल का रहा था. लैथम ने पहली पारी में 95 और दूसरी इनिंग में अर्धशतक (52) जड़ा था. वहीं विल यंग की बात करें तो उन्होंने पहली पारी में 89 रन बनाए थे और दूसरी पारी में 2 रन बनाए थे. इन दोनों ने जिस तरह की बल्लेबाजी में निरंतरता और प्रदर्शन दिखाा था उसे देखते हुए ये कह सकते हैं कि मैनेजमेंट और केन विलियमसन बिना किसी बदलाव के इन्हीं खिलाड़ियों से मुंबई टेस्ट में भी ओपनिंग कराना चाहेंगे.