IND vs NZ: भारत के खिलाफ ODI सीरीज के लिए न्यूज़ीलैंड टीम का ऐलान, केन विलियमसन की हुई छुट्टी, टीम इंडिया का दुश्मन बना कप्तान

Published - 19 Dec 2022, 06:32 AM

New zealand team vs India

नए साल की शुरुआत क्रिकेट फैंस के लिए काफी रोमांचक होने वाली है। जनवरी में फैंस को भारतीय टीम और न्यूज़ीलैंड (IND vs NZ) के बीच दिलचस्प मुकाबले देखने को मिलने वाले हैं। न्यूज़ीलैंड टीम इस दौरे के लिए भारत आएगी। इस दौरे का आगाज तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज के साथ 18 जनवरी को होगा। वहीं, इस सीरीज के लिए न्यूज़ीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने कीवी टीम का ऐलान कर दिया है। आइए जानते हैं कि किन खिलाड़ियों को टीम में जगह दी गई है और किस खिलाड़ी को टीम से बाहर का रास्ता दिखाया गया....

IND vs NZ: एकदिसवीय सीरीज के लिए न्यूज़ीलैंड टीम का हुआ ऐलान

IND vs NZ

न्यूज़ीलैंड टीम को भारत दौरे से पहले तीन वनडे मैचों, पांच मैचों की टी20 और दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए पाकिस्तान जाना है। कीवी टीम के पाकिस्तान दौरे की शुरुआत 26 दिसंबर को टेस्ट मैच खेलकर होगी, जबकि एकदिवसीय सीरीज का पहला मुकाबला 10 जनवरी को खेला जाएगा। ऐसे में न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने भारत के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए पाकिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज में शामिल कुछ खिलाड़ियों को रेस्ट दिया है।

वहीं, अगर भारत के खिलाफ कीवी टीम की बात करें तो कैंटरबरी के ऑलराउंडर हेनरी शिपले ने हाल ही में घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन कर भारत और पाकिस्तान के खिलाफ वनडे टीम में जगह हासिल कर ली है। इसके अलावा केन विलियमसन को भारत के खिलाफ आराम दिया गया है। उनकी गैरमौजूदगी में टीम की अगुवाई टॉम लिथम करेंगे, जिन्होंने हाल ही में भारत के खिलाफ वनडे सीरीज में धाकड़ प्रदर्शन कर अपनी टीम को सीरीज जिताने में अहम भूमिका निभाई थी।

भारत बनाम न्यूज़ीलैंड दौरे पर खेले जाएंगे वनडे और टी20 मैच

IND vs NZ
IND vs NZ

न्यूज़ीलैंड टीम भारत दौरे के लिए भारत के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज और तीन ही मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी। दौरे का आगाज 18 जनवरी को हैदराबाद में पहला वनडे मैचों खेलकर होगी, जबकि दूसरा और तीसरा मैच क्रमशः 21 को रायपुर और 24 को इंदौर में खेला जाना है। इसके अलावा पहला टी20 मैच 27 को रांची, दूसरा टी20 मैच 29 को लखनऊ और तीसरा टी20 मैच 1 फरवरी को अहमदाबाद में आयोजित किया गया है।

IND vs NZ: भारत के खिलाफ न्यूज़ीलैंड टीम

Daryl Mitchell of New Zealand celebrates the wicket of Deepak Chahar during game three of the One Day International series between New Zealand and...

टॉम लैथम (कप्तान ), फिन एलन, माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉनवे, जैकब डफी, लॉकी फर्ग्यूसन, मैट हेनरी , एडम मिल्ने, डेरिल मिशेल, हेनरी निकोल्स, ग्लेन फिलिप्स, मिशेल सेंटनर, हेनरी शिपली, ईश सोढ़ी।

Tagged:

IND vs NZ team india kane williamson New Zealand cricket team
Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर