ना विलियमसन, ना साउदी, फिर भी टीम इंडिया को मात देने के दम रखती है न्यूज़ीलैंड, पहले ODI में ऐसी हो सकती है प्लेइंग-XI

author-image
Mohit Kumar
New Update
IND vs NZ - Newzealand Predicted Playing XI

IND vs NZ: भारत और न्यूज़ीलैंड (IND vs NZ) के बीच कल यानि 18 जनवरी से 3 मैचों की वनडे सीरीज की शुरुआत होने जा रही है। श्रीलंका का सूपड़ा साफ करने के बाद टीम इंडिया का आत्मविश्वास चरम पर है, तो वहीं न्यूज़ीलैंड भी पाकिस्तान को उन्हीं के घर में पछाड़ कर आया है। ऐसे में अब वर्ल्ड कप 2023 की तैयारी के लिहाज से भी आगामी सीरीज में दोनों टीमें बेहतरीन प्रदर्शन करना चाहेगी। गौरतलब है कि इस बार कीवी टीम बिना केन विलियमसन और टिम साउदी के भारत आई है, ऐसे देखना दिलचस्प होगा कि मेहमान टीम किस प्लेइंग एलेवन के साथ मैदान में उतर सकती है।

डेवोन कॉनवे और फिन एलन कर सकते हैं पारी की शुरुआत

Allen, Conway Black Caps batting blitz beats Pakistan - NZ Sports Wire

पहले वनडे मुकाबले में डेवोन कॉनवे और फिन एलन की जोड़ी का पारी की शुरुआत करना लगभग तय माना जा सकता है। साल 2022 से इस जोड़ी ने इंटरनेशनल क्रिकेट में धमाल मचाया हुआ है। न्यूज़ीलैंड के लिए सीमित प्रारूप में बाएं और दायें हाथ के यह दोनों ही बल्लेबाज पावरप्ले के भीतर ही विपक्षी टीम की धज्जियां उड़ाने के लिए काफी है।

फिन एलन ने बीते कुछ दिनों से वनडे मुकाबलों में कोई बड़ी पारी नहीं खेली है, लेकिन कॉनवे पाकिस्तान के खिलाफ शतक जड़कर आ रहे हैं। ऐसे में एलन अपने रनों की भूख भारत के गेंदबाजों से मिटा सकते हैं तो कॉनवे एक और बड़ी पारी खेलने को देख सकते हैं।

केन विलियमसन की जगह ले सकता है यह खिलाड़ी

India vs New Zealand 2021: Mark Chapman Becomes First Cricketer to Score 50s for Two Countries in T20Is

भारत के खिलाफ वनडे सीरीज में न्यूज़ीलैंड (IND vs NZ) के सामने सबसे बड़ी चुनौती केन विलियमसन के रिक्त स्थान को भरना रहेगा। पूर्व कप्तान ने भारत दौरे से आराम लिया है, साथ ही मिडल ऑर्डर में उनकी कमी भी मेहमानों को खल सकती है। हालांकि उनकी जगह लेने के लिए टीम में युवा मार्क चैपमैन को मौका दिया गया है।

जो की हाल ही में बेहतरीन फॉर्म से गुजर रहे हैं। बाएं हाथ के इस खिलाड़ी ने अबतक इंटरनेशनल स्तर पर 7 वनडे मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 52 की औसत के साथ 262 रन बनाए हैं। मिडल ऑर्डर में उनका साथ निभाने के लिए कप्तान कप्तान टॉम लेथम नजर आ सकते हैं। इसके अलावा विस्फोटक बल्लेबाज ग्लेन फिलिप्स और डेरल मिचेल कीवी बल्लेबाजी को मजबूती प्रदान कर सकते हैं।

गेंदबाजी क्रम में इस खिलाड़ी को मिल सकता है मौका

New Zealand beat Pakistan in first T20 international as debutant Jacob Duffy takes four wickets | Cricket News | Sky Sports

अंत में न्यूज़ीलैंड के गेंदबाजी क्रम की बात करें तो विश्व के सबसे बेहतरीन स्पिन गेंदबाजों में शुमार ईश सोढ़ी और मिचेल सेंटनर भारतीय सरजमीं पर मेहमानों के सबसे बड़े हथियार साबित हो सकते हैं। वहीं तेज गेंदबाजी के विकल्प के रूप में हेनरी शिपली, लॉकी फर्ग्यूसन और जैकब डफ़ी नजर आ सकते हैं। एक अतिरिक्त गेंदबाजी विकल्प के रूप में डेरल मिचेल भी न्यूज़ीलैंड की ताकत बढ़ा सकते हैं।

IND vs NZ: पहले वनडे में न्यूज़ीलैंड की संभावित प्लेइंग-XI

न्यूज़ीलैंड: डेवोन कॉनवे (विकेटकीपर), फिन एलेन, मार्क चैपमैन, टॉम लैथम (कप्तान), ग्लेन फिलिप्स, डेरिल मिशेल, हेनरी शिपली, मिशेल सेंटनर, ईश सोढ़ी, लॉकी फर्ग्यूसन, जैकब डफ़ी।

यह भी पढ़ें - IND vs NZ: न्यूजीलैंड को रौंदकर शुरूआत करना चाहेंगे रोहित शर्मा, जानिए पहले ODI मैच से जुड़ी हर छोटी-बड़ी जानकारी

team india IND vs NZ New Zealand cricket team IND vs NZ 2023