न्यूजीलैंड की प्लेइंग-XI में इन 5 खूंखार प्लेयर्स की एंंट्री पक्की, कभी भी पलट सकते हैं मैच का तख्ता, रोहित शर्मा को रहना होगा चौकन्ना

author-image
Rubin Ahmad
New Update
IND vs NZ: न्यूजीलैंड की प्लेइंग-XI में इन 5 खूंखार प्लेयर्स की एंंट्री पक्की, कभी भी पलट सकते हैं मैच का तख्ता, रोहित शर्मा को रहना होगा चौकन्ना

IND vs NZ: धर्मशाला में रविवार विश्व कप 2023 की दो टॉप टीम भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) का आमना -सामना होगा. यह मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए मैच से कम रोमांचित नहीं रहने वाला है. क्योंकि दोनों ही टीमों कमाल का प्रदर्शन करते हुए अपने चारों मुकाबले जीते हैं. ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि कौन-सी टीम किस टीम का विजयी रथ रोकने के सफल हो पाती है?

भारत और न्यूजीलैंड के बीच कुल 9 मैच खेले गए हैं, जिसमें न्यूजीलैंड ने 5 और भारत ने 3 मैच जीते हैं. वहीं, 1 मैच बेनतीजा रहा. जबकि साल 2003 के बाद भारत ने विश्व कप में न्यूजीलैंड को एक शिकस्त नहीं दी है. ऐसे में क्या रोहित यह बड़ा करिश्मा करने में सफल होंगे? आइए इस मैच से पहले जान लेते हैं कि भारत के खिलाफ न्यूजीलैंड की संभावित प्लेइं-XI कैसी हो सकती है?

IND vs NZ: टॉम लॉथम संभालेंगे टीम की कमान

Tom Latham

न्यूजीलैंड के नियमित कप्तान केन विलियमसन विश्व कप में चोटिल हो गए थे. उनकी गैर-मौजूदगी में टॉम लॉथम टीम की कमान संभाल रहे हैं. उन्होंने केन की अनुपस्तिथि में कमाल की कैंप्टेंसी की है. भारत के खिलाफ खेले जाने वाले मैच में भी टॉम लॉथम को कप्तानी करते हुए देखा जा सकता है.

लॉथम ने अपनी कप्तानी से काफी प्रभावित किया है. उन्होंने गेंदबाजी नें बॉलरों का अच्छा न्यूट्रलाइजेशन किया. उनके नेतत्व में कीवी टीम को विश्व कप में 3 मैचों में जीत मिली हैं. ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि वह भारत के खिलाफ किस प्लानिंग के साथ मैदान पर उतरते हैं.

इन 5 खिलाड़ियों से भारत को रहना होगा सावधान

publive-image

विश्व कप 2023 में न्यूजीलैंड की टीम ने विपक्षी टीमों पर चढ़कर बल्लेबाजी की है. इस टीम के सभी बैटर्स अच्छे फॉर्मे में नजर आ रहे हैं. जिसकी वजह से विरोधी टीम को इस टीम को शिकस्त में मुश्किलों का सामना करना पड़ा है. क्या रोहित शर्मा अपने चक्रव्यूह में कीवी बल्लेबाजों को फंसा पाएंगे. रोहित को विश्व कप में देखा गया हैं कि उनके पास काफी प्लान होते हैं. जिसकी वजह सामने वाली टीम उनकी चाल में फंस जाती है.

हम जिन 4 खिलाड़ियों के बारे में बता रहे हैं. उन खिलाड़ियों के दम पर ही न्यूजीलैंड ने मैच में फतह हासिल की है. युवा ऑलराउंडर रचिन रवींद्र  अच्छी फॉर्म में हैं. उन्होंने इंग्लैड के खिलाफ कमाल की शतकीय पारी खेली, साथ ही 2 विकेट झटके थे. डेवोन कॉनवे के बल्ले से लगातार रन निकल रहे हैं. सबसे अधिक रन बनाने के मामले  कॉनवे चौथे पायदान पर है. जिन्होंने 4 मैचों में 359 कन बनाए हैं,

जबकि भारतीय पिचों पर मिचेल सैंटनर की फिरकी का जादू देखनेको मिला है. जिन्होंनेनीदरलैंड के खिलाफअपना कमाल दिखाया और पंजा खोल दिया और बल्लेबाजी से भी योगदान दें रहे हैं. इनके अलावा मैट हेनरी ने अभी घातक गेंदबाजी की है. उन्होंने 5 मैचों में 9 विकेट चटकाए हैं. और लॉकी फर्ग्यूसन से भारतीय बल्लेबाजों को सावधान रहना होगा. वह अपनी रफ्तार से टीम इंडिया के टॉप ऑर्डर को फंसा सकते हैं.

 इन दो दिग्गज खिलाड़ियों का बाहर होना तय?

Tim Southee Tim Southee

न्यूजीलैंड के सबसे अनुवभी गेंदबाज टीम साउथी स्क्वाड का हिस्सा है. लेकिन वह अभी एक भी मैच नहीं खेल पाए हैं. क्योंकि वह आईपीएल में इंजर्ड हो गए थे. वह अभी पूरी तरह से फीट नहीं हो सके हैं. जिसका भारत के खिलाफ खेलना मुश्किल नजर आ रहा है. वहीं कप्तान केन विलियमसन के खेलने पर संशय बरकरार है. उन्होंने भारत के खिलाफ कई बड़ी पारियां खेली है, अगर वह इस मैच में नहीं खेलते हैं टीम इंडिया राहत की सांस लेगी.

न्यूजीलैंड की संभावित प्लेइंग-XI : डेवोन कॉन्वे, विल यंग, रचिन रवींद्र, डेरिल मिचेल, टॉम लाथम (कप्तान/विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, मिचेल सैंटनर, मैट हेनरी, लॉकी फर्ग्यूसन, ट्रेंट बोल्ट.

यह भी पढ़े: ना सचिन, ना रोहित, इस खिलाड़ी को अपना क्रिकेट ‘आइडल’ मानते हैं शुभमन गिल, किया चौंकाने वाले नाम का खुलासा  

World Cup 2023 IND vs NZ 2023