IND vs NZ: टॉम लेथम की अगुवाई वाली न्यूज़ीलैंड क्रिकेट टीम इस समय भारत दौरे पर मौजूद है। 17 जनवरी को दोनों टीमों के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला खेला गया था। जिसमें 350 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए मेहमान टीम को माइकल ब्रेसवेल ने अविश्वसनीय बल्लेबाजी करते हुए आखिरी ओवर तक मुकाबला जारी रखा था। अब दूसरा वनडे कल यानि 21 जनवरी को खेला जाना है, सीरीज में बने रहने के लिए न्यूज़ीलैंड को मैच जीतना बेहद जरूरी है। ऐसे में टीम प्रबंधन प्लेइंग एलेवन में बड़ा बदलाव भी कर सकते हैं।
डेवोन कॉनवे और फिन एलन हो सकते हैं सलामी जोड़ीदार
दूसरे वनडे मुकाबले में डेवोन कॉनवे और फिन एलन की जोड़ी का पारी की शुरुआत करना लगभग तय माना जा सकता है। साल 2022 से इस जोड़ी ने इंटरनेशनल क्रिकेट में धमाल मचाया हुआ है। न्यूज़ीलैंड के लिए सीमित प्रारूप में बाएं और दायें हाथ के यह दोनों ही बल्लेबाज पावरप्ले के भीतर ही विपक्षी टीम की धज्जियां उड़ाने के लिए काफी है।
फिन एलन ने पहल वनडे में 40 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली थी, हालांकि कॉनवे सिर्फ 10 रन बनाकर आउट हो गए थे। लेकिन कॉनवे पाकिस्तान के खिलाफ शतक जड़कर आ रहे हैं। ऐसे में एलन अपने रनों की भूख भारत के गेंदबाजों से मिटा सकते हैं तो कॉनवे एक और बड़ी पारी खेलने को देख सकते हैं।
मिडल ऑर्डर को यह खिलाड़ी दे सकते हैं मजबूती
भारत के खिलाफ वनडे सीरीज में न्यूज़ीलैंड (IND vs NZ) के सामने सबसे बड़ी चुनौती केन विलियमसन के रिक्त स्थान को भरने की रही है। पहले वनडे में हेनरी निकल्स नंबर-3 पर बल्लेबाजी करने के लिए आए थे। वह कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए थे। लेकिन इसके बावजूद उन्हें दूसरे वनडे में भी संभवतः मौका मिल सकता है।
इसके अलावा मिडल ऑर्डर में हरफनमौला खिलाड़ी डेरल मिचेल और कप्तान टॉम लेथम का खेलना लगभग तय माना जा सकता है। अंत में फिनिशर के रूप में ग्लेन फिलिप्स और माईकल ब्रेसवेल की जोड़ी नजर आ सकती है, ब्रेसवेल के द्वारा करिश्माई पारी का हर कोई गवाह बना ही है। इसके अलावा मिचेल सेंटनर भी बल्ले से कोहराम मचाने का दम रखते हैं।
ईश सोढ़ी की हो सकती है गेंदबाजी क्रम में वापसी
अंत में बात की जाए न्यूज़ीलैंड के गेंदबाजी क्रम का तो पहले मुकाबले में अनुभवहीनता के चलते भारतीय बल्लेबाज पूरी तरह से कीवी गेंदबाजों पर हावी होते हुए नजर आए थे। हेनरी शिपली, लॉकी फ़रग्यूसन और ब्लेयर टिकनर की जमकर कुटाई हुई थी। हालांकि स्पिन गेंदबाज मिचेल सेंटनर, माइकल ब्रेसवेल को पिच से मदद मिलने के कारण वह किफायती रहे थे। ऐसे में कप्तान टॉम लेथम एक तेज गेंदबाज को कम करके ईश सोढ़ी को टीम में जगह देने पर विचार कर सकते हैं।
IND vs NZ दूसरे वनडे मुकाबले के लिए न्यूज़ीलैंड की संभावित प्लेइंग-XI
न्यूज़ीलैंड: डेवोन कॉनवे (विकेटकीपर), फिन एलेन, मार्क चैपमैन, टॉम लैथम (कप्तान), ग्लेन फिलिप्स, डेरिल मिशेल, माइकल ब्रेसवेल, हेनरी शिपली, मिशेल सेंटनर, ईश सोढ़ी, लॉकी फर्ग्यूसन।
यह भी पढ़ें - IND vs NZ सीरीज का बदलेगा शेड्यूल? कांग्रेस नेता की जिद्द पर मचा हंगामा, हाई कोर्ट ने भी सुनाया फ़ैसला