IND vs NZ: दूसरे ODI में न्यूज़ीलैंड की टीम में होगी मैच विनर की एंट्री! सीरीज बचाने के लिए टॉम लेथम खेलेंगे बड़ा दांव

author-image
Mohit Kumar
New Update
IND vs NZ - New Zealand Predicted Squad for 2nd ODI 2023

IND vs NZ: टॉम लेथम की अगुवाई वाली न्यूज़ीलैंड क्रिकेट टीम इस समय भारत दौरे पर मौजूद है। 17 जनवरी को दोनों टीमों के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला खेला गया था। जिसमें 350 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए मेहमान टीम को माइकल ब्रेसवेल ने अविश्वसनीय बल्लेबाजी करते हुए आखिरी ओवर तक मुकाबला जारी रखा था। अब दूसरा वनडे कल यानि 21 जनवरी को खेला जाना है, सीरीज में बने रहने के लिए न्यूज़ीलैंड को मैच जीतना बेहद जरूरी है। ऐसे में टीम प्रबंधन प्लेइंग एलेवन में बड़ा बदलाव भी कर सकते हैं।

डेवोन कॉनवे और फिन एलन हो सकते हैं सलामी जोड़ीदार

Finn Allen and Devon Conway bump fists in the middle | ESPNcricinfo.com

दूसरे वनडे मुकाबले में डेवोन कॉनवे और फिन एलन की जोड़ी का पारी की शुरुआत करना लगभग तय माना जा सकता है। साल 2022 से इस जोड़ी ने इंटरनेशनल क्रिकेट में धमाल मचाया हुआ है। न्यूज़ीलैंड के लिए सीमित प्रारूप में बाएं और दायें हाथ के यह दोनों ही बल्लेबाज पावरप्ले के भीतर ही विपक्षी टीम की धज्जियां उड़ाने के लिए काफी है।

फिन एलन ने पहल वनडे में 40 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली थी, हालांकि कॉनवे सिर्फ 10 रन बनाकर आउट हो गए थे। लेकिन कॉनवे पाकिस्तान के खिलाफ शतक जड़कर आ रहे हैं। ऐसे में एलन अपने रनों की भूख भारत के गेंदबाजों से मिटा सकते हैं तो कॉनवे एक और बड़ी पारी खेलने को देख सकते हैं।

मिडल ऑर्डर को यह खिलाड़ी दे सकते हैं मजबूती

भारत के खिलाफ वनडे सीरीज में न्यूज़ीलैंड (IND vs NZ) के सामने सबसे बड़ी चुनौती केन विलियमसन के रिक्त स्थान को भरने की रही है। पहले वनडे में हेनरी निकल्स नंबर-3 पर बल्लेबाजी करने के लिए आए थे। वह कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए थे। लेकिन इसके बावजूद उन्हें दूसरे वनडे में भी संभवतः मौका मिल सकता है।

इसके अलावा मिडल ऑर्डर में हरफनमौला खिलाड़ी डेरल मिचेल और कप्तान टॉम लेथम का खेलना लगभग तय माना जा सकता है। अंत में फिनिशर के रूप में ग्लेन फिलिप्स और माईकल ब्रेसवेल की जोड़ी नजर आ सकती है, ब्रेसवेल के द्वारा करिश्माई पारी का हर कोई गवाह बना ही है। इसके अलावा मिचेल सेंटनर भी बल्ले से कोहराम मचाने का दम रखते हैं।

ईश सोढ़ी की हो सकती है गेंदबाजी क्रम में वापसी

IPL 2021 - Rajasthan Royals sign Ish Sodhi as team liaison officer

अंत में बात की जाए न्यूज़ीलैंड के गेंदबाजी क्रम का तो पहले मुकाबले में अनुभवहीनता के चलते भारतीय बल्लेबाज पूरी तरह से कीवी गेंदबाजों पर हावी होते हुए नजर आए थे। हेनरी शिपली, लॉकी फ़रग्यूसन और ब्लेयर टिकनर की जमकर कुटाई हुई थी। हालांकि स्पिन गेंदबाज मिचेल सेंटनर, माइकल ब्रेसवेल को पिच से मदद मिलने के कारण वह किफायती रहे थे। ऐसे में कप्तान टॉम लेथम एक तेज गेंदबाज को कम करके ईश सोढ़ी को टीम में जगह देने पर विचार कर सकते हैं।

IND vs NZ दूसरे वनडे मुकाबले के लिए न्यूज़ीलैंड की संभावित प्लेइंग-XI

न्यूज़ीलैंड: डेवोन कॉनवे (विकेटकीपर), फिन एलेन, मार्क चैपमैन, टॉम लैथम (कप्तान), ग्लेन फिलिप्स, डेरिल मिशेल, माइकल ब्रेसवेल, हेनरी शिपली, मिशेल सेंटनर, ईश सोढ़ी, लॉकी फर्ग्यूसन।

यह भी पढ़ेंIND vs NZ सीरीज का बदलेगा शेड्यूल? कांग्रेस नेता की जिद्द पर मचा हंगामा, हाई कोर्ट ने भी सुनाया फ़ैसला

Watch: India's Predicted XI For 2nd ODI vs New Zealand

IND vs NZ IND vs NZ 2023 IND vs NZ ODI