केन विलियमसन होंगे बाहर, तो इस मैच विनर की होगी वापसी, भारत के खिलाफ ऐसी होगी न्यूज़ीलैंड की प्लेइंग-XI

Published - 21 Oct 2023, 09:21 AM

IND vs NZ: केन विलियमसन होंगे बाहर, तो इस मैच विनर की होगी वापसी, भारत के खिलाफ ऐसी होगी न्यूज़ीलैंड...

IND vs NZ: आईसीसी विश्व कप में भारत और न्यूजीलैंड ने लगातार चार मैच जीते हैं। न्यूजीलैंड की टीम विश्व कप अंक तालिका में शीर्ष स्थान पर है। भारतीय क्रिकेट टीम दूसरे स्थान पर है. ये दोनों टीमें 22 अक्टूबर को आमने-सामने होंगी. इसलिए क्रिकेट फैंस की नजर इस बात पर है कि लगातार पांचवां मैच कौन जीतेगा.

ऐसा इसलिए क्योंकि इस जीत के साथ ही जो भी टीम जीतेगी उसकी सेमीफाइनल (WC Semi-final) में जगह भी लगभग पक्की हो जाएगी. ऐसे में दोनों टीमें इस मैच को जरूर जीतना चाहेंगी. ऐसे में भारत के खिलाफ न्यूजीलैंड की प्लेइंग 11 क्या हो सकती है? आइए हम आपको बताते हैं..

IND vs NZ मैच में विलियमसन के खेलने की संभावना कम

Kane Williamson
Kane Williamson

भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच विश्व कप 2023 का 21वां मैच धर्मशाला में खेला जाएगा . अगर इस मैच में कीवी टीम के खेलने की बात करें तो एक बार फिर टीम के नियमित कप्तान केन विलियमसन खेलते हुए नजर नहीं आएंगे. मालूम हो कि बांग्लादेश के खिलाफ उनके अंगूठे में फ्रैक्चर हो गया था. इसके बाद वह अफगानिस्तान के खिलाफ नहीं खेले. पूरी संभावना है कि वह भारत के खिलाफ मैच में भी उपलब्ध नहीं रहेंगे. उनकी गैरमौजूदगी में टॉम लैथम न्यूजीलैंड की कप्तानी करते नजर आएंगे.

रचिन रवींद्र खेलते दिखेंगे

Rachin Ravindra

केन विलियमसन की जगह रचिन रवींद्र भारत के खिलाफ IND vs NZ बल्लेबाजी करते नजर आएंगे. मालूम हो कि रचिन ने टूर्नामेंट में अब तक बेहतरीन प्रदर्शन दिखाया है. इसके अलावा अगर गेंदबाजी की बात करें तो टीम साउथी भी इस मैच में नजर नहीं आएंगी. ऐसे में तेज गेंदबाजी की जिम्मेदारी ट्रेंट बोल्ट और मैट हेनरी के कंधों पर होगी. आपको बता दें कि भारत के खिलाफ इस मैच में न्यूजीलैंड की प्लेइंग 11 में बदलाव की कोई संभावना नहीं है.

वर्ल्ड कप में दोनों टीमों के रिकॉर्ड

इसके अलावा विश्व कप के इतिहास पर नजर डालें तो न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया IND vs NZ का प्रदर्शन ज्यादा संतोषजनक नहीं रहा है. भारत और न्यूजीलैंड के बीच अब तक 9 मैच खेले जा चुके हैं. इनमें से पांच मैच न्यूजीलैंड ने जीते हैं. इस तरह भारत सिर्फ तीन मैच ही जीत सका. एक मैच का नतीजा नहीं निकला. वर्ल्ड कप 2019 में दोनों टीमें आमने-सामने हुईं. इसमें न्यूजीलैंड ने जीत हासिल की.

IND vs NZ: भारत के खिलाफ न्यूजीलैंड की संभावित प्लेइंग इलेवन

डेवोन कॉनवे, विल यंग, रचिन रवींद्र, डेरिल मिशेल, टॉम लैथम (कप्तान, विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, जेम्स नीशम, मिशेल सेंटनर, मैट हेनरी और ट्रेंट बोल्ट।

ये भी पढ़ें: वर्ल्ड कप 2023 में हार्दिक पंड्या को रिप्लेस करेगा उनका ही भाई! क्रुणाल ने सिर्फ इतनी गेंदों में फिफ्टी जड़कर ठोकी दावेदारी

Tagged:

IND vs NZ team india New Zealand Team
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.