भारत और न्यूज़ीलैंड (IND vs NZ) के बीच 3 मैचों की रोमांचक T20I श्रृंखला का आखिरी और निर्णायक मुकाबला 31 जनवरी बुधवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. जो टीम यह मुकाबला अपने नाम करेगी वह इस सीरीज़ पर 2-1 से कब्ज़ा कर लेगी. ऐसे में दोनों टीमें इस निर्णायक मैच में अपनी पूरी जान झोंक देंगी. हालांकि इस बड़े मैच (IND vs NZ) से पहले फैंस समेत पूरी भारतीय टीम के लिए बुरी खबर सामने आई है. दरअसल, भारत का एक मैच विनर गेंदबाज़ इस अहम मुकाबले से पहले श्रृंखला से बाहर हो गया.
IND vs NZ: टीम इंडिया का यह स्टार खिलाड़ी हुआ बाहर
आपको बता दें कि घरेलू क्रिकेट में अपनी ज़बरदस्त गेंदबाज़ी से तहलका मचाने वाले मुकेश कुमार को श्रीलंका के खिलाफ खेली गई T20I सीरीज़ में पहली बार भारतीय टीम में शामिल किया गया था. हालांकि उसमें मुकेश को डेब्यू करने का मौका नहीं मिला.
इसके बाद उन्हें न्यूज़ीलैंड के खिलाफ चल रही मौजूदा T20I सीरीज़ में भी शामिल किया गया. लेकिन शुरुआती दोनों मुकाबलों में उन्हें कप्तान हार्दिक पंड्या और कोच राहुल द्रविड़ ने पूरी तरह से नज़रअंदाज़ किया. जिसके बाद अब तीसरे T20I से पहले मुकेश टीम इंडिया के दल से बाहर हो गए हैं.
IND vs NZ: इस बड़ी वजह के चलते हुए टीम से बाहर
दरअसल, अनुभवी तेज़ गेंदबाज़ मुकेश कुमार को तीसरे और निर्णायक T20I से पहले रणजी ट्रॉफी का क्वाटर फ़ाइनल खेलने के लिए टीम इंडिया से रिलीज़ कर दिया गया है. ऐसे में अब मुकेश कोलकाता में झारखंड और बंगाल के बीच चल रहे क्वाटर फ़ाइनल में मुकेश बंगाल का प्रतिनिधित्व करते हुए नज़र आ रहे हैं.
इसके अलावा बात करें मुकेश के करियर की तो, उन्होंने अब तक प्रथम श्रेणी में कुल 35 मुकाबले खेले हैं. जिसमें उन्होंने 134 विकेट झटके हैं. वहीं लिस्ट ए में कुमार ने 24 मुकाबलों में 26 विकेट अपने नाम किए हैं. जबकि खेले गए 23 T20I में मुकेश कुमार ने 7.20 की इकॉनमी से गेंदबाज़ी करते हुए 25 विकेट लिए हैं.