VIDEO: जिसे रोहित शर्मा ने समझा नालायक, वही बना सबसे बड़ा नायक, पहली गेंद पर ही तोड़ा न्यूजीलैंड का घमंड

author-image
Pankaj Kumar
New Update
IND vs NZ: जिसे रोहित शर्मा ने समझा नालायक, वही बना सबसे बड़ा नायक, पहली गेंद पर ही तोड़ा न्यूजीलैंड का घमंड

IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच धर्मशाला में खेले गए बेहद महत्वपूर्ण मुकाबले में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया था. भारतीय कप्तान का लक्ष्य यही था कि कीवी टीम को कम से कम स्कोर पर समेट कर बड़े अंतर से जीत हासिल की जाए. रोहित शर्मा की इस योजना को सही साबित करने में उस गेंदबाज ने बड़ी भूमिका निभाई जिसे कप्तान लंबे समय से नजरअंदाज करते आ रहे हैं.

पहली ही गेंद पर दिलाई विकेट

Mohammed Shami Mohammed Shami

विश्व कप के शुरुआती 4 मैचों में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) को मौका नहीं दिया था लेकिन न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के खिलाफ प्लेइंग XI में उन्हें मौका मिला. रोहित शमी को 9 वें ओवर में लेकर आए और इस गेंदबाज ने पहली ही गेंद पर सलामी बल्लेबाज विल यंग को बोल्ड कर दिया. यंग शमी की इन स्विंग को नहीं समझ पाए और गेंद उनकी बैट को छूते हुए विकेट में जा लगी.

जडेजा ने छोड़ा कैच

Ravindra Jadeja Ravindra Jadeja

मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) पहली गेंद पर विकेट दिलाने के बाद नहीं रुके और विकेट पर अटैक जारी रखा. शमी दूसरी विकेट लेने के करीब थे लेकिन उनकी गेंद पर रचिन रविंद्र का कैच प्वाइंट पर खड़े रवींद्र जडेजा से छूट गया. ये हैरान करने वाला था क्योंकि जडेजा से कैच छूटना एक अनहोनी के होने की घटना है. खैर, शमी को इस बार निराशा हाथ लगी थी.

शार्दुल की जगह टीम में

Shardul thakur Shardul Thakur

न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया (IND vs NZ) की प्लेइंग XI में मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) को शार्दुल ठाकुर की जगह मौका दिया गया है. शार्दुल बांग्लादेश के खिलाफ काफी महंगे रहे थे इसलिए उन्हें बाहर रखा गया. दूसरी बात ये भी है कि धर्मशाला के स्विंग कंडिशन में शमी भारत के किसी भी तेज गेंदबाज से ज्यादा प्रभावी होंगे. इसी भरोसे के साथ उन्हें प्लेइंग XI में उन्हें जगह दी गई.

ये भी पढ़ें- हार्दिक पंड्या की इंजरी पर राहुल द्रविड़ ने दिया बड़ा अपडेट, बताया किस मैच से करेंगे वापसी

Mohammed Shami IND vs NZ